शेयर मार्केट से अमीर कैसे बने? अमीर बनने के लिए 5 जरूरी नियम, how to become rich? 5 rules to gate rich

जीवन पाटील
By -
0

शेयर मार्केट से अमीर कैसे बने? अमीर बनने के 5 जरूरी नियम, शेयर मार्केट से अमीर कैसे बने? अमीर बनने के 5 जरूरी नियम, how to become rich? 5 rules to gate rich


दोस्तों दुनिया का हर व्यक्ति अमीर बनना चाहता है। इसके लिए वह हर तरह की मुमकिन कोशिश करता है और जीतोड़ मेहनत भी करता है। पर इतना सब कुछ करने के बावजूद 95% लोग अमीर नही बन पाते। 9 to 5 जॉब करके अगर आप अमीर बन जाओगे ऐसा आप सोच रहे तो आप बिलकुल गलत है। हां इससे अपनी फाइनेंशियल स्थिति कुछ हद तक ठीक कर सकते है लेकिन ऐसे अमीर नही बनेंगे  जो आप बनना चाहते है। ये ख्वाब बहुत कम लोगों का पूरा होता है। यह ख्वाब पूरा करने के लिऐ आपको कुछ अलग करना होगा, आपकी पैसे को लेकर जो सोच है उसे बदलना होगा। इस पोस्ट में आपको अमीर बनने के पांच नियम के बारे में बताऊंगा, जो आपको अमीर बनने में सहायक होंगे।

अमीर कर बने? अमीर बनने के पांच नियम, how to gate rich


कड़ी मेहनत के बावजूद लोग अमीर क्यू नही बन पाते? अमीर बनने का सीक्रेट क्या है? अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए। मैं इस पोस्ट उन सभी बातों पर फोकस डालूंगा जिससे आपको clear हो जायेगा की अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।



अमीर बनने के लिए आपको कुछ बातें भी है जिन्हे आपको अच्छे से समझना होगा और अमल में लाना होगा। इन बातों का कोई अनपढ़ भी कर सकता है और फाइनेंशियल कंडीशन को बदल सकता है। इसके लिए आपको किसी विशेष बिजनेस की जरूरत नहीं, आप जो भी बिजनेस कर रहे है उसी से आप अमीर बन सकते है। इसलिए अगर आपको भी पैसे के बारे में आश्वस्त बनना चाहते है तो आपको यह पोस्ट ध्यान से पढ़नी होगी और पोस्ट में दी गई बातों को निजी जिंदगी में अप्लाई करना होगा जो की आसान है।



अमीर बनने का तरीका, अमीर बनने के जरूरी नियम Amir banne ke 5 jaruri niyam



ये भी पढ़े :

1. काम को कल पर ना डाले # कोई भी काम कल पर डालने की आदत छोड़ दे। यह आदत  आपको आलसी बनाती है। आप निराशावादी बन जाते है। कभी भी कल पर भरोसा नहीं करना चाहिए। कोई काम कल पर मत छोड़ना चाहिए।  ऐसे लोगों को हमेशा आलसी, निराश कामचोर  और बहानेबाज कहा जाता है। ऐसे लोग जीवन में कभी तरक्की नहीं कर सकते। साथ ही साथ ऐसे लोग अपने अनमोल समय की भी बर्बादी करतें है। धीरे धीरे उनकी सोच भी नेगेटिव हो जाती है।

इसलिए जो भी करना है आज ही करो क्योंकी आज का काम कल पर ढकलना unsuccess लोगों की निशानी होती है। हमे हमेशा स्फूर्तिला और ऊर्जावान होना चाहिए। कार्य तत्परता हमे आगे ले जाने में सहायक होती है। इसलिए जिंदगी का हर दिन आखिरी दिन समझकर काम करना चाहिए। जिससे समय की बरबादी नही होगी क्यों की जो समय पर काम करने वाले ही जिंदगी में आगे बढ़ते है। पूरा इतिहास उदाहरणों से भरा पड़ा है। 

अगर हमे दुनियावालो को कुछ कर दिखाना है और नाम कमाना है तो आपको कितना जल्दी हो सके अपने goal (लक्ष्य)  को पूरा करने में लग जाओ, चाहे आपको इसके लिए कितनी ही मेहनत क्यू ना करनी पड़े। अपना कार्य समय पर पूरा करियर अपना सपना पूरा करने के लिए दिनरात एक कर दे, फिर देखो आपका सपना कैसे पूरा नहीं होता?

