कोई टाइटल नहीं

जीवन पाटील
By -
0

 

  • मैं गरीब घराने से हूं इसलिए अमीर नहीं बन पाया?
  • मेरे पास पर्याप्त डिग्री नहीं थी।
  • मेरे पास कोई खास स्किल नहीं थी।
  • मुझे किसी का सपोर्ट नहीं थी।
  • मुझे कोई अपॉर्च्युनिटी, कोई व्यावसायिक संधी नहीं मिली।
  • मुझमें जोखिम उठाने की क्षमता नहीं थी।
  • मुझे बड़ा काम करने से डर लगता था।
  • मेरे पास कोई काम करने के लिए पैसे नहीं थे।
  • मैं शारीरिक तौर पर कमजोर था।
  • मुझे फैमिली सपोर्ट नहीं मिला।
  • मुझे जरूरी ज्ञान नहीं था।
  • मुझ में काम टालने की आदत थी।
  • मैं पूरी जिंदगी व्यर्थ की उलझनों में उलझा रहा।
  • मैने खुद को अमीर बनाने के बारे में कभी सोचा ही नहीं।
  • मेरा नसीब ही खराब था।


मेरे पास पर्याप्त डिग्री नहीं थी।

लोगों द्वारा बताया जाने वाला ये कथन भी ठीक नहीं है। हालांकि शिक्षित होना अच्छी बात है, लेकिन जरूरी नहीं है, की शिक्षित लोग ही अमीर बन सकते है।



अगर अमीर बनने के लिए अच्छी पढ़ाई  की जरूरत होती तो बहुत सारे लोग अच्छी डिग्री हासिल करने के बावजूद बेरोजगार न होते। शायद आप कई ऐसे अमीर लोगों को जानते होंगे जो खुद तो अच्छे पढ़े लिखे नहीं है पर उन के पास कई बड़ी बड़ी डिग्री लिए हुए लोग नौकरी कर रहे है। हेनरी फोर्ड का उदाहरण ले लीजिए, वह खुद तो अच्छे से पढ़े लिखे नहीं थे पर उनके पास बड़ी बड़ी पढ़ाई किए हुए इंजीनियर्स नौकरी करते थे, जो उनके काम में एक्सपर्ट थे। कई सारे ऐसे लोग है जो  अपने पास अच्छी पदवियाँ होने पर भी सामान्य जीवन जी रहे है। अगर आप शिक्षित है तो ये अच्छी बात है पर आप अशिक्षित है, लेकिन आपके अंदर वह आग है जो दुनिया को कुछ कर दिखाना चाहती है तो बेशक आप को अमीर बनाने के लिए आपका अशिक्षित होना रोड़ा नहीं बनेगा।

अब मैं तुम्हे कुछ ऐसी बात बताऊंगा, जो तुम्हे कड़वी दवाई की तरह लगेगी, लेकिन उस बात में सच्चाई छुपी हुई है, जो अधिकतर लोगों को नजर हो नहीं आती। जब हम स्कूल में जाते है तो स्कूल में और घर परिवार में बार बार यही बताया जाता है कि बेटा, अच्छे से पढ़ाई करो, और कोई अच्छी सी नौकरी करो, ताकि तुम परिवार के लिए पैसे कमा सको। मतलब बच्चों के दिमाग में बचपन से ही यही बात डाली जाती है कि तुम्हे पढ़ाई इसलिए करनी है ताकि तुम अच्छी सी नौकरी कर पाओ। इस तरह लोग स्कूल कॉलेज की डिग्रियां हासिल करके नौकरी ढूंढने लग जाते है। फिर वह जिंदगी भर अपनी स्किल का उपयोग किसी दूसरे को अमीर बनाने में लगा देते है। अब ऐसा करके आप सुस्थित जिंदगी तो जो सकते है पर आप अमीर नहीं बन सकते। लेकिन आप जिस के लिए काम करकते है वह आपकी मेहनत और स्किल का फायदा उठाकर अमीर जरूर बन जाता है। आपकी स्किल कौशल का फायदा कोई दूसरा व्यक्ति उठाता है। ज्यादातर गरीब और मध्यम वर्गीय लोग यही गलती करते रहते है। उनके पास अच्छा खास स्किल कौशल होता है पर उसका वह खुद का कोई छोटा सा स्टार्टअप करने से भी डरते है, सच कही तो वह जोखिम लेने से डरते है। उनको असफलता से डर लगता है, लोग क्या कहेंगे इसका डर लगता है, कैपिटल खो जाने का डर लगता है। लेकिन सफलता का रास्ता असफलता से होकर ही गुजरता है यह उनको मालूम ही नहीं। वह अस्थाई असफलता को स्थाई असफलता मानकर अपनी हार स्वीकार कर लेते है।

एलन मस्क ने सिर्फ पढ़ पढ़कर रॉकेट बनाने की जानकारी प्राप्त कर ली थी। उन्होंने कभी यह नहीं सोचा कि मैं कही ऐसी जगह नौकरी कर लेता हूं जहां मेरी स्किल का उपयोग होता हो। हेनरी फोर्ड ने इंजिन बनाने वाली कंपनी में नौकरी की थी पर यह नौकरी उसने इसलिए की थी ताकि अपना एक्सपीरियंस बढ़ाया जा सके। अपनी स्किल को और भी अच्छी की जा सके और कुछ निजी लाइफ के खर्चा उठाया जा सके। जैसे ही उनको एक्सपीरियंस

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)