शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बनें (2023) – सबसे बढ़िया तरीका

जीवन पाटील
By -
0

 

शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बनें (2024) – सबसे बढ़िया तरीका 




शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बनें (2023 में) – सबसे बढ़िया तरीका



शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बनें (2023 में) – सबसे बढ़िया तरीका 



अक्सर आपने  सुना होगा कि कुछ लोग शेयर मार्केट से करोड़पति बन जाते हैं तो वहीं कुछ लोग कंगाल हो जाते हैं लेकिन जो लोग सच में शेयर मार्केट से अमीर बनते हैं या अपनी संपत्ति केवल शेयर मार्केट के द्वारा बनाते हैं। उन्हें ऐसा क्या पता होता है जो छोटे निवेशकों को मालूम नहीं होता।


शेयर मार्केट से अमीर बनने के कई सारे तरीके हो सकते है जो  शायद आपको पता नही है।

आखिर शेयर मार्केट के करोड़पतियों का राज क्या है? और अगर शेयर बाजार से अगर 1 करोड़ रुपए कमाए जा सकते हैं तो इसमें कितना समय लगता है और इतने पैसे कमाने के लिए हमें कितने रुपए निवेश करने पड़ते हैं? 



तो क्या सभी निवेशकों की तरह आप भी स्टॉक मार्केट से करोड़पति बनना चाहते हैं?


हर कोई पैसे बनने के लिए शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करता है, लेकिन सच तो यह है कि 90% लोग या तो फेल हो जाते हैं। उनका पैसा डूब जाता है या फिर वह कंगाल हो जाते हैं इसके लिए कई सारे कारण जिम्मेदार होते हैं जैसे― 


  • आपने जिस शेयर को खरीदा था उसकी कीमत अचानक से नीचे आ गई। 
  • कोई शेयर जिसे आपने अब तक नहीं लिया था वह ऊपर ही जा रहा था।  लेकिन जैसे हि आपने उसे खरीदा कुछ समय बाद ही वह नीचे गिरना शुरू हो गया। जिससे आपका नुकसान हो गया। 
  • या आपने जिस स्टॉक को खरीदा था उसमे scam या froud हो गया जिससे investers का पैसा डूब गया। 
  • कुछ लोग बिना statagies के कोई भी शेयर कभी भी खरीद लेते है फिर उन्हें नुकसान का सामना करना पड़ता है।
  • किसी के कहने सुनने पर भरोसा करके कोई भी स्टॉक खरीद लेते है,जिससे मुनाफा कम और नुकसान ज्यादा होता है। 
  • कई लोगों की यही सोच होती है की शेयर मार्केट में पैसे लगाए या नही। इस दुविधा के बावजूद वह कोई भी शेयर बिना सोच समझे खरीद लेते है।
  • शेयर मार्केट से अमीर बनने के लिए youtube या अन्य किसी भी स्रोत से औरो की stetagies पर  बिना back test किए बिना अपने मेहनत का पैसे कही पर भी लगाकर नुकसान उठाते है। 


सही मायने में देखा जाए तो सिर्फ 10% लोग ही स्टॉक मार्केट से पैसा कमाते है और 90% लोग पैसा गवाते है।
ऐसा क्यों? आपने और इनमे क्या फर्क हैं? 

अब यह एक उठता है कि: 


आखिर क्या अंतर होता है उन लोगों में जो लोग शेयर मार्केट से अमीर बने है। उन्होंने ऐसा क्या खास किया जिससे वह करोड़पति बन गए।


कोई तो ऐसी बात होगी जिससे उनकी wealth कई गुणा multiplay हो गई और वह करोड़पति बन गए। जिन्होंने करोड़ो की दौलत शेयर मार्केट से कमाई है  उन पर मैने खुद रिसर्च करके कुछ पॉइंट्स निकले है जो उन सभी करोड़पति बने हुए investers में पाए गए। उन्ही पॉइंट्स को मैं इस पोस्ट में बताने वाला हूं।

ये भी पढ़े :



इस article में हम इस बात पर detail में चर्चा करनेवाले है तो आइए जानते है।


stock market से करोड़पति बननेवाले में और आपमें क्या फर्क हैं?


Share market se karorpati (Amir) kaise bane?। शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने? 



