क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है या नही

जीवन पाटील
By -
0

 


क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है या नही

शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है या नही

शेयर मार्केट में अपना पैसा लगाए या ना लगाएं इस बारे में कई लोगों के मन में दुविधा होती है। क्यो की अधिकतर लोग शेयर मार्केट में पैसा लगाने को जुआ या गैंबलिंग समझते है। इस दुविधा के कारण क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है या नही इस बारे में समझ नही पाते। इसलिए इस पोस्ट में डिटेल में बताया है कि आपको क्या करना चाहिए? आपके लिए क्या सही है?

क्या शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है या नही?


दुनिया में कई सारे लोग ज्यादा से ज्यादा earning source बनाना चाहते है। कही ना कही लोग जॉब के साथ साथ extra earning भी करना चाहते है, इसलिए उनके लिए शेयर मार्केट एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है लेकिन जब वह शेयर बाजार में पैसे लगाने की सोचते है तो वह पैसा लगाने से घबराते है। उन्हे पैसे खो जाने का डर लगा रहता है। क्यों की आजू बाजू के माहौल से उन्हें शेयर मार्केट से जुड़ी बहुत सारी बाते सुनने को मिलती है, अपने फ्रेंड सर्कल या समाज में कुछ लोग ऐसे भी होते है जो शेयर मार्केट को गलत नजरिए से देखते है। जैसे 


  • शेयर मार्केट में पैसा लगाना हमारे जैसे का काम नही है। 
  • ये पूरी तरह से गैंबलिंग होती है। 
  • शेयर मार्केट में पैसा लगाने से लोग सारे पैसे को देते है
  • शेयर मार्केट में पैसा लगाना जुआ खेलने के बराबर है।
इस तरह के लोगो के फीडबैक सुनने के बाद लोगों के दिमाग का दही बन जाता है। लेकिन किस बात में कितनी सच्चाई है, ये कोई जानने को कोशिश नही करता। जब तक सच्चाई नही जानेंगे आपको सही जवाब नही मिलेगा। 

शेयर मार्केट में पैसा लगाये या नही

शेयर मार्केट क्या है इसे लोग सही ढंग से समझते नही उन्हें ये भी लगता है की शेयर मार्केट में रातो रात पैसा डूब जाता है। या फिर ऐसा भी लगता है की मार्केट में पैसा लगा कर हम रातो रात करोड़पति बन जायेंगे। जो भी बाते है उन्हें हम इस पोस्ट में विस्तार से जानेंगे। आखिर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करे या ना करे ये आपको clear हो जायेगा, इसलिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक बने रहे।

यहां से पैसा कमाया भी जा सकता है तो गवाया भी जा सकता है। यहां पैसा लगाना और उससे पैसे कमाना ये एक कला है। जिसे ये महारत हासिल हुई उसके लिए करोड़ों रुपए कमाना कोई बड़ी बात नहीं है।


आपने विजय केडिया, राकेश झुनझुनवाला, और रामदेव अग्रवाल जैसे लोगों के बारे में सुना होगा। जिन्होने शेयर मार्केट से करोड़ों रुपए कमाए है। और ऐसे लोगों के बारे में भी सुना होगा, जिन्होने शेयर मार्केट के कारण अपना घर, जमीन, प्लॉट बेच दिया है। क्या आपने कभी गहराई में जाकर इस विषय को समझा है? कोई रोडपती बन गया तो कोई करोड़पति बन गया, ऐसा क्यों हुआ होगा?  क्या ये इसलिए हुआ होगा क्यों की शेयर मार्केट पैसा लगाने की गलत जगह है? या फिर इसमें गैंबलिंग होता है इसलिए हुआ होगा? या फिर जो इसमें करोड़पति बने है उन्होंने कुछ froud किया होगा? ये सारे सवाल आपके दिमाग में आ रहे तो इस पोस्ट में हम जाननेवाले है की स्टॉक मार्केट में पैसा लगाना कितना सही है और कितना गलत है। इससे जुड़ी सारी बाते आपको विस्तारपूर्वक जानने को मिलेगी। मुझे विश्वास है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद तुम्हे इस विषय पर सोचविचार करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो चलिए, जानते है की शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है या नही।


