शेयर मार्केट के नियम, सफल ट्रेडर बनने के जरूरी नियम

जीवन पाटील
By -
0


शेयर मार्केट के नियम, सफल ट्रेडर बनने के जरूरी नियम


अगर आप ट्रेडिंग करके अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते है तो आपको शेयर मार्केट के नियम को जानना जरूरी है।  क्यों की जब तक आप स्टॉक मार्केट के नियम को फॉलो नही करेंगे तब तक आप सफल ट्रेडर नही बन सकेंगे।

शेयर मार्केट के गोल्डन रूल्स, सफल ट्रेडर बनने के जरूरी नियम


इंडिया में बहुत से ऐसे लोग होंगे जो बिना किसी rules के ट्रेडिंग करते होंगे। लेकिन सच्चाई यह है की लगभग 88% लोग शेयर मार्केट में लॉस करते है जब की सिर्फ 12% लोग मुनाफा कमाते है। ऐसा क्यों...


ऐसा इसलिए की लोग शेयर बाजार के नियमों को पालते नही है। नियम बनाए ही इसलिए जाते है की उनका पालन किया जाए। लेकिन ज्यादातर लोगों को शेयर मार्केट की abcd ठीक से आती नही और खुद को expert समझने लगते है, और सोचते है की मुझे शेयर मार्केट के नियम पालने की क्या जरूरत है। अगर आपको शेयर मार्केट से अमीर बनना है तो शेयर मार्केट के नियमो को फॉलो करना पड़ेगा तब जाकर आप प्रॉफिटेबल होकर 12% लोगों में आ सकते है।


इन्ही सोच की बदौलत वह लॉस पर लॉस उठाते है। लेकिन अगर आप आज से ही मेरे बताए गए रूल्स को follow करेंगे तो आप लॉस तो कम करोगे ही, साथ में प्रॉफिट भी बढ़ा सकेंगे। मैं विश्वास से साथ कह सकता हूं की ये नियम successful treder की निशानी होती है। आप भी आज के बाद शेयर बाजार के रूल्स को जरूर apply करेंगे, ऐसी मैं आशा रखता हु। अगर मेरी ये पोस्ट पढ़कर आप ट्रेडिंग में सफल होते है तो मुझे खुशी होगी। 


कई लोगों को लगता है कि अमीर होने का रास्ता शेयर मार्केट से गुजरता है, और यह सच भी है। क्यों की अमीर बनने के लिए शेयर मार्केट से बढ़ीयां रास्ता शायद कोई हो नही सकता। 


कई लोग शेयर मार्केट को लेकर कन्फ्यूजन में रहते है, तो कई लोग शेयर मार्केट से घबराते भी है की कही हमारा पैसा डूब ना जाए या लॉस ना हो जाए। फिर भी ज्यादा रिटर्न पाने के लिए लोग बिना सोचे समझे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करते है, और लॉस करवा लेते है। इसलिए  स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने से पहले  शेयर मार्केट के नियम को जान लेना समझदारी हो सकती है।


कुछ ऐसे भी लोग होते है जिनको शेयर मार्केट एक खजाना ही लगता है। ज्यादातर नए लोगों की ऐसी सोच होती है की एक बार लगा दो और वही पैसे ज्यादा quantity में मिलते है। इसी सोच की बदौलत वह लोग शेयर मार्केट में पैसे गवाते है, ये कोई कहानी नहीं बल्कि रियल हकीकत है। इसलिए शेयर कब खरीदे और कब बेचे? ये हमे पता होना चाहिए।


लोग अभिमन्यु की तरह शेयर मार्केट के चक्रव्यूह में आ जाते है और जीतकर निकलना कैसे है उन्हे पता ही नही होता।  जो शेयर मार्केट को अच्छे से जानते नहीं, उन लोगों के साथ ऐसा होता है। 


लेकिन सच तो ये है की शेयर मार्केट में पैसा कभी भी डूबता नही है, हमे financial loss हो सकता है। आपने कोई शेयर मार्केट बढ़ेगी ये सोचकर लिया और मार्केट गिरती है तो कुछ प्रतिशत का लॉस हो सकता है। Mutual-fund आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। ज्यादातर लॉस तब होता है जब आप बिना सीखे और बिना नियम के ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करते है।

