मनी मैनेजमेंट के तरीके, money management tips in hindi
दोस्तो, क्या आप पैसे के बारे में आश्वस्त होना चाहते है। Money management kya hai? मनी मैनेजमेंट के तरीके के बारे में जानना चाहते है।क्या आप इतना पैसा चाहते है की आपकी सारी जरूरत बिना किसी परेशानी के आसानी से पूरी हो जाए? अगर इसका जवाब हां है तो ये पोस्ट खास आपके लिए ही है।
मनी मैनेजमेंट क्या है?
कोई भी व्यक्ति जितने भी पैसे कमाता है, उसे जरूरत के अनुसार खर्चा करता है, बचत करता है, इन्वेस्ट करता है, ये सारे कार्य वह पैसों के साथ करता है। लेकिन दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति की इस विषय को लेकर अपनी अपनी सोच होती है। वह अपने पैसों के साथ किस तरह का व्यवहार करता है। उसे ही money management कहते है। जिस तरह सरकार प्रति वर्ष अपना वार्षिक बजट पेश करती है। उसमे कहा कितने पैसे लगाने है। कौन सी नई योजनाएं बनी है। कहा पर टैक्स घटाया अथवा बढ़ाया गया है, ये सब एक तरह से सरकार का मनी मैनेजमेंट कहा जायेगा। इससे जुड़ी Financial planning in hindi फाइनेंशियल प्लानिंग इन हिंदी ये पोस्ट भी जरूर पढ़े।
मनी मैनेजमेंट में अपने पैसे को हमे इस तरह से उपयोग में लाना है, जिससे हमारे पास आनेवाले समय में आज से बेहतर financial growth हो। इसके लिए कई सारे पॉइंट्स पर हमे ध्यान देना होगा। ज्यादातर लोगों के पास अचानक से बहुत बड़े amount में पैसा आने पर लोग उसका गलत तरीके से उपयोग करते है। आनेवाले समय में हमारी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी? ये सब हमारे आज के मनी मैनेजमेंट के उपर आधारित होता है। इसके लिए ये जरूरी नहीं होता की आज हम कितना कमाते है या हमारे पास आज कितना amount है। आपने ऐसे लोगों को भी सुना होगा की जिन्होने करोड़पति से रोडपती बनने का सफर तय किया है। सही money management ना होने के कारण लोग करोड़पति से फिर से कंगाल हो जाते है। इसलिए ये subject अपने आप में बहुत important हो जाता है। भले ही ज्यादातर लोग मनी मैनेजमेंट का उपयोग ना करते होंगे, लेकिन विश्व की हर कंपनी, हर संस्था, और विश्व की हर गवर्नमेंट मनी मैनेजमेंट का उपयोग करके ही प्रगति करती है। जिस कंपनी का मनी मैनेजमेंट ठीक नहीं होता वह कंपनी अच्छा growth नहीं कर सकती। लोग ऐसी कंपनी में इन्वेस्ट करने से भी कतराते है। इसलिए प्रत्येक घर में इसका उपयोग जरूर किया जाना चाहिए।
Money management kyu jaruri hai?
