सिर्फ दो मिनट्स ब्रेकआउट स्टॉक्स कैसे ढूंढे? How to find breakout stocks in two minutes?
दोस्तो इस पोस्ट में आपको बतानेवाला हूं, की आप सिर्फ दो मिनट्स में सही ब्रेकआउट स्टॉक्स कैसे ढूंढ सकते है? चाहे आप begginers है या आपको कुछ मार्केट का experience है, आप शेयर मार्केट से रेगुलर इनकम कमाना चाहते है तो आपको दो मिनिट में सही stocks ढूंढने का तरीका मालूम होना चाहिए।
अगर आप शेयर मार्केट में बताया है तो शेयर मार्केट क्या है इस पोस्ट को पढ़कर जानकारी ले सकते है। जब तक शेयर मार्केट को नही समझेंगे तब तक आप गलतियां कर सकते है। दोस्तो, अगर आप गलत stocks में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करते है तो बहुत ज्यादा चांस होता है की आप लॉस कर जायेंगे। कई बार लोग ऐसे समय में किसी स्टॉक में entry ले लेते है, जब मार्केट में रिवर्स आनेवाला होता है। जिसके कारण उन्हें मुनाफे की जगह लॉस ही हो जाता है। प्रॉफिट के लिए सही शेयर में सही समय पर ट्रेड लेना फायदेमंद होता है। आपको तो पता ही होगा की मार्केट में सिर्फ 30% मूवमेंट ट्रेडिंग होती है। यदि कोई ट्रेडर सही ब्रेकआउट स्टॉक पा लेता है और उसमे ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करता है तो ट्रेडर्स को अच्छा लाभ होने के चांस बढ़ जाते है। आप शेयर मार्केट से अमीर बनना चाहते है तो आपको ब्रेकआउट स्टॉक ढूंढने का कारगर तरीका मालूम होना चाहिए।
इस पोस्ट में ब्रेकआउट स्टॉक ढूंढने का कारगार तरीका बताया गया है जो आपको प्रॉफिटेबल बना सकता है। इसलिए अगर आप शेयर मार्केट से जुड़े है तो आपके लिए ये पोस्ट usefull साबित होगी। इसलिए आप इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े।
ब्रेकआउट स्टॉक की क्या पहचान है?
किसी शेयर में या इंडिसेस में ब्रेकआउट होना मतलब बाजार जिस दिशा में चल रहा था, उस दिशा से दूसरी दूसरी दिशा में मार्केट का मूवमेंट होने की आशंका हो जाना। जब किसी शेयर में एक हद तक मार्केट बढ़ या घट जाती है तो मार्केट में ब्रेक आउट या ब्रेक डाउन आता है। मतलब मार्केट का मूवमेंट बदल जाता है। ऐसे समय में ट्रेडिंग करने से ट्रेडर्स बड़ा मूवमेंट पकड़ सकते है। जब हम टेक्निकल एनालिसिस करते है तो हमे इंडिकेटर्स से पता चल जाता है की मार्केट प्राइस अब रिवर्स करने वाला है या नही। लेकिन इंडिकेटर्स कई बार गलत साबित होते है। कोई भी इंडिकेटर 100% सही सिग्नल नही देता। हर इंडिकेटर किसी ना किसी सिचुएशन में गलत सिग्नल देता है, गलत सिग्नल प्रोवाइड करते है, जिससे हमे लॉस भी हो सकता है इसलिए सही ब्रेकआउट स्टॉक्स हमे एक ऐसे सही स्ट्रेटजी की जरूरत पड़ जाती है जो हमे सही कंफर्मेशन दे। अगर कोई स्टॉक की प्राइस बढ़ रही हो और टेक्निकल एनालिसिस के आधार पर उसमे ब्रेक डाउन आए तो लोग ऐसे मौके पर शॉर्ट सेलिंग करते है। लेकिन कई बार इसके बावजूद भी मार्केट ऊपर की ओर ही मूवमेंट करता रहता है। क्यो की कई बार मार्केट बहुत ज्यादा ट्रेडिंग हो जाती है। इसलिए टेक्निकल इंडिकेटर्स आपको fack signal दे देते है। इसके लिए कई व्यापारी ( ट्रेडर्स) सपोर्ट और रेजिस्टेंस, पीवोट प्वाइंट, आदि तकनीकी संकेतकों का उपयोग करते है। ब्रेकआउट और ब्रेकडाउन की सही पहचान के लिए ट्रेडर्स कई सारे पॉपुलर टेक्निकल इंडिकेटर्स का उपयोग करते है। जैसे..