ये भी पढ़े

Golden rules of share market, 



देखिए, हम चाहे किसी भी field में हो, हर field में नियम के साथ चलना आवश्यक होता है। अगर ट्रेडिंग सक्सेसफुल बनना है तो आपको उन नियमों का पालन अवश्य करे।


एक उदाहरण देकर समझते है :l


मान लीजिए आप कोई car चला रहे है और आपने फैसला किया की मैं आज बिना किसी नियम के car चलाऊंगा। अब आप ही सोचिए क्या होगा। या तो car का Accident हो जायेगा या कही सड़क से नीचे गिर जायेगी। लगभग दुनिया का हर कार्य नियम के आधार पर किया जाए तो बेहतर परिणाम मिलते है।


अगर शेयर मार्केट में भी बिना नियम के अपनी मेहनत का पैसा लगाएंगे तो आपके लॉस होने के chances बढ़ जाते है। मैं तो कहता हूं की  बिना नियम के शेयर मार्केट 1 रुपया भी नही लगाना चाहिए।

 

अगर आप begginers है और शेयर बाजार में नए है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। यह बताया गया हर एक नियम अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है।



Rules of share market in hindi ( शेयर मार्केट के नियम हिंदी में) 

इस पोस्ट मे बताए गए नियमो को ध्यान से पढ़े और इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े जो आपके लिये बहुत लाभदायक साबित होगी।

1. सही ब्रोकर चुने :


अगर आप ने सोच लिया है कि शेयर मार्केट के rules के अनुसार ट्रेडिंग करनी है तो सबसे पहले आपको ऐसे ब्रोकर के साथ demat  account खोलना चाहिए जो आपको ट्रेडिंग रणनीति के अनुरूप हो।


इंडिया में कुछ ब्रोकर डिस्काउंट प्राइस पर brokarage लेते है तो कोई ब्रोकर अच्छी service मुहैया कराते है। वही पर कुछ ब्रोकर आपको किस स्टॉक में निवेश करना चाहिए इस तरह के सुझाव भी देते है। आपको किस type के ब्रोकर  के साथ डीमैट अकाउंट खोलना है ये आपको खुद तय करना है।


ब्रोकर का चुनाव करने से पहले वह किस तरह की ट्रेडिंग के लिए क्या brokarage लेते है उसे जान लेना चाहिए। जिससे आप shoer हो जायेंगे की आपको क्या चार्ज देना है। उनकी service कैसी है इसे जान लेना भी आवश्यक होता है।


    2. सही ट्रेड का चुनाव करे :


आप begginers हो या अनुभवी, सभी के लिए सही ट्रेड का चुनाव सबसे जरूरी फैक्टर होता है। सालो से एक्सपर्ट ट्रेडर भी अगर गलत ट्रेड ले लेता है तो उसे भी लॉस का सामना करना पड़ता है।


अब सवाल आता है की सही ट्रेड कैसे ले सकते है?  सही ट्रेड लेने के लिए ट्रेडिंग में एक्सपर्ट होना पड़ता है। जो शेयर मार्केट में नए है, उन्हे अपनी एक ट्रेडिंग रणनीति बनानी पड़ेगी। उन्हे सबसे पहले किसी अच्छे broker के साथ डीमैट अकाउंट खोलना पड़ेगा। 


शेयर मार्केट का कुछ महीने के experience से और गलतियों से सिखते रहने से आप सही ट्रेड लेना सिख जायेंगे। अनुभव ही सबसे बड़ा गुरु होता है, इसलिए जब तक आप अनुभव नहीं ले लेते, आपको कम पैसों से ट्रेडिंग करनी चाहिए। इससे अगर लॉस भी हो जाता है तो आप ज्यादा पैसे नहीं गवाएंगे।


सही ट्रेड लेने से पहले आपको कुछ बाते पहले ही तय करनी पड़ेगी, जैसे...