पैसों को सही तरीके से मैनेज करना, और पैसों की सही ढंग से प्लानिंग करना, पारिवारिक खुशहाली, सुकून भरी जिंदगी की नींव होती है। money management के तरीके आपकी जिंदगी बदल सकते है। जिस तरह परिवार के लिए प्यार और देखभाल और आपसी समझ की जरूरत होती है उसी तरह हर परिवार के लिए पैसों का व्यवस्थापन जरूरी होता है। इसके बिना हम बेहतर जिंदगी की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हमारी जिंदगी में पैसों को लेकर लिए गए फैसले खुशहाल जीवन या तनावग्रस्त जीवन का कारक होते है। पैसे से जुड़े आपके फैसले सही होते है तो ये आपके पारिवारिक रिश्तों को और भी मजबूत बनाते है। इसलिए मनी मैनेजमेंट की बेहतर प्लानिंग परिवार के जीवन को सुकुन दिलाती है।
दुनिया में हर व्यक्ति या परिवार का रहना, खाना, उनका बिजनेस, उनकी सोच और निर्णय लेने की क्षमता, और पैसा खर्च करने के तरीके सब कुछ अलग अलग है। इसलिए जिन दो व्यक्तियों के पास एक समान नौकरी, एक समान दौलत होती है फिर भी कुछ ही सालों बाद उन दोनो को आर्थिक स्थिति में फर्क देखने को मिलता है। ये सिर्फ इसलिए होता है क्यों की उन दोनो की सोच, निर्णय लेने की क्षमता, और खर्चा करने के तरीके अलग है। यही पर मनी मैनेजमेंट की जरूरत होती है। हमारे पास पैसा है, लेकिन उन पैसों के साथ हम किस तरह का व्यवहार करते है, इस पर हमारा भविष्य निर्धारित होता है। आपने अपने आस पड़ोस में ऐसे कई लोग भी देखे होंगे, जिनकी आमदनी तो अच्छी है फिर भी कम आमदनी वालों की तुलना में उनकी स्थिति अच्छी नहीं है। क्यों की पैसों मैनेज करना उन्हे आता नहीं है। दुनिया में सिर्फ 5 या 10% लोग ही अच्छी तरह money management को जानते और उसे apply करते है।
जब हम समझ जाते है कि हमे पैसे के साथ कैसा व्यवहार करना है तो हमारी जिंदगी आसान हो जाती है। पैसों के हिसाब से हमारी जिंदगी नही चलनी चाहिए बल्कि हमारे हिसाब से पैसे काम करने चाहिए। लोगों की सोच पैसों को लेकर बिलकुल उल्टी होती है, इसीलिए उन्हें पैसे के लिए जिंदगी भर संघर्ष करना पड़ता है। पैसे की एक साइकोलॉजी होती है, पैसों का एक math होता है, उसे जिसने समझ लिया, उसके लिए पैसा कमाना और अमीर बनना आसान हो जाता है।
आप अपने काम में expert है, आपका IQ लेवल भी अच्छी है, आपने अच्छी पढ़ाई लिखाई की हुई है, लेकिन अगर आप का मनी मैनेजमेंट ठीक नहीं होता फिर भी आपकी फाइनेंशियल कंडीशन ठीक नहीं हो सकती। इसलिए आपको मनी मैनेजमेंट के सूत्र पता होने चाहिए जो आपको जिंदगी में फाइनेंशियली सही निर्णय लेने में मददगार होंगे। अमीर होना या गरीब होना ये इस बात पर depend नही करता की आप कितना पैसा कमाते है, बल्कि इस बात पर depend करता है की आपकी पैसे को लेकर क्या सोच है, इनको किस तरह से मैनेज करते है। जिसने एक एक रुपए की कीमत समझी है वही अपनी आर्थिक स्थिति बेहतर कर पाया है। दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग है जिनके पास करोड़ों की दौलत है, लेकिन वह गरीबी से उठाकर अमीर बने है। उन करोड़पति लोगों में अन्य योग्यताओं के साथ एक गुण ये भी समान रूप से देखने को मिलता है, वह है पैसों को सही ढंग से मैनेज करना, उनकी अहमियत समझना। आपकी आज की सोच ही आपकी भविष्य की फाइनेंशियल कंडीशन बनाती है। जब भी हम कोई खर्चा करने जाते है, हमे अपने आप से एक सवाल जरूर पूछना चाहिए। जो आपको फालतू के खर्चे करने से बचाएगा। हमे खुद से सवाल पूछना चाहिए की ये चीज खरीदना मेरे लिए कितना जरूरी है।
