Ichimoku kya hai ? इचिमोकू ट्रेडिंग स्टेटेगी हिंदी में (best indicater)

जीवन पाटील
By -
0

 Ichimoku kya hai ? इचिमोकू ट्रेडिंग स्टेटेगी हिंदी में (best indicater)


अगर आप एक ही इंडिकेटर से बहुत कुछ जानना चाहते है तो chimoku indicater क्या है और ये कैसे काम करता है ? ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस article में मैं इचिमोकू क्लाउड इंडिकेटर की जानकारी full datail में explain करने वाला हु, जिससे आप शेयर मार्केट से अच्छा खासा income कर सकते है। 

Ichimoku kya hai ? इचिमोकू ट्रेडिंग स्टेटेगी हिंदी में (best indicater)


आप ट्रेडिंग करते है, पर अच्छा प्रॉफिट नही कर पा रहे। या फिर आपकी ट्रेडिंग लॉस में जा रही है। इसके लिए मैं अपनी हर पोस्ट्स में लाभदायक बातें बताता रहता हूं।इस पोस्ट मे ichimoku से जुड़ी सारी बातें आपके साथ शेयर करनेवाला हूं।


Ichimoku kya hai ? इचिमोकू ट्रेडिंग स्टेटेगी हिंदी में (best indicater)

अगर आप ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करते है लेकिन ichimoku cloud indicater क्या है, ये नही जानते तो आपको आज इस इंडिकेटर को जानना चाहिए। चलिए जानते है ichimoku कैसे काम करता है।  


इचिमोकू क्लाउड का उपयोग क्यों करे?


आज हम इस पोस्ट में ऐसे इंडिकेटर को details में बताने वाले है जो आपको एक साथ कई तरह की स्थिति को दर्शाए। ट्रेंड की A to Z जानकारी दे सके। साथ ही उसका success retio ज्यादा हो। सफल ट्रेडिंग के लिए इसका उपयोग आपके लिए लाभदायक हो सकता है।


Ichimoku indicater शेयर बाजार के उतार चढ़ाव का आकलन करने में मदद करता है। शेयर मार्केट या अन्य मुद्रा बाजार में बहुत जोखिम होती है, जिसके चलते कई बार भारी नुकसान उठाना पड़ता है। लेकिन अगर आप ichimoku claud को अच्छेसे समझ लेते है, और इसकी रणनीति के अनुसार ट्रेडिंग करते है तो आपका होनेवाला नुकसान को नियंत्रित किया जा सकता है या उसे कम किया जा सकता है।


इसलिए मैं इस पोस्ट में इचिमोकु को full detail में explain किया है। इसे मैने आसान भाषा में समझाने की कोशिश की है। जिससे कोई भी इस इंडिकेटर का उपयोग करके आसानी से प्रॉफिट करा सके।


शेयर मार्केट में सभी ट्रेडर्स सिर्फ इसीलिए ट्रेडिंग करते है, जिससे उन्हें प्रॉफिट हो। इसके लिए चार्ट का विश्लेषण जरूरी होता है। चार्ट के लिए हम ऐसा कोई इंडिकेटर को तलाशते रहते है जो हमे profiteble बनाए। ऐसा ही इंडिकेटर है इचिमोकू क्लाउड।



आप ट्रेडिंग करते है, पर अच्छा प्रॉफिट नही कर पा रहे। या फिर आपकी ट्रेडिंग लॉस में जा रही है। इसके लिए मैं अपनी हर पोस्ट्स में लाभदायक बातें बताता रहता हूं।




अगर आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ लेते है। और ट्रेडिंग में इसका उपयोग कैसे करते है, तो आप successful ट्रेडिंग कर पाएंगे।  इस ichimoku claud strategy का उपयोग करके आप इससे ट्रेडिंग में लाभ उठा सकते है। 


अगर आप शेयर मार्केट से पैसा कमाना चाहते है, चाहे शॉर्ट टर्म के लिए हो या फिर लॉन्ग टर्म के लिए हो आपको टेक्निकल एनालिसिस सीखनी पड़ेगी। टेक्निकल एनालिसिस के सीखे बिना एक रुपया भी स्टॉक मार्केट में नहीं लगाना चाहिए। आपको इसमें मदद करनेवाले इंडिकेटर्स को भी सीखना पड़ेगा की ये कैसे काम करते है। तब ही आप स्टॉक मार्केट से पैसा बना पायेंगे। आज हम इस पोस्ट में आपके लिए एक ऐसा इंडिकेटर की जानकारी share करने वाले है जो सारे indicaters का बाप है। यानी आप अगर इस indicater का उपयोग करना सीख जाते है तो आपको किसी और इंडिकेटर को use करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।


इचिमोकू क्लाउड क्या है? Introducing guide in hindi


ये इंडिकेटर शायद आपको समझने में कुछ मुश्किल सा लग सकता है। पर ध्यानपूर्वक  पढ़ने से  सब कुछ आसान सा लगने लग जायेगा। इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना और समझने से ये इंडिकेटर आसान लगने लग जायेगा।

इसलिए आपसे रिक्वेस्ट है की आप इस article को अच्छे से समझ ले। अगर एक बार से समझ नही आ सके तो दुबारा से पढे।