1. रिस्क लेने की क्षमता : 

जहा शेयर मार्केट की बात आती है वहा रिस्क भी होता है। लेकिन कुछ लोग risk facter को ठीक से समझते ही नहीं। अगर आप शेयर मार्केट से FD, RD या अन्य एसेट्स से ज्यादा का रिटर्न पाने की इच्छा रखते है तो आपको रिस्क तो लेना ही पड़ेगा। ज्यादातर लोग पैसे खोने के डर से कतराते है, अगर आप रिस्क लेने की क्षमता नही रखते तो शेयर मार्केट में आप लॉस ही करेंगे। आप शेयर मार्केट में पैसा लगाना चाहते है तो तुम्हे जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ानी होगी, जो प्रैक्टिस से बढ़ सकती है।


मार्केट हमेशा ऊपर नीचे करता हो रहता है। कभी ऊपर जाता है तो कभी नीचे आता है। इसी वजह से हमारी मानसिक भावनाएं विचलित होती रहती है। जिसमे आपको लॉस भी उठाना पड़ सकता है। रिस्क फैक्टर को आप भली भांति जानते है तो यह इन्वेस्ट करना सही रहेगा।


2. बिना सीखे पैसा लगाना : 

जिस तरह इंजीनियर बनने के लिए इंजीनियर पढ़ाई करना जरूरी है, वकील बनने के लिए वकील की पढ़ाई करना जरूरी है, ठीक उसी तरह स्टॉक मार्केट से पैसा कमाने के लिए शेयर मार्केट की अच्छी नॉलेज होना जरूरी है। इस तरह की नॉलेज आपके पास है तो आप शेयर बाजार में पैसा लगाना ठीक रहेगा, वरना बिना कुछ सीखे आप अपने पैसों का नुकसान ही करेंगे।


स्टॉक मार्केट सीखने से मतलब आपको कई तरह का ज्ञान होना चाहिए। जिसमे कैंडलेस्टिक पैटर्न, चार्ट पैटर्न, सपोर्ट रेजिस्टेंस, पीवोट प्वाइंट, इस तरह की कई सारे बाते हो सकती है। इसके साथ साथ इंडिकेटर की जानकारी, उन्हें कैसे उपयोग में लाना चाहिए, इस तरह की जानकारियां होनी आवश्यक है। जब तक कोई व्यक्ति बाजार की पूरी जानकारी नहीं ले लेता उसे पैसे का इन्वेस्ट नही करना चाहिए। ऐसी स्थिति में उसे बहुत बड़ा लॉस हो जायेगा। आपको इस तरह की गलतियों से हमेशा बचना चाहिए।


3. कम समय में ज्यादा रिटर्न की उम्मीद करना : 

अगर आप बेगिनर है, और आप कम समय में शेयर मार्केट से करोड़पति बनना चाहते है? तो शेयर मार्केट आपके लिए नही है। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हु, क्यो की आप बिना कुछ सोचे समझे ऐसे ख्वाब लेकर शेयर मार्केट आयेंगे तो आपको पैसे खोने के शिवा और कुछ नही मिलेगा।


जो लोग अपनी कैपेसिटी से ज्यादा बड़े सपने देखकर आते है उन्हें बड़े बड़े लॉस होते ही रहते है। एक दिन वह ऐसे लोग घर, गाड़ी, बंगला बेचकर रोडपर भी आ सकते है, लेकिन आप सोच समझकर और सीखकर शेयर मार्केट में investment करते है तो आप इससे extra earning कर पाएंगे। 


हालाकि ये बात सच है की आप बहुत कम समय में करोड़पति भी बन सकते है। लेकिन इसके लिए बहुत पापड़ बेलने पड़ेंगे, लाइव मार्केट में practice करना पड़ेगा। इसके अलावा सीखना पड़ेगा और शुरुआती दौर में कई बार अपने पैसों का लॉस उठाना पड़ेगा। अगर इसकी एबिलिटी आपने है तो आप कम समय में भी करोड़पति या अमीर बन सकते है।