  • आपको कितने समय कर लिए ट्रेड ले रहे है?
  • किस stategies पर ट्रेड ले रहे है,और क्या वह सफल stategies है।
  • किस situation पर आप ट्रेड से exit करेंगे।
  • कितने स्टॉक खरीद रहे है या कितने अमाउंट को लेकर स्टॉक खरीद रहे है।
  • किस कंपनी के शेयर खरीद रहे है।
  • स्टॉपलॉस कहा लगाने वाले है या कितना जोखिम उठाने को तैयार है।


Begginers को इन सवालों का जवाब मालूम होना चाहिए। नए लोगों को entry time, stop loss, और exit time इन तीन बातों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा support और resistance की परिपूर्ण जानकारी परम आवश्यक है।



3. बिना सोचे समझे ट्रेड ना ले :


बिना सोचे समझे ट्रेडिंग करना किसी gambling से कम नहीं है। सिर्फ अनुमान लगाकर शेयर खरीदना लॉस में जाने का प्रमुख कारण होता है।


ज्यादातर लोग internet पर search करके उसके अनुसार ट्रेडिंग करते है जो की बराबर नहीं है। फाइनेंशियल मामलों में कभी भी किसी के कहने सुनने पर भरोसा नहीं करना चाहिए। अगर आप ऐसा करते है तो आपको उसपर खुद की एनालिसिस जरूर करनी चाहिए की ये suggestion कितनी सच है। अगर आपको लगता है की ये टिप्स ठीकठाक है तो आप उसपर ट्रेडिंग करने में कोई बुराई नही।


4. Tecnicle analysis जरूर करे :  


 जो नए लोग शेयर मार्केट से जुड़े होते है उन्हे टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है ये पता ही नही होता। जिस तरह कोई डॉक्टर सोनोग्राफी, x ray, देखकर पता लगा लेते है की मरीज को क्या तकलीफ है और उसे किस ट्रीटमेंट की जरूरत है।


ठीक उसी तरह  chart pattarn देखकर पता लगाया जा सकता है की शेयर का price कितने समय में कहा तक जा सकता है, जिसे अलग अलग timeframe के अनुसार देख सकते है। Tecnicle analysis  में मूविंग एवरेज, बोलिंगर बैंड, ऑक्सीलेटर जैसे कई इंडिकेटर्स होते है जो हमे भविष्य में शेयर का price कहा जायेगा ये indicate करते है।


टेक्निकल एनालिसिस में candlestrick पैटर्न का भी महत्वपूर्ण roll होता है। कैंडल से भी हम पता कर सकते है की किस समय कौनसा ट्रेड लेना चाहिए। बस जरूरत है उसको सीखने की।


5. शेयर मार्केट को सीखना : 


कई ऐसे begginers होते है जो बीन सीखे ही शेयर मार्केट से अमीर बनने के ख्वाब देखने लग जाते है। अगर आप शेयर मार्केट को डिटेल में सीखना चाहते है तो शेयर मार्केट क्या है और कैसे सीखे हिन्दी में, इस पोस्ट को जरूर पढ़े


दोस्तो, क्या आप बिना सीखे driving कर सकते है? बिना सीखे आप कोई काम ढंग से नहीं कर सकते। सीखने के लिए डीमैट अकाउंट खोलकर बहुत थोड़े पैसे से ट्रेडिंग करनी चाहिए, चाहे आपको उसमे लॉस ही क्यों न हो।


Experience लेना भी सीखने का ही एक भाग होता है।इससे आपको पता लग जायेगा की शेयर मार्केट क्या होता है, मार्केट के उतार चढ़ाव कैसे होते है,


शेयर मार्केट की बारीकिया सीखेंगे तो अच्छा मुनाफा करके अमीर भी बन सकते है। नही तो लॉस पर लॉस उठाकर शेयर मार्केट को दोष देने लग जायेंगे। सीखने से ट्रेडिंग के दौरान आप बेहतर निर्णय ले पाएंगे।


सीखने के लिए आपको 1 रुपया भी pay करने की जरूरत है है। आपको बस अपना किसी ब्रोकर के साथ online demait a/c खोल लेना है, और सिर्फ 500 रुपए डालकर उससे ट्रेडिंग करनी है। लॉस हुआ तो क्यू हुआ, प्रॉफिट हुआ तो क्यू हुआ इसकी backtest करते रहना है। साथ ही इंटरनेट पर शेयर मार्केट से रिलेटेड जानकारी सिखते रहना है। 