रोज रोज की कड़ी मेहनत से जरूरी है की मनी मैनेजमेंट की विस्तुत रूप से सीखा जाए। पैसा हमारी जिंदगी के लिए बहुत जरूरी होता है, हर जगह पैसे की अहमियत मालूम पड़ती है। पैसा वह चीज है जो हमारी केयर करती है। लेकिन इससे पहले हमे पैसे की केयर करनी पड़ती है। पैसे की अहमियत वह ज्यादा अच्छी तरह समझता है जिसके पास पर्याप्त मात्रा में धन नही होता। अगर आप financially freedom पाना चाहते है या पर्याप्त मात्रा में धन चाहते है तो Financial management के तरीके आपको जानने ही होंगे। आप अपने लिए और अपने परिवार के लिए बहुत पैसा कमाना चाहते है तो ये पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़ लेना। क्यों की इस पोस्ट में बताई गई जानकारी आपके जिंदगीभर काम आनेवाली है। इसलिए इस पोस्ट में इस खास विषय पर यानी money managment कैसे करते है हिंदी में इसके बारे में जानेंगे।
Money management tips in hindi
◼️1. अपनी चीजों का ख्याल रखे :
अमीर बनने के लिए मनी मैनेजमेंट के हर तरीको को बारीकी से समझना होगा, इन्ही में से पहला तरीका है अपनी चीजों का खयाल रखे। हमारे पास कितनी सारी चीजे होती है जिन्हे हमने कभी ना कभी पैसे देकर खरीदा होता है, लेकिन बहुत सारी चीजों की हम care ही नही करते। कुछ समय बाद वह चीजे बिगड़ जाती है, या फिर खराब हो जाती है। अगर हम अपनी चीजों की care नही करते, और उनकी सही समय पर मरम्मत नहीं करते है तो लंबे समय में आपको बहुत बड़े खर्चे का सामना करना पड़ेगा। जहा छोटे खर्चे से काम चल सकता था, वही पर बहुत बड़ा खर्चा करना पड़ जाता है।वह चीजे कुछ भी हो सकती है, जैसे अपना घर, गाड़ी, मोटरसाइकिल, अपने कपड़े या घरकी छोटी छोटी चीजे। जिनका हमने मूल्य चुकाया है वह उसका ख्याल न रख पाने के कारण वह बहुत कम समय में कबाड़ में देना पड़ता है और उसको जगह नई चीज खरीदने के लिए पैसा खर्च करना पड़ता है। ये बात अपने परिवारजनों पर भी समान रूप से लागू होती है। अपने हेल्थ के लिए हमे सबसे ज्यादा careful रहने की जरूरत रहती है। हम बीमारी कम होने पर ही इलाज कर लेते हैं तो कम खर्चे में बीमारी निपट जाती है। अपनी सेविंग बढ़ने के लिए ये टिप्स बहुत काम की है, इसलिए अपने चीजों को केयर करे। ◾2. प्रतिदिन जमाखर्च लिखना :
money managment सिर्फ इसको नही कहते की पैसों को कहा इन्वेस्ट करना चाहिए, बल्कि कहा पैसे नही जाने चाहिए, और कहा से पैसे बचाएं जा सकते है। अगर हम प्रतिदिन जमाखर्च लिखने की आदत डाल लेते है तो ये आदत आपके बहुत काम आने वाली है। इसे आसानी से ट्रैक या analise कर पाएंगे। मैं जानता हूं की शुरुआती दिनों में आपको बोरिंग सा लगेगा। लेकिन आदत बन जाने पर आपको कई फायदे होंगे। तुम्हे घर के बजट से जुड़ी कई जानकारियां मिल पाएगी, जैसे..- आपने इस महीने कुल कितना खर्चा किया है?
- तुमने इस महीने सबसे ज्यादा खर्चा किन चीजों में किया है?
- कही आपका खर्चा बजट से बहार तो नही हों रहा?
- इस हफ्ते या महीने में आपने किन गैर जरूरी चीजों को खरीदा है।
- किन खर्चों को बचाकर आप अपना खर्चा कम कर सकते है।
सबसे अच्छी इस बात को फॉलो करेंगे, तो कुछ ही महीने में आपकी बचत बढ़ जाएगी, भले ही आपकी आमदनी कितनी भी रहे। आप financially सुरक्षित महसूस करेंगे। कही ना कही तुम्हारी जिंदगी में अच्छे बदलाव महसूस करने लगेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