अगर आप शेयर मार्केट में नए है तो आपको  ज्यादा रिटर्न की उम्मीद नहीं करनी चाहिए। एक तरह से ये लालच ही कहलाएगा, और लालच कभी भी आपको प्रॉफिट करने नही देगा। हैसियत ज्यादा का रिटर्न की उम्मीद रखना अपने पैसों का नुकसान करना रहता है। ऐसे व्यक्ति को शेयर मार्केट में पैसा नहीं लगाना चाहिए।

ये भी पढ़े :

शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बनें?

4. फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करना :

 जो लोग शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते उन्हें किसी भी कंपनी का फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस करना आना चाहिए। बिना इसकी जानकारी के आप पैसा मार्केट में पैसा लगाएंगे तो आप मार्केट में पैसा को सकते है। इसलिए ऐसे लोगों को भी शेयर बाजार में इन्वेस्ट नही करना चाहिए। आप नए है और अच्छे से अच्छे एनालिसिस करना सीख जाते है तो आप मार्केट से earning कर पाएंगे। फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस कैसे की जाती है इसके लिए आप इस साइट पर विजिट करके पोस्ट को पढ़ सकते है। ये दोनो तरह की एनालिसिस करना कोई ज्यादा मुश्किल नहीं है। थोड़ी प्रैक्टिस और निरंतर अभ्यास से आप इसमें एक्सपर्ट हो पाएंगे।


5. दूसरों के टिप्स से बचे

जब आप ने सोच लिया की शेयर मार्केट में पैसा लगाना है तो आपके पास कई तरीकों से टिप्स आने लगेंगे। आपके फ्रेंड सर्कल, सोशल मीडिया और तरह तरह के प्लेटफार्म से लोग आपको टिप्स देंगे। कोई कहेगा, इस शेयर में पैसा लगा दो 10 दिन में दुगना हो जायेगा। कोई कहेगा, कोई कहेगा, इस शेयर में 5000 इन्वेस्ट कर दो,  पांच साल में 2 करोड़ बन जायेंगे। इस शेयर में पैसा लगा दो, इसमें बड़ी उछाल आने वाला है। कोई कहेगा, इस स्ट्रेटजी का उपयोग करेंगे तो मोटा प्रॉफिट कमाएंगे। इस तरह के टिप्स पर काम करेंगे तो आप खुद के दिमाग का इस्तेमाल ही नहीं कर पाएंगे। मैं ये नही कहता की बाहर से लिए गए टिप्स गलत होते है। लेकिन उन टिप्स पर डायरेक्ट भरोसा करना गलत होता है। इसके लिए आपको उस tips के बारे में बैक टेस्टिंग करनी चाहिए। जब ये खुद की एनालिसिस पर सही साबित होती है तो उसपर अमल किया जा सकता है।


आज तक मैने किसी के टिप्स लेकर करोड़पति बनते हुए किसी को नही देखा, जिन्होने भी शेयर मार्केट में अपना नाम किया है, करोड़ों रुपए की दौलत कमाई है, उन्होंने खुद अपनी स्ट्रेटजी बनाई है, और उसपर अमल किया है। टिप्स आप तब लेना सही रहता है, जब आप इसकी back testing से उसकी सटीकता जान सकते है। 


एक नजरिए देखा जाए तो टिप्स भी गलत नहीं होती, क्यो की टिप्स से हमे कुछ ना कुछ आइडिया आ जाता है। हमारी सोच को एक नई दिशा मिलती है। इसलिए टिप्स को किस तरह से लेना है ये आपको पता चल गया होगा। इसलिए मैं यही कहना चाहूंगा, आप टिप्स के आधार पर 100% depend रहते है तो शेयर मार्केट  आपके लिए नही है। क्यों की कही ना कही आप बड़ा लॉस कर ही देंगे। लेकिन उन टिप्स को लेकर back testing करके या खुद की एनालिसिस करके पैसा लगाते है तो इसे सही कहा जायेगा।


