शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने? / स्टॉक मार्केट से जल्दी अमीर बनने के 5 टिप्स

जीवन पाटील
By -
0

शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने? / स्टॉक मार्केट से जल्दी अमीर बनने के 5 टिप्स


शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने? ये बात शायद आपको एक सपना सा लगता होगा। कई लोग सोचते होंगे की मैं किस तरह से शेयर मार्केट से अमीर बन सकता हु। लेकिन इसे सोच समझकर  सीखकर प्लानिंग करके सही स्टेप लिए जाए तो कोई मुश्किल काम नही है। सही मायने में देखा जाए तो करोड़पति बनने के लिए कुछ जरूरी टिप्स होती है, जिससे आप अमीर बन सकते है। 


शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने? / स्टॉक मार्केट से जल्दी अमीर बनने के 5 टिप्स



शेयर मार्केट से अमीर बनने के लिए कई लोग शेयर मार्केट में invest करते है, treding करते है। लेकिन वह लोग गलत तरीके से मार्केट में पैसा लगाते है। मार्केट को लेकर उनकी सोच भी गलत होती है। कई ऐसे भी लोग होते है, जो शेयर मार्केट को सही ढंग से समझते भी नही और शेयर मार्केट से करोड़पति बनने के ख्वाब देखते है और रोडपति बनकर रह जाते है। ऊपर से इस मार्केट को बदनाम करते रहते है। ये अक्सर उन लोगों के साथ होता है, जिन्होंने सीखा नही, समझा नहीं, मार्केट का experience लिया नही। उनकी दूसरी सबसे खतरनाक गलती ये होती है, की वह बहुत आसानी से और कम समय में शेयर मार्केट से करोड़पति बनना चाहते है।  जब की शेयर मार्केट से करोड़पति बनना इतना आसान नहीं है, लेकिन मार्केट को सीखा समझा तो मुश्किल भी नहीं है। दोस्तो, इस पोस्ट में मैं  शेयर मार्केट से आसानी से करोड़पति कैसे बने? इस बारे में बताने वाला हूं। इस पोस्ट में आपको वह बाते बताई गई है जो मार्केट में work करती है। मुझे आशा है, अगर आप इस पोस्ट में बताए गए points को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करते है तो आप भी शेयर मार्केट से आसानी से करोड़पति या अमीर बन सकते है।


हर कोई जल्दी करोड़पति या अमीर बनना चाहता है और अमीर बनने के लिए कई तरह की कोशिश भी करता है। आज इस पोस्ट में हम शेयर मार्केट से करोड़पति बनने के पांच टिप्स जानने वाले है, तो शुरू से अंत तक इस पोस्ट को जरूर पढ़िए। ये पोस्ट आपको इस सफर में आपकी सहायक बन सकती है।

Must read:

apna-paisa-kaha-invest-kare


अगर आप ये सपना साकार करना चाहते है तो ये मुश्किल नहीं है। अगर सही योजना और नियम के साथ उन्हें फॉलो किया जाए तो ये बिलकुल भी मुश्किल नहीं है। इस आर्टिकल में हम उन महत्वपूर्ण नियम और निश्चित योजना पर फोकस करेंगे, जिससे आप आसानी से करोड़ो रुपए कमा पाएंगे।


कई लोगोंको भ्रम होता है की शेयर मार्केट में हमेशा गवाया ही जाता है, या फिर शेयर मार्केट ईमानदार honest लोगों का काम नही है। कुछ लोग तो गैंबलिंग की तरह समझते है। लेकिन ये सच नही है। शेयर मार्केट से पैसा कमाया भी जाता है लेकिन उसके लिए सही ज्ञान और सही टेक्निक की जरूरत होती है। अगर सही ढंग से जानकारी हासिल की जाए तो करोड़पति बनना बिलकुल आसान है। बहुत सारे लोग है जो इस मार्केट से अमीर बने है और बन रहे है। आज के दौर में बहुत सारे लोग अच्छा खासा income प्राप्त करके अपना गुजारा कर रहे है, ये एक सच्चाई है।


बहुत से लोग जो शेयर मार्केट की कुछ जानकारी रखते है वह किसी भी शेयर को कम में खरीदो और ज्यादा में बेचो, इसी तरीके से पैसा कमाया जाता है, ऐसा समझते है। वह इसी प्रकार स्टॉक खरीदते और बेचते है, फिर भी वह लॉस में ही रहते है। दुनिया में ऐसे सैकड़ों, हजारों, लाखों example दिए जा सकते है जिन्होने शेयर मार्केट से कई करोड़ों की प्रॉपर्टी खड़ी की है जैसे...