करोड़पति आप तब ही बन पायेंगे जब आप खुद पर भरोसा करेंगे और खुद से research करके  निवेश करेंगे। 
India में ज्यादातर लोग कही सुनी पर ज्यादा भरोसा करते है।  किसी ने कुछ बताया और कर दिया इन्वेस्ट। मान लीजिए अगर कोई व्यक्ति शेयर मार्केट से करोड़पति बन जाता है तो अगले ही दिन न्यूजपेपर्स में या न्यूज साइट्स पर खबरे आ जाती है, की कोई व्यक्ति किसी xyz शेयर में पैसे लगाकर करोड़पति बन गया। ऐसी खबर सुनते ही लोग बावले हो जाते हैं और उस xyz के shares खरीदने लगते है। जिससे उस शेयर का प्राइस बढ़ता जाता है। 




अब problem यहां से शुरू होती है। ज्यादा खरीदारी के कारण वह स्टॉक अपने all time high पर पहुंच जाता है। फिर भी नए निवेशक खरीदारी करते है। लेकिन दूसरी तरफ जो बड़े investers होते है वो रेसिस्टेंस पर सजग हो जाते है जो मार्केट का मूवमेंट बदलने में सक्षम होते है। वह अपना हाई प्रॉफिट निकालकर बिकवाली करते रहते है जिससे उस xyz शेयर का प्राइस गिरने लगता है। 

दूसरी तरफ नए या छोटे इन्वेस्टर्स उस shares को खरीदते रहते हैं। उसके पीछे उनकी यह सोच होती है की इसी शेयर ने उस व्यक्ति को करोड़पति बनाया है तो मुझे क्यू नही? यही आपको अमीर बनने के बजाय कंगाल बनाता है। आपको ये सोच बदलने की जरूरत है।
यहा आपको मैं एक बात समझना चाहता हु जिसे आप गौर से पढ़ें। 

  • शेयर चाहे कोई भी हो largecap हो midcap हो या फिर smallcap हो, हर एक शेयर का timefreme के अनुसार एक टाइम होता है जिस वक्त उसे खरीदना चाहिए और उसका एक वक्त होता है तब इसे बेचना चाहिए। जिससे अपनी वेल्थ multiplay हो सके। 
  • कोई भी शेयर सीधा ऊपर या सीधा नीचे नही जाता। बल्कि वह हायर लो,हायर हाई कर कर के ऊपर जाता है और लोअर हाई,लोअर लो करके नीचे जाता है। 
  • एक टाइम होता है जब एक हाई क्वॉलिटी का शेयर भी नीचे गिरता है और एक टाइम होता है जब low quality का शेयर भी ऊपर बढ़ता है। 

 जब कोई share अपने उच्चतम high पर होने पर खरीदना मूर्खता ही होती है। इसके लिए आपको शेयर मार्केट का नॉलेज होना बहुत जरूरी है। तब ही आपको शेयर मार्केट अमीर बनाएगी। ऊपर जो निवेशक उच्चतम हाई पर खरीदारी करते है उनके साथ उल्टा होता है, वह कंगाल बन जाते है।


कई बार ऐसा भी होता है कि लोग सही stock को सही टाइम पर खरीदने के बावजूद नुकसान करा लेते है। ऐसा इसलिए होता है की जैसे आपने किसी कंपनी के शेयर खरीदे और कुछ समय बाद वह नीचे गिरने लग गया, जिससे आप डर जाते है की मुझे लॉस ना हो जाए और आप उसे नुकसान उठाकर बेच देते है। 





   PE RETIO का fanda 

  • कई लोग PE RETIO के अनुसार खरीदारी करते है, मान लीजिए किसी A नामक शेयर का  PE RETIO 15 है और किसी B नामक शेयर का PE RETIO 135 है तो आप कौनसा शेयर खरीदना पसंद करेंगे। 
  • ऐसे में हर कोई B नामक शेयर खरीदना पसंद करेगा, क्योंकि वह सस्ता है... 