6. कर्जा, उधार लेकर मार्केट में पैसा ना लगाए :

जो लोग दूसरों से उधार या loan लेकर स्टॉक मार्केट में पैसा लगाते है, वह अधिकतया लॉस ही करते है। इसके पीछे उसकी गलत मानसिकता काम करती है। शेयर मार्केट रिस्की होने की वजह से दूसरों का पैसा रिस्क पर रहता है। इसलिए हमे घबराहट सी होती रहती है, और हम गलत मानसिकता के कारण सही डिसीजन नही ले सकते जिससे हमे नुकसान होने की probability बढ़ जाती है। इसलिए उधार या लोन लेकर मार्केट में पैसा लगाएंगे तो शेयर मार्केट में पैसा ना लगाए। एक्सपर्ट की माने तो शेयर मार्केट में उतना ही पैसा लगाना चाहिए जितना को जाने पर आप को कोई फर्क ना पड़े।


7. गलत तरीको को ना अपनाए :

शेयर मार्केट में शॉर्टकट में पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके भी होते है, लेकिन आप नए है आपको उसमे ज्यादा कुछ नहीं आता, आपकी लाइव मार्केट में practice नही है, तो आपको सिर्फ इक्विटी डिलेवरी में ही लॉन्ग टर्म के लिए पैसा इन्वेस्ट करना चाहिए।


मार्केट में long term investment के अलावा कई तरह से पैसे लगाकर ट्रेडिंग की जा सकती है।

  • intraday treding, 
  • short term treding
  • Option treding
  • Option intraday treding
  • Future treding 
  • Forest treding
  • Comodity treding
  • Crypto currency treding
लेकिन सबसे बढ़िया तरीका लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट ही होता है। इसलिए मार्केट सीखकर सही शेयर में पैसा लगा पाते है तो शेयर मार्केट से अच्छी अर्निंग हो पाएगी।

स्टॉक मार्केट में पैसा लगाना सही है या नही? मेरे विचार से...

स्टॉक मार्केट में पैसा लगाना बिलकुल सही है, जब आप अपना क्रिटेरिया (योग्यता) पूरा कर लेते है तब। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं क्यों की बहुत सारे युवा वर्ग के लोग बिना कुछ भी सोचे समझे मार्केट में पैसा लगाते है और अपने फंड को गवा देते है। अगर आप वह योग्यता रखते है, और ऊपर बताए गए प्वाइंट पर गौर करते है तो आप भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करके पैसा कमा सकते है।


जिन बड़ी बड़ी हस्तियों ने इसमें पैसा कमाया है उन्होंने कोई froud नही किया है, बल्कि उन्होंने मार्केट को सीखा है, उसमे महारत हासिल की है तक जाकर उन्होंने अपना पैसा स्टॉक मार्केट में लगाया है। अगर वह बिना कुछ सीखे पैसा लगाते तो आज उनके पास करोड़ों रुपए नही होते। लेकिन ऐसा बहुत कम लोग कर पाते है क्यों की उन्हें उन्हें बहुत कम समय में ज्यादा प्रॉफिट की चाह होती है, जो बिलकुल गलत है। शेयर मार्केट में शॉर्टकट तरीका हमेशा रिस्की होता है। इसलिए long term investment करना चाहते है तो आप इसमें पैसा कमा पाएंगे। 


मार्केट एक गहरी नदी की तरह रहता है। उसमे डुबकी लगाने से पहले इसकी गहराई का अंदाजा लगा लेना चाहिए। साथ ही हमारी योग्यता का भी अंदाजा लगाना जरूरी होता है। बिना सोचे समझे डुबकी लगाएंगे तो आप मुसीबत में पड़ सकते है।

स्टॉक मार्केट में पैसा लगाए या नही? सारांश : 


दोस्तो मैंने इस पोस्ट में शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है या नही इस बारे में  डिटेल में जानकारी दी है। इस पोस्ट से आपको clear हो गया होगा की शेयर मार्केट में पैसा लगाना सही है या नही। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी है तो इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे और पोस्ट से जुड़े कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताएं। Thank you..





Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)