  • राधाकृष्ण दमानी 
  • राकेश झुनझुनवाला
  • डॉली खन्ना
  • रामदेव अग्रवाल
  • अनिल कुमार गोयल
  • वॉरेन बफेट 
ऐसे बहुत सारे लोग इसी तरीके से करोडपति बने है। इनका उदाहरण देते ही आप उनसे अपनी तुलना करोगे की उनके पास बहुत बड़ा अमाउंट था, इसलिए वह ऐसा कुछ कर पाए। लेकिन दोस्तो, मैं आपको बता दू की बड़ा अमाउंट होना ज्यादा जरूरी नहीं है, बल्कि कुछ कर दिखाने का जज्बा होना ज्यादा जरूरी है। उनके पास मान लेते है एक करोड़ होंगे, और आपके पास सिर्फ पांच या दस हजार ही होंगे, फिर भी आप अपने हैसियत के हिसाब से तो कमा ही सकते है ना ! उन्होंने 100, या 200 करोड़ या उससे भी कई ज्यादा कमाए है। आप कम से कम एक करोड़ तो कमा ही सकते है। लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ कैपेबिलिटी होनी चाहिए जो उनके पास थी। जिसकी बदौलत उन्हें इतनी सफलता हासिल हुई। चलिए, मैं आपको एक डेटा बताता हु, जिससे आपको क्लियर हो जायेगा की शेयर मार्केट में क्या कुछ होता है।


यहां मैं आपको एक डेटा बताने वाला हूं जिससे आप शायद चौक जायेंगे। साल 2000 के बाद से लगभग 50 शेअर्स में 100 गुणा तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इससे ये सिद्ध हो जाता है की शेयर मार्केट से करोड़पति बनना कोई असंभव बात नही है। Gail का ही उदाहरण ले लीजिए। नवंबर 2023 में gail का शेयर 118 पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन आज अगस्त 2024 में यानी 9 महीने में gail का प्राइस 223 हो गया है। यानी 9 महीने में 90% का तगड़ा रिटर्न gail के शेयर में दिया है। ऐसे अनगिनत example दिए जा सकते है, जिन्हे जानकर आपके होश उड़ जायेंगे। आपने 9 महीने पहले gail के शेयर में 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज आपके पास 1 लाख 90 हजार रुपए होते। वही पर ये पैसे आपने बैंक में या FD में  रखे होते तो आपको सिर्फ 1 लाख 5 हजार रुपए मिलते। 



शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने?


अगर कुछ तरीको को स्मार्ट बनकर उपयोग किया जाए तो बहुत जल्द आप भी आसानी से करोड़पति बन सकते है। ये कोई किताबी बातें नही है, बल्कि रियल लाइफ की बाते है। इस लेख में वही बातें बता रहा हूं, जो वास्तविक रूप से संभव है, जिसे में आपके साथ शेयर कर रहा हूं। 


चलिए, यहां मैं आपको इससे जुड़ा एक example देना चाहता हूं। 


आप relaxo footwear Ltd इस कंपनी को तो जानते ही होंगे, जो चप्पल और शूज बनानेवाली कंपनी है। ये एक कई सालों से बेहतर बिजनेस करने वाली कंपनी है। यह औसत कीमत पर बेहतर क्वॉलिटी के जूते चप्पल बेचती है। जिसके प्रोडक्ट शायद आपने भी इस्तेमाल किए होंगे। आज से दस बारह साल पहले इस कंपनी के जूते चप्पल की कीमत 100 रुपए से भी कम रही होंगी। आज तक आप लोगों ने कई जूते चप्पल का उपयोग किया होगा।


लगभग चौदह साल पहले इस शेयर की कीमत 2.70 रुपए थी। लेकिन आज इस शेयर कि प्राइस को बताऊंगा तो आप चौक जायेंगे। आज इस शेयर की कीमत 900 रुपए भी ज्यादा है। अगर कैलकुलेशन किया जाए तो इस कंपनी का शेयर चौदह साल की तुलना में 333 गुणा बढ़ गया है। अगर इस शेयर में आपने चौदह साल पहले 10,000 (दस हजार) लगा होते तो आज ये तैतीस लाख, तीस हजार के हो जाते। है ना ये चौंकानेवाली बात!