लेकिन शायद आप गलत भी हो सकते है, ये मैं एक उदाहरण देकर समझता हू। 

आपने एशियन पेंट्स का नाम तो सुना ही होगा, जो एक कलर बनाने वाली कंपनी है जो एक बहुत ही मजबूत और बढ़िया कंपनी है। इस कंपनी ने अपने निवेशकों को काफी शानदार रिटर्न दिए हैं और उन्हें मालामाल कर दिया है।

इस कंपनी की बैलेंस शीट काफी मजबूत है, फाइनेंसियल भी काफी अच्छे हैं और बिजनेस भी बहुत अच्छा चल रहा है मतलब यह कंपनी अपने सेक्टर में लीडर है। 

जिसका PE RETIO 124 है लेकिन यह ध्यान में रखकर आप सोचते होंगे कि ये तो महंगा शेयर है। इसलिए आप इसे खरीदेंगे नही। लेकिन PE RETIO ज्यादा होने के बावजूद वह लगातार बढ़ता जाता है ऐसा क्यों? 
ऐसा इसलिए की जो largecap shares होते है वह हर हाल में थोड़ा बहुत नीचे आने के बाद फिर से बढ़ते जाते है। 


    Psycology का fanda : 


सफल treder के रास्ते में साइकोलॉजी सबसे ज्यादा दिक्कत लाता है, क्यू की हम अक्सर शेयर मार्केट में जब कोई फैसला लेते है तो डर और लालच  के चलते हमारे निर्णय गलत होते है। जब हम सही शेयर सही समय पर खरीदते है और कुछ समय दौरान  वही शेयर नीचे गिरने लगता है तो इन्वेस्टर डरने लग जाता है की कही हमे ज्यादा लॉस ना हो जाए और हम तत्काल exit कर लेते हैं। कुछ समय के बाद ही वही शेयर फिर से ऊपर जाकर ऊंचाई हासिल करता है। 

अगर आपने सही stategie के साथ किसी स्टॉक में इन्वेस्ट किया है तो आपको अपने आप पर विश्वास होना चाहिए की मेरा निर्णय गलत नहीं हो सकता। आपको कुछ निश्चित मर्यादा तक wait करना चाहिए। ट्रेड लेने के बाद भी कोई शेयर नीचे जाता है।



ये हर नए और छोटे investers के साथ होता है और बार बार होता है। बिलकुल इसी तरह आपने कोई शेयर खरीदा और वह बढ़ता जा रहा है। जिसमे आप प्रॉफिट में भी है लेकिन यह हमे लालच आ जाता है की और बढ़ेगा तो अच्छा रहेगा। और हम बेचने की जगह टिके रहते है जिससे हम अपना प्रॉफिट खो देते है और लॉस कर बैठते है। 


यहां हमे ये सिख लेनी चाहिए की आपको ट्रेडिंग के दौरान अपने emotions को कंट्रोल में रखना होगा और धैर्य बनाए रखना चाहिए। इसे अगर कंट्रोल नही कर सकते तो आपको शेयर मार्केट ही छोड़ देना चाहिए। ये हर treders के साथ होता है लेकिन जो इसपर काबू पा जाता है वह लॉस कम और प्रॉफिट ज्यादा करता है। इसलिए इससे डरो मत, कंट्रोल करने की कोशिश करते रहो।  

कई निवेशकों के साथ ऐसे भी होता है वह अपनी वेल्थ का बड़ा हिस्सा गवा बैठते है। फिर हासिल करने के लिए कोई भी ट्रेड बिन सोचे समझे ले बैठते है।जिसमे और भी लॉस उठाते है। ऐसे में भावनावश ना होकर सुझबुझ के साथ इन्वेस्टिंग करनी चाहिए।

शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बने? Share market se करोड़पति कैसे बने?

शेयर्स को कब खरीदना चाहिए और कब बेचना चाहिए?




सबसे पहले मैं यह कहना चाहूंगा कि कुछ कि स्ट्रेटजी बनाओ, उसकी बैकटेस्ट हो। अगर result सही नही आ रहा तो इसकी सेटिंग चेंज करो फिर बैकटेस्ट लो। जब accuracy ठीक लगे तो आप इसके पैसे लगाकर ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट करे। अगर रिजल्ट positive आता है तो  थोड़ी थोड़ी मात्रा में invest बढ़ाते जाए। अब बात करते है की शेयर कब खरीदे। 