अगर इस तरह पांच छे महीने करते रहेंगे तो आप आसानी से शेयर मार्केट के बारे में सिख लेंगे।


6. emotions पर कंट्रोल करना : 


अक्सर देखा गया है की लोग बड़ा लॉस उठाने के लिए तो तैयार रहते है लेकिन बड़े प्रॉफिट तक टिके नही रहते। शेयर खरीदने के बाद जैसे है प्राइस थोड़ा ऊपर जाके नीचे moovment दिखाने लग जाता है तो हम डर जाते है की कही profit लॉस में ना बदल जाए। इसलिए हम position को तुरंत exit कर लेते है। कुछ ही समय में वही स्टॉक एक बड़ी ऊंचाई हासिल करता है। 


ऐसा हर treder के साथ होता है, लेकिन जो ट्रेडर अपने डर और लालच पर कंट्रोल करना सीख लेता है वही शेयर मार्केट से ज्यादा प्रॉफिट earn करता है।


सही समय पर सही ट्रेड लेने के बावजूद हम डर और लालच के कारण लॉस को book करते है। आप चाहे begginers हो या पुराने ट्रेडर हो, जब तक इमोशन पर कंट्रोल नही करेंगे आप profit making treder नही बन सकते।


इसके लिए संयम की आवश्यकता होती है। अगर हम अपनी stategies पर भरोसा करते है तो सही समय तक टिके रहना जरूरी होता है। थोड़ा अपने mind का भी use करके अनुमान लगाना चाहिए की entry करने का सही टाईम क्या है और एग्जिट करने का सही टाईम क्या है। ट्रेडिंग में प्रॉफिट करने के लिए emotions पर control करना आवश्यक है।


7. Tips के आधार पर शेयर की खरीदारी ना करे : 


ज्यादातर लोग खुद का दिमाग लगाने का काम ही नहीं करते।  इंडिया में tips देने वालों की कमी नही हैं।  दोस्त, रिस्तेदार, या कहिए कही सुनी बातों पर ज्यादा विश्वास कर लेते है, और खुद का नुकसान कर लेते है।


शुरुआती दौर में हर begginer यही गलतियां करता है। खुद मैं भी जब शेयर मार्केट में नया था तब मैं भी ऐसीही गलतियां करता था जिससे मुझे भी लॉस उठाना पड़ा था। मैने जो experience लिया है, उसी के आधार पर कह रहा हूं की आप दुसरो की tips लेने के बजाय खुद की रिसर्च करे।


कई ट्रेडर्स इंटरनेट के माध्यम से paid services भी लेते हैं। मेरे ख्याल से उनको भी avoid करना चाहिए। 


अगर आपको किसने बताया कि कोई शेयर को खरीद लो और आपने खरीद लिया,और अगर वह लॉस में जा रहा हो तो आप उसे बेच देते है। अगर आपने अपनी stetagies पर उसे खरीदा तो आप उसी stretegies के आधार पर प्रॉफिट लेकर ही शेयर बेचेंगे। इसी वजह से शेयर कब खरीदे और कब बेचे इसकी जानकारी होना बहुत महत्वपूर्ण होता है।


आजकल इंटरनेट पर ढेरो ऐसे टिप्स देने वाले मौजूद है जो बढ़ चढ़कर बताते है की एक शेयर को खरीद लो, करोड़पति बन जाओगे। हम उनकी कहे में आ जाते है और बिना सोचे समझे पैसा इन्वेस्ट कर देते है। दुसरो को सलाह लेने के बाद उस पर खुद की research करे की वाकई इस ट्रिक में कोई दम है या नही, फिर उचित फैसला लेकर ट्रेडिंग करे।


8.खुद की technicle analysis करे : 


कई ऐसे ट्रेडर होते है जिन्हे technicle analysis करना बोरिंग लगता है, या फिर एनालिसिस करना नही चाहते। ऐसा इसलिए की उन्हे इसमें कोई interest नहीं हैं, या इसके लिए समय नहीं है।