शेयर मार्केट में इस तरह के ढेरो उदाहरण पड़े हुए है। जिसे आप भी ऑनलाइन जाकर देख सकते है। यहां मैं आपको ये नही बताना चाह रहा की आप भी कोई दो तीन रुपए के शेयर लेकर रख लो। शेयर्स को लॉन्ग टर्म के लिए खरीदने से पहले उस कंपनी का fandamental analysis को  जांचना पड़ता है। बिना सोचे समझे कही भी पैसे लगाएंगे तो आपका पैसा डूब सकता है। इन्ही बारीकियों को जानने के लिए इस पोस्ट को अच्छे से पढ़ना और समझना जरूरी हो जाता है। इस लेख को अगर एक बार में समझ न आए तो इसे दुबारा पढ़कर इनमे बताई गई बातों पर गौर करे। तो चलिए स्टार्ट करते है।



Share market se carorpati kaise bane? 5 aasan tips!


1. सीखने पर फोकस करे : 

ये point सबसे ज्यादा जरूरी है, क्यू की बिना सीखे आप शेयर बाजार में कुछ भी करने जायेंगे तो आपको लॉस का सामना करना पड़ेगा। मैंने ऐसे कई लोगों को देखा है, जिन्हे  शेयर खरीदना और बेचने के अलावा कुछ नही आता, फिर भी वह अपना पैसा मार्केट में लगाते है, और अपने कैपिटल का नुकसान करवा लेते है।



मान लीजिए आप को कार चलानी नही आती और आप कार चलाने बैठ गए, तो क्या होगा? आप कही ना कही कार को ठोक ही देंगे और कार का नुकसान कर लेंगे। ये सिर्फ इसलिए होगा, क्यू की आपने कार चलाने से पहले सीखा नही था।  इसी तरह बिना जानकारी के किसी भी शेयर में इन्वेस्ट करना मतलब लॉस करवाना करवाना है है। शेयर मार्केट में बिना सीखे पैसे लगाना बहुत ज्यादा रिस्की होता है, इसलिए आपको पहले लाइव मार्केट में थोड़ा अमाउंट लगाकर खुद से और अपनी गलतियों से सीखना चाहिए। आपको शेयर मार्केट में वक्त गुजारना पड़ेगा। शेयर मार्केट के उतार चढ़ाव और उसकी चालढाल के बारे में जितना सीखा जाए उतना कम ही है।


अगर आपने शेयर मार्केट के बारे में थोड़ा कुछ जान लिया तो आपको ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि मुझे बहुत कुछ आ गया, अब मुझे कुछ सीखने की जरूरत नहीं है। अगर आप शेयर मार्केट में सफल होना चाहते है तो आपको उस बारे में अपने ब्रेन को जितना शार्प किया जा सके करते रहना चाहिए। आप जिस बारे में अव्वल करना चाहते है उस बारे में कोई मूर्ख भी कुछ अच्छे की बात करे तो आपको सुन लेना चाहिए। आप वॉरेन बफेट को तो जानते ही होंगे, जिन्होने शेयर बाजार से इतने पैसे कमाए है जिसकी आप सोच भी नही सकते। लेकिन आज भी वह रोज किताबे और समाचार पत्र पढ़ते  रहते है। उन्हें अब सीखने की क्या जरूरत है। लोग जिनसे कुछ सीखने की उम्मीद करते है, वह आज भी सीखना चाहता है। इससे आपको पता चल गया होगा की शेयर मार्केट से करोड़ों रुपए कमाने के लिए सीखना कितना जरूरी है।


2. फंडामेंटल एनालिसिस की जानकारी : 

जब आप शेयर बाजार में लॉन्ग टर्म लिए investment करना चाहते तो आपके लिए जरूरी हो जाता है की आपको फंडामेंटल एनालिसिस आनी चाहिए।  आनेवाले भविष्य में कौन सा स्टॉक अच्छा परफॉर्मेंस करने वाला है, ये फंडामेंटल एनालिसिस की जानकारी से हो पता चल सकता है। 