जब कोई शेयर नीचे गिर जाए और सपोर्ट तक आए और फिर इसकी यह से ऊपर जाने की संभावना दिखने लगे उसी वक्त शेयर्स खरीदना चाहिए। अगर खरीदने के बाद भी वह गिरने लगे तो आपको थोड़ा धैर्या बनाए रखना चाहिए।  इस दौरान कुछ नियम को बनाए रखे और buy और sell के दौरान नियमों का उल्लंघन न करे। इसके लिए मैं जल्द ही एक पोस्ट बनानेवाला हूं।


share market me kab invest kare,? Sabse achha tarika




  • कभी कभी हमारे देश में या फिर वर्ल्ड में कोई ऐसी घटना हो जाती है जिससे पूरा शेयर मार्केट क्रैश हो जाता है। तब लार्जकैप तगड़े शेयर भी गिरते है  ऐसी स्थिति में जो अच्छे शेयर है जिनका प्राइस टूट चुका है उन्हे buy करके hold करके आप अपनी वेल्थ को multiplay कर सकते है। दुनिया के जाने माने वॉरेन बफेट भी इसी तकनीक इस्तमाल करते थे। 
  • अभी कुछ समय पहले देश में लॉकडाउन लगा था तो शेयर बाजार में सभी शेयर का प्राइस गिरना शुरू हो गया था। इसी मौके का फायदा बड़े इन्वेस्टर्स और कॉरपोरेट हस्तियां उठाते है। जब मार्केट गिरते रहने के कारण लोग डरे हुए होते है तब बड़े इन्वेस्टर्स लालची हो जाते है और उन्हें खरीदकर होल्डिंग करके तगड़ा मुनाफा हासिल करते है। जिससे उन्हें अच्छी कंपनी का शेयर सस्ते प्राइस में मिल रहा होता है।

स्टॉक मार्केट से अमीर कौन बनता है?


शेयर मार्केट से अमीर बनने की बात आई है तो आप राकेश झुनझुनवाला को तो जानते ही होंगे जिन्हे इंडिया के वॉरेन बफेट के नाम से भी जाना जाता है।
उन्होंने सिर्फ 1 या 2 साल नहीं बल्कि स्टॉक मार्केट में लगभग 20 सालों तक टाइटन कंपनी के शेयर को होल्ड किए हुए रखा इसीलिए उन्होंने शेयर बाजार से करोड़ों रुपए कमाए हैं। इनकी जैसी कई हस्तियां है जैसे राधाकृष्ण दमानी, रामदेव अग्रवाल, विजय केडिया, सौरभ मुखर्जी। 


करोड़पति बने हुए बड़े इन्वेस्टर्स में ऐसी क्या खास बात है जो आम इन्वेस्टर्स में नही?


  • वह किसी कंपनी के शेयर्स buy करने से पहले उसकी fandamental analisys करते है, जिनमे वह कंपनी कब से है, इसका pe retio क्या हैं, कंपनी के पास कैपिटल कितना है, वह प्रॉफिट में है या लॉस में, कंपनी कही गिरवी तो नही है, इस की बुक वैल्यू क्या है, कंपनी कौनसा बिजनेस कितनी शिद्दत के साथ कर रही है। कंपनी की भविष्य की क्या योजनाएं है। इन सभी  पहलुओं को जानने के बाद वह इन्वेस्टर इन में इन्वेस्ट करते है।
  • वह लॉन्ग टर्म के लिए invest करते है। इसके विपरित हम जल्दी अमीर बनने के लालच में intraday और option treding में बने रहकर पैसे गवाते है।
  • स्टॉक मार्केट से अमीर बननेवालों में धैर्य            ( patient) होता है। जिन्होंने अपने वेल्थ को 20_20 सालों तक एक ही स्टॉक में बनाए रखा। यह हम 20 दिन क्या 2 दिन  में ही विचलित हो जाते है।
  • वह शेयर मार्केट की एक एक बारीकियों से ज्ञात होते है। फिर भी अपना ज्ञान बढाने की चेष्टा करते है। यह हमे एबीसीडी आते ही खुदको शेयर मार्केट के हीरो समझने लगते है।
  • उनमें पैसों को लगातार निवेश करने की आदत होती है, उन्हे जैसे भी earning होती है वह निवेश पर ज्यादा जोर देते है क्यों की उन्हे मालूम है पैसों से ही पैसा बनता है।
  • उनका अपने emotions पर control होता है। वह कभी भी डर और लालच के अधीन नहीं होते, उनको काबू में रखते है।
  • वह किसी की कही सुनी पर भरोसा नहीं करते और उन्हे अपने खुद पर और खुद के फैसलों।पर पूरा भरोसा होता है।
  • उन्हे  कंपाउंडिंग इफेक्ट का अच्छेसे ज्ञान होता है जिससे उनकी वेल्थ कई गुना बढ़ जाती है।