देखा जाए तो चार्ट एनालिसिस करना बहुत simple है। आप अपने हिसाब से timeframe लगाए और आपको जो इंडिकेटर use करना चाहते है उसे add करे और accurecy चेक करे। उसपर अपना दिमाग लगाओ जिससे एक्यूरेसी ज्यादा मिले। बस, इस तरह से खुद की एनालिसिस करते जाए और उसके अनुसार किस शेयर में कब buy और sell करना है उसे तय करे। 

स्टॉक एनालिसिस के लिए आपको उसमे interest होना चाहिए।


जिस फील्ड में आपको interest नही है उसे करना नहीं चाहिए या फिर interest पैदा करना चाहिए। अगर कुछ दिनों तक stock analysis करते रहें तो interest अपने आप आने लग जायेगा।

 दोस्तो, शायद आपको तो मालूम ही होगा, जब तक आप उसमे interest नही बनाएंगे तब तक कुछ अच्छा नहीं कर पाएंगे।


9. Stoploss लगाकर ही ट्रेडिंग करे : 


लोग स्टॉपलॉस क्यों नहीं लगाते इसके निम्नलिखित कारण हो सकते है जैसे...

  • Stoploss लगाना नहीं आता इसलिए,
  • स्टॉपलॉस लगाएंगे तो स्टॉपलॉस ही hit हो जायेगा ऐसे दर के कारण,
  • जानबूझकर लगाना नहीं चाहते इसलिए,
  • स्टॉपलॉस लगाने के फायदे मालूम नही है इसलिए,

अगर आप short term के लिए trbydxeding करते है तो आपको stoploss जरूर लगाना चाहिए।


दरअसल ये सारी बेकार की बातें है क्यों की स्टॉपलॉस ट्रेडर्स की भलाई के लिए ही बनाया गया है। be Stoploss इसलिए बनाया गया है की लोगों को ज्यादा नुकसान ना हो। शेयर मार्केट का ये बहुत खास नियम है जो सबको use करना चाहिए।


स्टॉपलॉस आपके नुकसान बहुत हद तक कम कर देता है। लेकिन इसे कहा पर लगाए ये ज्यादा महत्वपूर्ण है।


कई बार हम बहुत पास वाला stoploss लगा लेते हैं जो बहुत आसानी से हिट हो जाता है और हम लॉस कर लेते है, क्यों की मार्केट बहुत ही voletile होती है। कई बार शेयर का price 1 मिनिट के अंदर ही 1 से 1.5% तक बढ़ जाती है या गिर जाती है। इसलिए Stoploss ऐसे कीमत पर लगाए की शेयर का प्राइस आसानी से वहा तक पहुंच ना पाए। 



मान लीजिए आप 100 रुपए का शेयर खरीदा है और स्टॉपलॉस 99.50 का लगाएंगे तो वह आसानी से आपका शेयर 99.50में बिकवा देगा लेकिन आप उसकी जगह 98.70 का स्टॉपलॉस लगाएंगे तो आसानी से हिट नही होगा और आप प्रॉफिट करके ही शेयर सेल कर पाएंगे। 


स्टॉपलॉस ऐसा लगाना चाहिए की वह 10 ट्रेड में से ज्यादा से ज्यादा 3 बार ही hit होना चाहिए। मेरे ख्याल अब आपने जान लिया होगा की स्टॉपलॉस क्या है और उसे क्यों लगाना चाहिए।


10. कर्जा या उधार के पैसों से ट्रेडिंग न करे


कई बार शेयर मार्केट में थोड़ा बहुत फायदा हो जाने पर बहुत ज्यादा लालची हो जाते है और किसीसे उधार या loan उठाकर ट्रेडिंग में लगाते है। यह शेयर मार्केट में ट्रेडर्स बहुत बड़ी गलती करते है।


जब भी हम किसी से लोन लेकर ट्रेडिंग करते है हमारे दिमाग में अलग किस्म का stress होता है। जिसके कारण लोग ट्रेडिंग में असफल रहते है।