इस एनालिसिस में आप को कंपनी के बारे में कई तरह का डेटा देखना होता है। उनमें एक होता है pe retio, जो आपको किसी निश्चित समय में किसी शेयर को खरीदे या नही ये पता चलता है। Peer comparison करके आप किसी सेक्टर में कौन सा स्टॉक investing के लिए सही है ये जान सकते हैं। जिसका pe retio  औरों की  तुलना में कम है वह स्टॉक खरीदने लायक होता है। इसके अलावा कंपनी कितना क्वार्टरली प्रॉफिट कर  रहीं है या लॉस कर रही है, ये जानना भी जरूरी होता है।


हम जिस शेयर को खरीदना चाह रहे है वह स्मॉल कैप, mid cap, या large  cap कंपनी है ये भी फंडामेंटल एनालिसिस में देखा जाता है। कंपनी के ऊपर किसी की कुछ उधारी या डेबिट,या लोन है या नही ये भी देखा जाता है। अगर ऐसा कुछ है तो कितना है, और कंपनी के कैपिटल के मुताबिक ज्यादा है या कम है, ये भी देखना पड़ता है। 


फंडामेंटल एनालिसिस में सबसे जरूरी होता है प्रमोटर होल्डिंग को देखना। अगर कंपनी के प्रमोटर की होल्डिंग 70% से ज्यादा है तो वह स्टॉक इन्वेस्टमेंट के लिए बेस्ट होता है। 40% से ज्यादा है तो ठीकठाक समझा जाता है, और 40% से कम है तो उसे अच्छा नहीं माना जाता। प्रमोटर की होल्डिंग में FII और DII का डेटा भी देखना जरूरी होता है। अगर उनकी उस स्टॉक में investment अच्छी है तो वह स्टॉक investing के लिए सही माना जाता है। इसके अलावा कंपनी आनेवाले समय के लिए क्या प्लानिंग है। कंपनी आगे और क्या करनेवाली है, कंपनी का क्या goal है ये भी देखना जरूरी होता है। साथ ही पिछले कुछ सालों का CAGR retio  क्या है ये भी देखा जाता है। जो स्टॉक हम खरीदनेवाले है वह स्टॉक under valued है या नही ये भी जानकारी देखी जाती है। तब आप अच्छा स्टॉक investing के लिए चुन सकेंगे। आपको शेयर बाजार से करोड़पति बनना है तो फंडामेंटल एनालिसिस आप आसानी से सिख सकते है, बस जरूरी है आपकी सीखने की दिलचस्पी। सीखना कोई मुश्किल नहीं है, आजकल ऑनलाइन ऐसे कई तरीकों से आप सिख सकते है।



3. होल्डिंग टाइम : 

दोस्तो, आप  अपना पैसा जितना लॉन्ग टर्म के लिए होल्डिंग रखते है उतना ही आप ज्यादा लाभ होता है। इसमें आप कंपाउंडिंग तरीके से लाभ मिलता है। आप अपना पैसा कई सालों के लिए एक ही अच्छे शेयर में रखे रहते है तो आपको कई गुना का रिटर्न मिलता है, जिससे आप करोड़पति बन सकते है। जैसे की मैंने आपको उदाहरण देकर बताया था। आपका पैसा चक्र वाढ तरीके से बढ़ता है। इसलिए इन्वेस्टिंग में होल्डिंग का समय के आधार पर compounding अपना जादू दिखाता है। राकेश झुनझुनवाला ने 20 साल पहले titan कंपनी में करोड़ों रुपए का investment किया था। 20 साल बाद उनके पास इतने रुपए हो गए की आप सोच भी नही सकते। ये सब लॉन्ग टर्म होल्डिंग के कारण ही हो पाया।



4. Funding

अगर छोटे investors की बात करे तो उनके पास ज्यादा फंड नही रहता। लेकिन वह करोड़ों रुपए शेयर मार्केट से कमाने की सोच रखते है। करोड़ों रुपए कमाने के लिए उन्हें समय समय पर अपनी फंडिंग को add करनी चाहिए। वह चुन हुए स्टॉक्स में अपनी फंडिंग प्रतिमाह add करते जायेंगे, तो वह बहुत जल्द करोड़पति बन सकते है। इसके लिए अपने रोज के फालतू खर्चों पर रोक लगाकर अपनी फंडिंग बढ़ा सकते है। इससे आपको पैसों की सेविंग भी के पाएंगे, और investing भी हो जायेगी। ये तरीका आपको जरूर अमीर बनाएगा। 