- बॉलिंगर बैंड
- Rsi
- Macd
- Moving avarage
- Ema
- Stochestic RSI
- Adx
जब आप सपोर्ट और रेजिस्टेंस की पहचान कर लेते है तो आप ऐसे मौके पर ट्रेड ले सकते है। इसका उपयोग करके छोटे option buyer भी ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसे कैसे कमा सकते है? ट्रेड लेने के बाद आपको धैर्य के साथ ट्रेड में बने रहना है। जब मार्केट में रिवर्स आनेवाला होता है तो आपको सतर्क हो जाना है और सही मौके पर प्रॉफिट को बुक करके ट्रेड से बाहर हो जाना है। लेकिन ट्रेड लेने के बाद आपको बड़े लॉस से बचने के लिए स्टॉप लॉस को जरूर लगाना चाहिए।
ब्रेकआउट स्टॉक्स ढूंढने का आसन तरीका
फ्रेंड्स, इसके लिए सबसे पहले www.investing.com की वेबसाइट पर जाए। ऊपर दिए लिंक पर क्लिक करके भी आप इस वेबसाइट पर जा सकते है। इसके लिए मोबाइल या लैपटॉप में सर्च बॉक्स में investing.com को टाइप करे। आपके सामने investing.com की वेबसाइट खुल जायेगी। अब यहां आपको sign in का ऑप्शन देखेगा। उस पर क्लिक करके आप अपने तरीके से sign in कर लीजिए। जैसे ही साइन इन हो जायेगा आपको investing.com के साइड में अपनी देश का फ्लैग दिखेगा। इंडिया की जगह कोई और country दिखती है और आप इंडिया से है तो लिस्ट में से इंडिया को सिलेक्ट कर लीजिए,
फिर इसके थोड़ा नीचे आपको टूल्स का आप्शन दिखाई देगा आपको सिंपली उसपर क्लिक करना है। फिर टूल्स पर क्लिक करने के बाद आपको stock screener देखने को मिलेगा। यहां आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। उस पेज में आपको नीचे स्क्रॉल करना है। स्क्रॉल करने के बाद वहा आपको एक scheener दिखाई दे रहा होगा। जिसमे NSE और BSE में लिस्टेड जितने भी स्टॉक्स है (6845 स्टॉक्स) वह सभी आपको दिखाई देंगे। लेकिन हमे यह पता करना है, की कौन से स्टॉक्स बढ़ सकते है और कौन से स्टॉक्स घट सकते है। किन स्टॉक्स में कौनसा पैटर्न बन रहा है। हमे 6845 स्टॉक्स में से दो मिनट्स में ब्रेक आउट स्टॉक कैसे ढूंढे, ये पता करना है।
इसके लिए हमे स्क्रीनर के नीचे साइड बाय साइड कैंडलेस्टिक्स पैटर्न देखने को मिल रहा होगा। हमें उस पर क्लिक करना है। जैसे ही हम उस पर क्लिक करते है हमे कई तरह के कैंडलेस्टिक्स पैटर्न देखने को मिलते है। जिसमे बुलिश कैंडलेस्टिक्स पैटर्न भी होते है और बेयरिश कैंडलेस्टिक्स पैटर्न भी होते है, इसके अलावा और भी कई तरह के कैंडलेस्टिक्स पैटर्न भी होते है। जैसे की आपको पता है, इन कैंडलेस्टिक्स पैटर्न से हमे कौनसे शेयर की प्राइस ऊपर जायेगी या नीचे आयेगी ये पता चलता है। हमे ये आइडिया आ जाता है की किस स्टॉक में कौन सा कैंडलेस्टिक्स पैटर्न बनने वाला है।
यहा आपको वह चार्ट नजर आता है, जिसमे सबसे पहले स्टॉक का नाम, फिर टाइमफ्रैम, उसके बाद reliability, फिर उसके बाद कैंडलस्टिक पैटर्न देखने को मिलते है। इससे हमे किस स्टॉक में किस टाइमफ्रेम में कौन सा पैटर्न बन रहा है और उसकी reliability कितनी है ये भी देखने को मिलता है।
आप इस stock screener में अपने हिसाब से सेटिंग को बदल सकते है। इसके लिए आपको चार्ट के ऊपर ही customise का ऑप्शन मिलता है। जिस पर क्लिक करने पर आपके सामने एक सेटिंग का पेज ओपन हो जाएगा। उस में हमे कुछ इस तरह के ऑप्शंस देखने को मिलते है जिसकी अपने जरूरत के मुताबिक सेटिंग्स की जा सकती है। जैसे...