ऊपर बताई गई बाते शायद आपको साधारण लग रही होगी। लेकिन इन बातों को follow करना उतना सरल नहीं है। 


ऊपर बताई गई सारे पॉइंट्स उन बड़े investers में मौजूद होते है। राकेश झुनझुनवाला, वॉरेन बफेट, रामकृष्ण दमानी जैसे सारे बड़े इन्वेस्टर्स इन्ही points को follow करते है। अगर आपको भी शेयर मार्केट से करोड़पति(अमीर) बनना है तो आप भी इन्ही points को use करे, और 90% लॉस मेकिंग पीपल्स से निकलकर उन 10% लोगों में आ जाइए। 


यहाँ आपके मनमें एक सवाल उठ रहा होगा की उनके पास बहुत बड़ी wealth (धन) था इसलिए उन्होंने इतनी बड़ी सफलता हासिल की लेकिन हमारे पास उतने पैसे नहीं फिर...


  हम करोड़पति कैसे बन पायेंगे? 



इसका जवाब ये है।



हां, जरूर बन सकते है। अगर आपके पास इतना धन नहीं तो फिर जितना धन है उनसे इन्वेस्ट करें, कोशिश करे की ज्यादा से ज्यादा  निवेश कर सको और धैर्य रखते हुए सालों तक बने रहे। लगातार लॉन्ग टर्म में स्ट्रॉन्ग कंपनी के शेयर्स में इन्वेस्ट करेंगे तो इससे आप जरूर अमीर बन सकते है। 


 अब यहा मैं आपको कुछ चुनिंदा बड़े इन्वेस्टर्स की जानकारी दे रहा हूं।


राकेश झुनझुनवाला―
  • राकेश झुनझुनवाला ने शेयर बाजार में उस समय निवेश करना शुरू किया जब वह अपने कॉलेज में थे।
  • उन्होंने 1985 में जब स्टॉक मार्केट में निवेश की शुरुआत की थी तब सेंसेक्स 150 पॉइंट पर चल रहा था पर आज 55000 से ज्यादा पर है,
  • उन्होंने 1985 में सिर्फ 5000 रुपये से अपने निवेश की शुरुआत की और आज वह करोड़ों रुपए के मालिक हैं और इंडिया के Top 50 सबसे अमीर लोगों में उनका नाम आता है।
  • उन्होंने टाइटन कंपनी के शेयर खरीदकर 20 साल से hold किया था। जिस कारण उन्हें compounding के कारण करोड़ो में दौलत हासिल की। इनकी सबसे बड़ी इन्वेस्टमेंट टाइटन कंपनी में है जो कि करीबन 1.1 बिलियन डॉलर है मतलब इंडियन रुपयों में देखा जाए तो 7000 करोड़ से भी ज्यादा की इन्वेस्टमेंट है। 
तो आप सोच सकते हैं कि इन्हें कितना एक्सपीरियंस होगा।  उन्होंने कितना सैय्यम रखा होगा जो बीस सात तक hold रखा। 


राधाकृष्ण दमानी ―

  •  राधाकृष्ण दमानी इनका नाम भारत के टॉप 10  अमीर लोगों में आता है।
  • इन्होंने मुंबई में साल 2002 मे पहला डिमार्ट स्टोर खोला। इसके बाद वे लगातार आगे बढ़ते ही गए।
  • राधाकृष्ण दमानी के पास डिमार्ट के 26% से ज्यादा शेयर है।
  • साल 2017 में कंपनी का से आईपीओ (ipo) आया जिसमे जो बहुत ही सक्सेसफुल रहा। जिससे बहुत काम समय में निवेशकों का पैसा कई गुना कर दिया। 
  • उन्होंने Bright Star Investments Private Limited और VST Industries जैसे ब्लू चिप स्टॉक्स में भी निवेश किया हुआ है जोकि ब्रिटिश अमेरिकन तम्बाकू की affiliate कंपनी है। 
  • इसके अलावा राधाकृष्णजी ने Bluedart, India cements, Sundaram Finance, TV today, Advani hotels, Tv18 आदि  companies मे भी invest किया है।
 रामदेव अग्रवाल : 