आपको ये आदत अपने आपको लगा लेनी चाहिए। इस आदत से आपकी फंडिंग बढ़ती जायेगी और साथ ही आपका प्रॉफिट भी बढ़ता जायेगा। अगर आप एक ही स्टॉक में लंबे समय तक बने रहेंगे तो कंपनी आपको समय समय पर dividend भी देगी। अगर dividend के पैसों को भी उसी स्टॉक में इन्वेस्ट किया जाए तो इससे भी फंडिंग बढ़ेगी, को आपका प्रॉफिट बढ़ाएगी।



5. सही स्टॉक का चुनाव : 

दोस्तो, अगर हमे अपना पैसा किसी अच्छे से स्टॉक्स में इन्वेस्ट करना है तो इसके लिए आपको जरूरत होगी किसी अच्छे रिटर्न देने वाले स्टॉक्स की। अगर ये काम आप कर लेते है तो आपकी तो बल्ले बल्ले होकर रहेगी। लेकिन अब हम सही स्टॉक्स का चुनाव कैसे करेंगे।


अगर आप शेयर मार्केट में बेगिनर्स है, आपको कुछ भी आइडिया नही है, की मैं कौन सा स्टॉक खरीदना चाहिए तो आप निफ्टी 50 के जो पचास स्टॉक होते है उन में से टॉप के पांच स्टॉक को चुन कर आप उन स्टॉक्स में निवेश कर सकते है। क्यो की nifty 50 में उन्ही 50 कंपनीज को लिया जाता है जिनकी परफॉर्मेंस सबसे बेस्ट होती है। अगर इन में से कोई कंपनी कुछ अच्छा नहीं कर पाती तो उसे nifty 50 से निकाल दिया जाता है। 


इस के लिए आपको simply मोबाइल के सर्च बॉक्स में nifty 50 stock list टाइप करके सर्च करना है। आपके सामने पचास कंपनीज की लिस्ट आ जायेगी।अब इन में से टॉप के फाइव स्टॉक्स में से किसी भी शेयर्स में लॉन्ग टर्म के लिए इन्वेस्टमेंट कर सकते है। ये जानकारी सिर्फ आपको नॉलेज देने के लिए है, इन्वेस्टमेंट करने से पहले किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। अथवा हमेशा अपनी जिम्मेदारी से ले।



शेयर मार्केट से करोड़पति बनने के लिए आपको इन 5 स्टेप्स को अवश्य ही फॉलो करना है। ये सभी टिप्स आपके लिए उपयोगी साबित होंगे। ये सभी टिप्स एक दूसरे के पूरक है। किसी भी स्टेप को ignore मत करे। इस तरह से करके आप कम कैपिटल से भी अमीर या करोड़पति बन सकेंगे। लेकिन इसके लिए आपके पास डीमैट अकाउंट होना चाहिए। आप किसी भी ब्रोकर के साथ ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोल सकते है, जिसे आप घर बैठे मोबाइल से खुलवा सकते है। ये अकाउंट खोलने के लिए आपके पास पान कार्ड, आधार कार्ड, बैंक पासबुक जेरॉक्स और दो पासपोर्ट फोटो की जरूरत पड़ेगी। दोस्तो, जब आप लॉन्ग टर्म के लिए शेयर्स को buy कर लेंगे, तो हफ्ते में एक दो बार आपको अपने शेयर होल्डिंग पर नजर रखनी पड़ेगी। जिससे चुने हुए शेयर की एक्टिविटी के बारे में आपको पता चलता रहेगा। 


Conclution: शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने? / स्टॉक मार्केट से जल्दी अमीर बनने के 5 टिप्स


दोस्तो, मैंने बहुत मेहनत करके शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने? / स्टॉक मार्केट से जल्दी अमीर बनने के 5 तरीके ये पोस्ट बनाई है। I hope आपको ये पोस्ट पसंद आई होगी। अगर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई quistion या कोई request है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही आप से request है की शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने? ये पोस्ट सोशल मीडिया पर अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करे। Thank you so much..















एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)