उधार के पैसों से ट्रेडिंग करके दौरान आपके मन में छिपा सा डर रहता है की लॉस हो गया तो क्या करेंगे, उनके पैसे कैसे देंगे। यही डर के चलते आप ट्रेडिंग में नुकसान करा सकते है।


शेयर बाजार की अस्थिरता अनुभवी और शिक्षित इन्वेस्टर्स  लोगो के लिए भी चिंता का विषय होती है। बाजार का 100% सटीक अनुमान नहीं लगाया जा सकता इसलिए लोन और उधार के पैसे लेकर ट्रेडिंग न करे। इससे आप बड़ी मुसीबत में पड़ने के chances बढ़ जाते है।


लोन के पैसे चुकाने का टेंशन लेकर ट्रेडिंग करना गलत साबित होता है। चाहे कोई कितना भी अमीर क्यू ना हो शेयर मार्केट में उतना ही पैसे लगाए जितना लॉस हो जाने पर सहा जा सके।


स्ट्रेस के कारण ट्रेडर उचित समय पर उचित निर्णय नहीं ले पाते और ज्यादा emotional हो जाते हैं, जिसके चलते नुकसान करा लेते है। हमेशा याद रखे, ट्रेडिंग emotions के आधार पर नही बल्कि हमेशा तर्क के आधार पर की जाती है। 


यदि किसी से लोन लिए हुए पैसों से आप निवेश करते है और बड़ा लॉस उठाना पड़ जाए तो आप बहुत मुसीबत में पड़ सकते है। ऐसी situation में आप स्टॉक को लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड भी नही कर सकते क्यों की वह पैसे आपने किसी ओर से उठाए होते है। इसलिए ये गलती भूलकर भी न करे।


इस तरह की investment बहुत रिस्कफुल होती है। इससे बेहतर है की आप उतने ही पैसे से इन्वेस्ट करे जितना आपका अपना है और जिसे खोने पर भी आपको फर्क न पड़े।

11. अपने portfolio में विविधता लाए:


ऐसे बहुत लोग होंगे जो अपना सारा wealth किसी एक ही स्टॉक में देते है। ऐसा करना बहुत रिस्की हो सकता है। अपने portfolio में चुनिंदा चार या पांच ऐसे स्टॉक रखे जिनकी बढ़ने की उम्मीद ज्यादा हो। 


अगर आप किसी एक ही स्टॉक को रखते है और किसी कारण वह गिर गया तो आपको भारी नुकसान हो सकता है। अगर अलग अलग सेक्टर के चार पांच स्टॉक को अपने portfolio में रखेंगे तो इससे आपका पोर्टफोलियो managed रहता है और जोखिम भी कम रहता है। किसी भी एक शेयर में गिरावट आने से आपको ज्यादा फर्क नही पड़ेगा।


12. लंबे समय के लिए निवेश करे :


बहुत सारे लोग कम समय में ज्यादा प्रॉफिट कमाने के लालच के साथ ट्रेडिंग करते है और उच्च लाभ की अपेक्षा में नुकसान करा लेते है। लगभग हर नए निवेशक के साथ ऐसा होता है। इसलिए लोग कुछ गलत विकल्प का चयन कर लेते है जो, की बहुत ही रिस्की होते है। हमेशा begginers को लॉन्ग टर्म में इन्वेस्ट करना चाहिए।


अगर आप लॉन्ग टर्म में इन्वेस्ट करना चाहते है तो स्टॉक एनालिसिस करके उचित स्टॉक को चुनना चाहिए।  उस स्टॉक की गतिविधि को परख कर उसमे लंबे समय के लिए निवेश करना चाहिए। इसके लिए उस कंपनी की कुछ जानकारियां जरूर ले सकते है। जैसे...