  • शायद आपको पता होगा की रामदेव जी ये मोतीलाल ओसवाल ब्रेकिंग फर्म के co founder है। 
  • उन्हे किताबे पढ़ने का शौक है,और वे खुद भी दो किताबो के लेखक है। 
  • स्टॉक मार्केट में उन्होंने बड़ी सफलता हासिल की है जिनका मार्केट में बहुत बड़ा नाम है।
  • वह एक प्रोफेशनल चार्टर अकाउंटेंट रह चुके है जिन्होंने स्टॉक खरीदने से लेकर चार चीजों का बयान किया जो इस प्रकार है।


  1. वह शेयर खरीदने से पहले कंपनी के बिजनेस और मैनेजमेंट को देखकर शेयर  खरीदते हैं।
  2. वह कंपनी ग्रोथ कर रही है या नहीं और कितना ग्रोथ कर रही है। इस पर ज्यादा फोकस डालते हैं।
  3.  वह देखते हैं की कंपनी के earning में बढ़ोतरी हो रही है और वह देखते है की कितनी तेजीसे बढ़ोतरी कर रही है। इसके बाद वह उस शेयर का प्राइस देखते है।
  4.  फिर जब setisfy हो जाते है तब उस स्टॉक को खरीदते है। इन्ही चार चीजों ने उन्हें मार्केट में सफलता दिलाई। शेयर मार्केट से करोड़पति बनने के लिए क्या करना पड़ता है?

शेयर मार्केट से अमीर (करोड़पति) बनने के लिए नए या छोटे इन्वेस्टर्स को क्या करना चाहिए? 

Invester चाहे छोटा हो या बड़ा हर कोई शेयर मार्केट से पैसा कमा सकता है। यहां मैं आपको कुछ पॉइंट्स बताऊंगा जिससे आपको आइडिया आ जायेगा। 