2.जल्दबाजी न करे #  कोई भी काम जल्दबाजी में न करे क्यू की जल्दबाजी में आप जो भी काम करते है उसका रिजल्ट कभी भी अच्छा नहीं होता, या तो वह उसी वक्त खराब हो जाता है या आगे चलकर  खराब हो जाता है। अक्सर लोग जल्दी जल्दी में कोई भी निर्णय ले डालते है फिर बाद में पछताते है। जो भी निर्णय लो, सोच समझकर लो। अगर आप कोई निर्णय नहीं ले पा रहे तो अपने परिवार की, अपने दोस्तो की मदद ले। अगर ये आपके खिलाप है तो बाहर के किसी एक्सपर्ट की सलाह ले जो उस में बेहतर हो। कोई भी कार्य करते समय इसका परिणाम क्या होगा ये सोच समझ कर ही करना होशियारी का लक्षण होता है। निर्णय लेते समय जल्दबाजी न करते हुए प्लस प्वाइंट और माइनस प्वाइंट दोनो को ध्यान में रखकर निर्णय लेना चाहिए। अक्सर हम ओवर एक्साइटिंग होकर कोई कार्य न सोचे समझे जल्दबाजी में कर डालते है। इसके लिए  किसी एक्सपर्ट की राय लेना भी गलत समझते है। जल्दबाजी में लिया गया गलत फैसला हमे पीछे धकेलता है इसलिए हमेशा सोचसमझ कर कार्य करे और आगे बढ़े, जिससे इसके परिणाम अच्छे ही होंगे। एक बार जब आप कोई फैसला ले लेते है तो बेझिजक आप उसपर अमल करे। दिनरात आप इस कार्य को पूरा करने में लग जाए। दिनबदिन बिना समय गवाए आप इस इसी कार्यविशेष को पूरा करने में लग जाए। हो सके तो आप इसके लिए दोस्तो की, या फिर कोई पारिवारिक सदस्य की, या अन्य workers  की मदद ले। फिर देखो आप को अमीर बनने से कोई रोक नहीं सकता।


3.नियमित बचत # अगर आपको अमीर बनना है तो आपको नियमित बचत करने की आदत डाल लेनी चाहिए। आप आमदनी चाहे कितनी ही कम क्यू ना हो आप थोड़े ही सही लेकिन बचत करते जाए। 

अगर आप monthly अच्छा इनकम जनरेट करते है पर इसके बावजूद कोई बचत नही कर पाते तो आपका इनकम किस काम का। इससे तो कम पैसे कमाने के बावजूद थोड़ी बहुत बचत करनेवाला बेहतर कहा जायेगा। क्यू की थोड़ी थोड़ी बचत ही आगे चलके बड़ी wealth हासिल होती है।


 सेविंग किए गए पैसों  से आप पैसे बनने के प्लान बनाए। जिसे आप FD, RD में रख सकते है। अगर आप  को शेयर बाजार का नॉलेज है तो अच्छे शेयर खरीदकर अपने वेल्थ को grow कर सकते है, या बचत की आदत ना भी हो तो एसआईपी के जरिए बचत करके भविष्य के लिए अच्छा खासा पैसा बनाकर अमीर बन पायेंगे, लेकिन इसमें लॉन्ग टर्म तक टिके रहना पड़ेगा।

तो समय की कद्र करो और आज का काम कल पर मत छोड़ो।


4. अपनी कुशलता का बेहतर ढंग से उपयोग करे #

किसी भी इंसान में कोई न कोई कोशल होता है।एक चीज़ को किसी से बेहतर करने को अपना लक्ष्य बनाएं. उस पर काम करें, उसे सीखें, अभ्यास करें, उसका मूल्यांकन करें और उसे परिष्कृत करें. आप पाएंगे कि अधिकांश खेल-खिलाड़ी या मनोरंजन करने वाले करोड़पति हैं, और ऐसा इसलिए है क्योंकि वे अपने कौशल का पूरी तरह से उपयोग कर रहे हैं. यदि कोई ऐसी चीज है जिसमें आप अच्छे हैं, तो संभावना है कि आप उससे काफी रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं।