  • कंपनी का क्वार्टर ली प्रॉफिट देखें।
  • कंपनी पर ज्यादा कर्जा तो नही है।
  • कंपनी के पास क्या advantage हैं जो उसे औरों से अलग बनाती है।
  • कंपनी की भविष्य की क्या प्लानिंग है।
  • क्या वह कंपनी devidend देने वाली कंपनी है।
  • उस कंपनी का CAGR कितना है। 
  • क्या वह कंपनी undervalued है।

इस तरह से आप उस कंपनी की research कर सकते है जिसके आप शेयर खरीदना चाहते है। इस तरह से अगर लॉन्ग टर्म के लिए शेयर खरीदेंगे और सालों तक उसमे बने रहते है तो बेशक आप अच्छा पैसा कमा सकते है। बस आपको जरूरत है धैर्य बनाए रखने की।


लॉन्ग टर्म के लिए सही शेयर को चुनने के लिए फंडामेंटल एनालिसिस करना जरूरी होता है। लेकिन अगर आप begginers है और फंडामेंटल एनालिसिस करना नही आता तो आप निफ्टी का कोई एक को चूनकर उसमे लंबे समय के लिए बने रह सकते है।



13. मार्केट की ट्रेंड के अनुरूप ट्रेड ले :


अगर आप ट्रेडिंग में सफल होना चाहते है तो ये नियम आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। Trend के अनुसार ट्रेड लेने से आपको प्रॉफिट भी ज्यादा मिलेगा और लॉस के chances भी कम होंगे।


जिस तरह नदी के प्रवाह के विपरित तैरने की कोशिश करेंगे तो आप  सफल नहीं हो सकते लेकिन पानी के प्रवाह की दिशा में तैरेंगे तो आसानी से उस दिशामे तैर पाएंगे। इसलिए वही ट्रेड लेना चाहिए जिस तरफ मार्केट का moovment होता है।


14. Share market  के ट्रेडिंग नियमों का पालन अवश्य करे :


शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करने किए कुछ important नियम है जिन्हे हर ट्रेडर को फॉलो करना चाहिए।  ज्यादातर लोग जल्दी पैसा कमाने के लिए इन्वेस्टिंग से ज्यादा ट्रेडिंग पर focus करते है, जिसमे इन्वेस्टिंग से ज्यादा जोखिम होती है। इसलिए ट्रेडिंग नियमों का पालन से आपका लॉस कम होकर प्रॉफिट बढ़ सकता है। ट्रेडिंग करने के कुछ जरूरी नियम इस प्रकार है।


  • चार्ट पैटर्न का analysis करके ट्रेडिंग का निर्णय ले।
  • स्टॉप लॉस जरूर लगाए।
  • शेयर मार्केट की बेसिक जानकारी सीखे।
  • Support और resistance की सही leval पहचाने।
  • अपनी एक stategie बनाकर उसे फॉलो करे।


इस तरह अगर आप इन नियमों का पालन करते है तो लॉस को कम करके प्रॉफिट को बढ़ा सकते है।


15. एक ही stategie को फॉलो करे :


ट्रेडिंग करने के लिए बहुत सारी statagies होती है। जब कोई भी ट्रेडिंग करता है, तो कई सारी statagies को फॉलो करता है। इससे होता ये है की वह किसी भी stategie पर टिककर नही रहते। आपका दिमाग हर समय उलझन में रहता है की इस stategie पर ट्रेड लेना चाहिए या उसपर ट्रेड लेना चाहिए। इसी उलझन में घिरकर आप कोई satified निर्णय लेने ले पाते या फिर गलत ट्रेड लेकर खुद ही अपना लॉस कर लेते है। आपके साथ भी ऐसा कई बार हुआ होगा।


अगर आपको उस stategie से लॉस भी हो जाता है तब भी उसको छोड़ना नही है। उस stategie की timeframe के अनुसार सेटिंग करके उसकी एक्यूरेसी बढ़ सकते है। 

 

कई लोग एक से ज्यादा stategies को फॉलो करते है, जिससे वह किसी भी  ट्रिक को अच्छे से use नहीं कर पाते। जब तक आप कन्फ्यूजन में रहकर ट्रेडिंग करेंगे तब तक आप एक्सपर्ट ट्रेडर नही बन पायेंगे। अगर एक पर ही कंसंट्रेशन करेंगे तो आपको बेहतर रिजल्ट मिलेंगे, और आप प्रॉफिट में रहकर ट्रेडिंग कर पाएंगे।


याद रखिए, ट्रेडिंग के दौरान आपको किसी तरह कन्फ्यूशन नही रहना चाहिए। कन्फ्यूशन के कारण सही समय पर सही निर्णय नहीं ले पाते और लॉस कर बैठते है।