  1. शेयर मार्केट से सीखते रहे: अगर आपको शेयर मार्केट से पैसा बनाना है तो आपको शेयर मार्केट में वक्त बिताना पड़ेगा। Share market से जुड़ी बारीकियों को समझे। जिसमे fandamental analysis, tecnicle analysis, chart analisys, candlestrick pattern इनकी अच्छी जानकारी होना जरूरी है। शेयर मार्केट ये अपने आपने बहुत बड़ा subject है। इसमें आप जो गलतियां करेंगे उनसे आपको सीखना है को किस गलती के कारण हमे नुकसान उठाना पड़ा। जिसे दुबारा करने से बचना है, ऐसा करने से आप खुदको दिनबदीन बेहतर महसूस करेंगे।
  2.  आप लगातार कुछ महीने बिताएंगे तो आपको खुदबखुद  इतना एक्सपीरियंस हो जाता है कि आप मार्केट में हो रही तेजी और मंदी से कभी भी नहीं घबरायेंगे। मार्केट में एक्सपीरियंस ज्यादा मायने रखता है, यही आपको राह दिखायेगा।
  3. शेयर मार्केट से रिलेटेड किताबे पढ़ना : अगर शेयर मार्केट से करोडपति बनना है तो आपको उस हर तरीके से ज्ञान अर्जित करना  होगा जिससे आपके knowledge में बढ़ोतरी हो।किताबे पढ़ना भी इनमे से एक है। Playbook stores ya Amazon kindle पर शेयर मार्केट से रिलेटेड बहुत सारी किताबे मिल जाती है। उन्हे पढ़कर खुद एनालिसिस करे। 
  4. छोटी इन्वेस्टमेंट शुरुआत करे : जब आप शेयर मार्केट में अनभिज्ञ है फिर भी आप थोड़ा थोड़ा इन्वेस्टमेंट करते जाए, भले आपको इसमें loss हो जाए। लेकिन इससे आपको कुछ तो शिकने को मिलेगा। इसके लिए कही पर भी paid course लेने की जरूरत नहीं। जो लॉस हो रहा वही शिखने की फीस दे रहे है यही समझकर चलें।  जब कोई एक स्टेटेजी नही काम करती तो अन्य कोई दूसरी को फॉलो करे  वह काम नही करती तो क्यों नहीं काम करी इस के लिए back test ले।
  5. Intraday और option treding के जाल में ना फसे : सच माने तो ज्यादातर लोग जल्दी जल्दी अमीर होने के चक्कर में इंट्राडे और ऑप्शन ट्रेडिंग के चक्कर में आकर अपना वेल्थ को देते है।फिर शेयर मार्केट को ही गलत मानने लगते है। यह मैं ये नहीं कह रहा हूं की intraday और option treding गलत है, इसमें सिर्फ एक्सपर्ट ही पैसा बना पाते है। New investers को सिर्फ शॉर्ट टर्म और लॉन्ग टर्म में ही tred करना चाहिए
  6. सही stetagies को फॉलो करे : अक्सर देखा गया है की लोग इंटरनेट पर या कही और स्त्रोतों से stetagies को लेकर उसके अनुसार ट्रेडिंग शुरू कर देते है। जो की सरासर गलत है। आपको जो स्टेटेजीज अच्छी लग रही है  उसे पहले आप back test लेकर देखें  की ये कितनी सक्सेस है। अगर ठीक लगती है तो ही उसे फॉलो करे। मैं पर्सनली खुदकी stetagies पर  विश्वास करता हु। 
  7. लगातार अपनी इन्वेस्टमेंट बढाते रहे :  अमीर बनने के लिए आपको अपनी investment को बढ़ाना ही होगा। क्यों को धीरे धीरे करके जब आपका निवेश बढ़ेगा और उसपर कंपाउंडिंग इफेक्ट से पैसा बनेगा तो आप अमीर बनके रहेंगे।
  8.  कभी भी उधार या लोन लेकर शेयर मार्केट में पैसा न लगाए: लगभग हर नए इन्वेस्टर के साथ ये होता है। जब कोई निवेशक किसी स्टॉक में इन्वेस्ट करता है और उसमे उसे प्रॉफिट होता है। ऐसा कुछ एक बार प्रॉफिट होने के बाद निवेशक सोचने लगता है की  क्यू ना किसी दोस्त, रिश्तेदार, या किसी बैंक से loan लेकर इन्वेस्ट की जाए, और वह ऐसा कर भी लेता है। लेकिन कुछ समय बाद जबकोई शेयर का प्राइस नीचे गिरता है तो आप टेंशन में आ जाते है और अपने emotions को कंट्रोल नही कर पाते और आप निवेश लेकर सही निर्णय नहीं ले पाते। इसलिए लोन लेकर निवेश करना गलत ही होता है। जिससे आप मुसीबत में आ सकते है।
  9. एनालिसिस के बाद ही इन्वेस्ट करे: बिना कोई एनालिसिस किए इन्वेस्ट करना अंधेरे में तीर मारने जैसा ही है। इसमें फाइनेंशियल  लॉस होने के चांस बढ़ जाते है। 
  10. कंपनी का detail  में रिसर्च करना: जब आप investing के लिऐ किसी स्टॉक का  चयन करना चाहते है तो आपको उस कंपनी का detail  में रिसर्च करना चाहिए। इसके लिये moneycontrol या screener जैसी वेबसाइट पर जाकर कंपनी के बारे में ज्यादा से ज्यादा रिसर्च करना चाहिए। रिसर्च करने के लिए आपको कंपनी की बैलेंस शीट, इनकम स्टेटमेंट और कैश फ्लो स्टेटमेंट ये तीन चीजें जरूर पढ़नी चाहिए। 
  11. सफल इन्वेस्टर्स की बायोग्राफी पढ़ना : जब आप सफल इन्वेस्टर्स की बायोग्राफी पढ़ते है आपको इनसे सिख मिलती है, साथ ही साथ हम मिटीवेट हो जाते है। आपको investing में सफल लोगो के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानने की कोशिश करनी चाहिए। उन्होंने अपनी लाइफ में क्या कैसे किया इसे जानने से आप भी वैसा ही करना चाहेंगा।

दी इनटेलीजेंट इन्वेस्टर बुक को  पढे  : 

  • शेयर मार्केट के हर एक निवेश करने वाले  व्यक्ति को यह किताब जरूर पढ़नी चाहिए।
  • अगर आपने यह किताब पूरी पढ़ ली तो मैं गारंटी दे सकता हूं कि आपको शेयर मार्केट में अमीर बनने से कोई नहीं रोक सकता।
  • दुनिया के सबसे बड़े इन्वेस्टर वॉरेन बफेट ने खुद इस बुक को पढ़ा है और उनके rules  को follow किया है। 
  • इन्वेस्टिंग की दुनिया ये बुक आपकी जिंदगी बदल सकती है, आपके सोचने समझने का नजरिया बदल सकती है। 
  • यह बात मैं खुद नही बल्कि वॉरेन बफेट कहते है जिन्होंने दुनिया में एक रिकॉर्ड बनाया है
  • ये इन्वेस्टिंग पर लिखी गई बेहतरीन किताब है।


शेयर बाजार से करोड़पति कैसे बने
Click to DOWNLOAD



मैं शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बन सकता हूं?