आप जिस भी फील्ड में बेहतर है और आपको पूरा विश्वास है, आपकी अंतरात्मा कह रही है की हां मैं इस फील्ड में  बेहतर कर सकता हु, ऐसे फील्ड में खुद को झोंक दीजिए। क्यू की यही तुम्हारा सक्सेस फील्ड है, बस जरूरत है इसमें कुछ खास कर गुजरने की। मैं आपको कई ऐसे उदाहरण दे सकता हु जिन्होंने मुश्किलों के बावजूद भी अपने फील्ड के लिए 100% दिए है। उन्ही के तरह ही आपको कर गुजरना है फिर देखे आपको अमीर बनना ही है।

5. समय की कद्र करो # आजकल लोगो को समय की कद्र ही नही है, लोग व्यर्थ में अपना समयगवाते है। शायद आपको पता ही नही की वही समय को कुछ अच्छा कर गुजरने में लगाया जा  सकता था। एक संशोधन में पाया गया है की लोग ज्यादा से ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताते है। जिससे हमे 1 rupees भी नहीं मिलता। लोगो की अक्सर यही शिकायत रहती है की कुछ काम नही है फिर क्या करे? मैं उनसे कहना चाहूंगा की जो लोग दिलसे अमीर बनना चाहते है उन्हे काम ढूंढने की जरूरत ही नही पड़ती, बस उसके लिए काबिलियत चाहिए होती है। अगर काबिलियत नही है तो सोशल मिडिया को छोड़कर वही समय काबिल बनने में लगा सकते है। आजकल इंटरनेट ढेरो सारे ज्ञान के भंडार पड़े है, देर है बस आपको उसके लिए समय देने की। खुदको निखारने में समय देंगे तो काम अपने आप खींचा चला आएगा। आपने आपके आसपास ऐसे कई लोगों को देख होगा जिनको गवाने के लिए समय ही नहीं। उनको दिन के घंटे काम पड़ते है। उनकी तो चाह होती है की और भी दिन का समय रहता तो उसे भी उचित कार्य में लगा देता। मैं औरों की क्या कहूं, मैं खुद भी पूरे दिन बिझी रहता हु, गवाने के लिए मेरे पास समय ही नहीं रहता। आपको ये जानकर हैरानी होगी की मेरे मोबाइल में मैंने facebook, Instagram, Twitter, जैसी कोई भी ऐप डाली हुई नही है।

इसलिए अगर अमीर बनना है तो ऐसा कुछ करे की गवाने के लिए समय ही न बचे। अपने समय को सही काम पर लगाए। आप समय की कद्र नहीं करेंगे तो समय भी आपकी कद्र नहीं करेगा। आखिर में पछताने के शिवा कुछ नही बचता।


समय रहते आप इस पोस्ट में बताई गई बातों पर गौर करे और आज से ही अमीर बनने के लिए इनपर अमल करे। मुझे विश्वास है कि अगर आप इन जरूरी कदम को उठाएंगे तो आपका अमीर  बनना तय है। अगर इस पोस्ट से दो चार बंदे भी अमीर बनने की राह पर सक्सेस हो जाते है तो मुझे बहुत खुशी होगी।


मुझे आशा है कि इस आर्टिकल में आप को समझ में आ गया होगा की अमीर कसे बने और अमीर बनने के पांच नियम क्या है? 

अगर ये पोस्ट आपके लिए helpfull लगती है तो कृपया इस पोस्ट को अपने दोस्तो से शेयर जरूर करे। अगर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई  सवाल है तो  comment करना ना भुले। इस साइट पर आपको इस तरह के मनी मेकिंग से रिलेटेड पोस्टस अपलोड की जाती है, इस तरह की enducational articles शेयर की जाती है। इसलिए इस साइट पर विजिट जरूर करे। पोस्ट पढ़ने के लिए thanks 



 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)