- Timeframe
- pattern indication
- Type
- reliability
उसमे सबसे पहले आपको टाइमफ्रेम का ऑप्शन मिलेगा। इस में कई सारे टाइमफ्रेम मिलते है। आप जिस जिस टाइम फ्रेम में जो कैंडलेस्टिक्स पैटर्न देखना चाहते है उन्हे सेलेक्ट कर लीजिए। आप जब चाहे उन्हें बदल सकते है, change कर सकते है।
टाइमफ्रेम के बाद हमे pattern indication का दूसरा ऑप्शन मिलता है। उसमे complated patterns और emerging patterns होते है। अगर आपको जो पैटर्न बन चुका है उसे देखना है तो complated patterns का टिक सिलेक्ट करे। अगर आपको जो पैटर्न बन रहे है, उसे जानना है तो आप सिंपली emerging patterns को सलेक्ट करे। अब उसके नीचे आपको टाइप का ऑप्शन मिलता है। Type में बुलीश और बेयरिश के दो ऑप्शन होते है। अगर आप बेयरिश स्टॉक्स को ढूंढना चाहते है तो bearish सिलेक्ट कीजिए, और bullish stocks चाहते है तो bullish को सिलेक्ट कीजिए। यहां आप चाहे तो दोनो को भी सिलेक्ट कर सकते है या किसी एक को भी रख सकते है।
टाइप के नीचे reliability की भी सेटिंग होती है। इसमें आपको वन स्टार, टू स्टार, और थ्री स्टार का ऑप्शन देखने को मिलेगा। आप जिस तरह के ऑप्शन को चुनना चाहते वह चुन सकते है। आप चाहे तो एक साथ तीनों ऑप्शन को भी चुन सकते है। इस तरह आप जिस तरह के स्टॉक्स को ढूंढना चाहते है उस तरह की सेटिंग आप कस्टमाइज पर जाकर उसे कर पाएंगे। जब हम इस तरह की सेटिंग कर लेंगे, तो नीचे आपको अप्लाई का बटन देखने को मिलेगा। आपको सिंपली उस पर क्लीक करना है। अप्लाई करने के बाद आपके सामने कुछ स्टॉक्स को लिस्ट दिखेगी। आपने जिस तरह की सेटिंग्स की थी, उसके अनुरूप स्टॉक आपको दीखेंगे। चाहे तो इस ट्रिक को follow करके आप बैक टेस्टिंग भी कर सकते है।
दोस्तो, इस तरह से investing.com पर stock screener का उपयोग करने पर आपको कई तरह के कैंडलेस्टिक्स पैटर्न दिखाई देते है। आपको बस इस साइट का उपयोग करने से पहले bullish candlestick pattern कौनसे होते है और bearish candlestick pattern कौन से इसकी जानकारी होनी चाहिए।
इस तरह ये ट्रिक लगाकर आप शेयर मार्केट में सही स्टॉक्स का चुनाव कर पाएंगे। ये candlestick pattern कभी कभी काम नही करते, लेकिन इसकी सटीकता बढ़ाने के लिए आप वॉल्यूम इंडिकेटर का उपयोग कर सकते है। अगर bullish chart pattern देख रहे है तो वॉल्यूम इंडिकेटर में ग्रीन कैंडल बढ़ती हुए होनी चाहिए, या बाकी के कैंडल से बढ़ी हुई होनी चाहिए, तब इसकी सटीकता बढ़ जाएगी।
इस तरह को स्टॉक्स का चुनाव कर लेने के बाद आपको उसमे ट्रेडिंग या इनवेस्टिंग करना है। इससे पहले की आप अपना मेहनत का पैसा शेयर मार्केट में लगाए, मैं आपको बताना चाहता हूं की ये पोस्ट आपको सही नॉलेज, सही जानकारी देने के लिए लिखी गई है। आप जब भी ट्रेडिंग करे तो अपनी जिम्मेदारी से करे। अगर आपको लॉस होता भी है तो इसके लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे। ये पोस्ट सिर्फ नॉलेज देने के हेतु से बनाई गई है।
सिर्फ दो मिनट्स ब्रेकआउट स्टॉक्स कैसे ढूंढे?
Conclution : सारांश
दोस्तो, सिर्फ दो मिनट्स ब्रेकआउट स्टॉक्स कैसे ढूंढे? इस पोस्ट में मैने investing.com इस वेबसाइट के जरिए आप बड़ी आसानी से स्टॉक ढूंढ पाएंगे। आशा करता हूं की सिर्फ दो मिनट में ब्रेकआउट स्टॉक ढूंढने का तरीका ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी। इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। धन्यवाद...
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