  • मैने ऊपर बताई गई सभी बातों को अगर आप फॉलो करते हैं और और दुनिया की इधर उधर की बातों को इग्नोर करके सिर्फ इन्वेस्टिंग और शेयर मार्केट को सीखने की कोशिश करते है तो मैं गारंटी लेता हु की आप भी शेयर मार्केट से करोड़पति बन जायेंगे। आपका कॉसंट्रेशन शेयर बाजार  में ही रखे  कभी भी जल्दी जल्दी अमीर बनने की कोशिश न करे। इसका रिजल्ट उल्टा ही आता है, इसे ध्यान में रखे। 
  • अमीर बनने के लिए जितना जल्दी हो सके निवेश करना है। देर करेंगे तो रिजल्ट भी देर से मिलेंगे। अगर कम उमर में आप निवेश प्रारंभ करेंगे तो आप 
  • जितना ज्यादा निवेश कर सकते है उतना करने की कोशिश करे
  • अमीर बनने के लिए जितना जल्दी हो सके  निवेश करना है। देर करेंगे तो रिजल्ट भी देर से मिलेंगे।
  • शेयर मार्केट से daulan बनती है लेकिन इसके लिए टाइम देना पड़ता है और धैर्य और बने रहने की जरूरत होती है। इतना तो आपको करना ही होगा।

FAQ’s (Share market se crorepati kaise bane?)

1. क्या मैं शेयर मार्केट से करोडपति बन सकता हूं?

इसका जवाब है हां और ना,। शेयर मार्केट से पैसा कमाना इतना आसान नहीं लेकिन नामुमकिन भी नहीं। अगर सही स्टेटजीज  का उपयोग किया जाए  और जरूरी rules को follow किया जाए तो करोड़पति बना आसान भी हो सकता है।

2. कौन से शेयर है जो आपको करोड़पति बना सकते हैं?

ऐसा कोई भी शेयर जिसकी प्रॉफिट ग्रोथ अच्छी है वह शेयर्स आपको करोड़पति बना सकते है। जिस कंपनी कि भविष्य की अच्छी योजनाएं है,और अपना बिजनेस और प्रोडक्ट्स बढ़ा रही है ऐसी कोई भी कंपनी आपको अमीर बना सकती है।

3.क्या मैं शेयर मार्केट से एक करोड रुपए कमा सकता हूं?

हां बिलकुल कमा सकते है,आपको लॉग के लिए जितनी ज्यादा और जल्दी हो सके इन्वेस्टमेंट करनी चाहिए। जिससे आपका एक करोड़ कमाने का लक्ष्य पूरा हो सके।

4.शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए?

शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपको मैने इस पोस्ट में बताए पॉइंट्स को फॉलो करे। शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए आपको अपनी इन्वेस्टमेंट प्रतिमाह करते रहना चाहिए जिससे धीरे धीरे आपका वेल्थ बढ़ता जायेगा और आप करोड़पति भी बन सकते है।

Summary (Share market se crorepati kaise bane?)

दोस्तो, मैने इस पोस्ट में शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बनें?  इससे जुड़े सारे  सवालों के जवाब देने की कोशिश की है।इस पोस्ट मैने कई सारे सीक्रेट पॉइंट्स को बताया है जो शायद कोई नही नही बताता।मेरे अनुभव और रिसर्च का निचोड़  मैने इसमें डाला है। मुझे आशा है की शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बनें (2023 में) – सबसे बढ़िया तरीका  ये पोस्ट आपको helpful लगी हाेगी। अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी तो अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे। दोस्तो अगर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सुझाव, क्विज या शिकायत हो तो comment जरूर करे। मैने बहुत रिसर्च करके और मेहनत करके बनाई है और आगे भी ऐसी ही शेयर मार्केट से रिलेटेड पोस्टस अपलोड करता रहूंगा।  आप बस अपना प्यार बनाए रखे।







एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)