इससे बेहतर ये होगा की आप ऐसी stategie चुने जिसकी accuracy औरों के मुकाबले ज्यादा हो। फिर आप जब भी ट्रेड लेना हो या exit करना हो आप उसी एक stategie को फॉलो करे। 


15. Share market के ऑपरेटर गेम से बचकर रहें :

 

आपने ट्रेडिंग के दौरान कई बार देखा होगा की कोई स्टॉक का price अचानक से ऊपर चला जाता है और अचानक से गिर भी जाता है। अब आप सोच रहे होंगे की share का प्राइस अचानक कैसे बढ़ या घट जाता है? 


Opraters के पास बहुत पैसा होता है, जिससे ऐसे स्टॉक को कभी भी बढ़ या घटा सकते है। वह शेयर बाजार से गलत तरीका अपनाकर पैसे कमाते है, जिससे उन्हें कम समय में ज्यादा फायदा होता है। जो अचानक से बढ़ते घटने वाले स्टॉक में ट्रेडिंग करते है उन्हे थोड़े समय में बहुत बड़ा लॉस हो सकता है।


वह ऐसे स्टॉक में अचानक से बड़ी deal करके शेयर का price बढ़ाते है, लोग ऐसे स्टॉक का अचानक price बढ़ता देखकर उसमे ट्रेडिंग करने लग जाते है। जिससे वह स्टॉक का price और भी बढ़ जाता है। प्राइस बढ़ते ही वह ऑपरेटर उसे बेच देते है, जिससे उनको फायदा हो जाता है। जिन्होंने उस स्टॉक में बाद में ट्रेडिंग की होती उन्हे नुकसान का सामना करना पड़ता है। इसलिए ट्रेडिंग करते समय ऑपरेटर से बचके करनी चाहिए। 


Share Market Rules in Hindi FAQ’s


शेअर बाजार के नियम क्या है?

Ans : कभी भी स्टॉक की एनालिसिस करके ही ट्रेडिंग करे। दूसरों की सलाहो और टिप्स से दूर रहे। उधार या loan लेकर ट्रेडिंग ना करे, ट्रेडिंग के दौरान पन emotions पर कंट्रोल रखे।


SEBI  rules क्यों बनाती हैं?

Ans : SEBI हमेशा निवेशकों की भलाई का विचार करके नए रूल्स बनाती रहती है। जिससे निवेशकों को ज्यादा नुकसान ना हो और उनके पैसे सुरक्षित रहे।


शेयर मार्केट मे rules का पालन क्यों करना चाहिए?

Ans : नुकसान को कम करने के लिए और प्रॉफिट को बढ़ाने के लिए शेयर मार्केट के रूल्स का पालन करना चाहिए।


शेयर मार्केट के rules कौन बनाता हैं?

Ans : शेयर बाजार के rules SEBI बनाता है।


शेयर मार्केट से करोड़पति बनने का नियम क्या है

Ans : किसी अच्छी कंपनी की फंडामेंटल एनालिसिस करके लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करे।


शेयर बाजार में नुकसान से बचने के नियम क्या है?

Ans : सही price पर stoploss लगाए, गलत स्टॉक्स में निवेश न करे, किसी बताए गए स्टॉक पर निवेश न करे। इससे आप ज्यादा नुकसान से बच सकते है।


निष्कर्ष ( conclution) शेयर बाजार के नियम क्या है?


स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले शेयर मार्केट के क्या नियम होते है इसे आपने इस article में पढ़ा। मुझे आशा है की आप निवेश के लिए शेयर मार्केट के नियमो को जानकर जरूर फॉलो करेंगे और profitable treding करेंगे। मैने ये पोस्ट बड़ी मेहनत से बनाई है, अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगती है तो अपने दोस्तो के साथ social media शेयर जरूर करे। अगर आपके मन में इस पोस्ट से जुड़े कुछ सवाल या सुझाव है तो अवश्य comments करे, मैं इसका जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा।


पोस्ट को पढ़ने के लिए thanks...

Visit again

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)