आप चाहे शॉर्ट टर्म में trede ले या फिर लॉन्ग टर्म में ले, लेकिन दोनों ही सूरत में आपको टेक्निकल एनालिसिस की जरूरत पड़ेगी। टेक्निकल एनालिसिस में कई सारे इंडिकेटर्स है जो की ट्रेडिंग में हेल्प करते है। आपको बेस्ट ऑफ़ द बेस्ट इंडिकेटर Ichimoku indicater क्या है और ये कैसे काम करता है। साथ ही ichimoku क्लाउड का उपयोग कैसे करे? ये सारे कॉन्सेप्ट सॉल्व किए जायेेंगे।


 Ichimoku claud ये एक जापानी इंडिकेटर है। इस की accuracy औरों की तुलना में ज्यादा है। इससे मार्केट सही दिशा मालूम पड़ती है, जिससे हमे उचित ट्रेड लेने में सहायता मिलती है। इचिमोकू क्लाउड को जानने के बाद आपको किसी को पूछने की आवश्यकता नहीं रहेगी की कब buy करे और sell करे?


इचिमोकू प्रणाली एक जापानी चार्टिंग पद्धति और एक तकनीकी विश्लेषण (technical indicator) पद्धति है। इस ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी गाइड्स में कई लोगो ने लंबे समय तक इस पद्धति में महारत हासिल की है। ये एक जापानी indicater है, इस ichimoku indicater को जापान के एक रिपोर्टर goichi hosoda के द्वारा प्रकाशित किया गया था। जिन्होंने इसे 1930 में devoloped किया था और 1960 के दशक में publish किया गया था। ये treding technology share market में समय की कसौटी पर खरी उतरी हैं। पुरे वर्ल्ड में ट्रेडिंग के लिए इस का उपयोग ज्यादा होता है। ये इंडीकेटर हर time frame me यूज किया जा सकता है।


इचिमोकू क्लाउड ट्रेडिंग बाजार के मूल्य की संभावित दिशा को पहचानने का काम करती है। यह बाजार के रुख को पहचानने में मदद करता है।



इचिमोकू क्लाउड व्यापार प्रणाली के बारे में बहुत कुछ बताता है। यह हमे बाजार में किस समय ट्रेड लेना चाहिए और कब exit होना हैं इसके बारे में दिशानिर्देेेश देता है। बाजार में प्रवेश करने का सबसे उचित समय को दर्शाता है। जिससे हमे नुकसान कम होता है और मुनाफा ज्यादा होता है।


ये treding indicater आपके treding accuracy को बढ़ाता है, साथ ही यह आपको ट्रेंड की दिशा प्रदान करके ट्रेडर को बाजार में प्रवेश करने और बाहर निकलने के लिए सबसे उपयुक्त समय निर्धारित करने में मदद करता है। यह आपको विश्वसनीय समर्थन और प्रतिरोध स्तर और इन बाजार संकेतों की ताकत देता है।


अगर आप शेयर मार्केट या ट्रेडिंग में beginner है या फिर मार्केट में ट्रेडिंग करते आए हो तो आप को बता दू की मैं आगे इस पोस्ट में जो जानकारी देनेवाला हु। उसे ध्यान से रिपीट कर कर के पढ़े, ताकि आपको पूरी तरह इस इंडिकेटर की जानकारी हो जाए। क्युकी जैसा इसका नाम अटपटा है वैसे ही ये स्क्रीन पर भी आपको अटपटा लगेगा, लेकिन जैसे ही सीख जायेंगे फिर आपके लिए आसान हो जाएगा।


सबसे लोकप्रिय विदेशी मुद्रा ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म इचिमोकू क्लाउड इंडिकेटर का उपयोग करते हैं। Ichimoku cloud indicater मूल्य कार्रवाई को बेहतर ढंग से देखने में मदद करने के लिए आवश्यक सभी घटकों को चित्रित करता है। इचिमोकू क्लाउड आधुनिक उपयोग में सबसे व्यापक तकनीकी संकेतकों में से एक है। अप्रत्याशित रूप से, यह जल्दी से दुनिया भर के विदेशी मुद्रा व्यापारियों के लिए सबसे बेस्ट इंडिकेटर बन गया है। 


इंडिकेटर्स में ये सबसे लोकप्रिय इंडिकेटर जो विदेशी बाजारों में use किया जाता है। भारतीय बाजारों में भी उतना ही कारगर है, लेकिन भारत में इसका उपयोग बहुत कम किया जाता है। इंडिया में जो भी लोग ट्रेडिंग करते है उनमें शायद ichimoku को लेकर कोई dout होंगे या फिर इसका उपयोग करना नही आता होगा यानी समझ में नहीं आता होगा। पर मैं आपको उतना ही आसान भाषा में समझाऊंगा की आप आसानी से इसका उपयोग कर पाएंगे। आइए अब हम ichimoku claud को जानते है।




यह इंडिकेटर treding view मे भी मिल जाता है, और लगभग सभी treding platforms पर ये इंडिकेटर मिल जाता है। आप upstock, zerodha या जो भी treding platform का उपयोग करते है उसे open करना है। अब जिस stock पर इचिमिकू क्लाउड को apply करना चाहते है उसे चुन लीजिए फिर simply इंडिकेटर्स पर जाकर सर्च बार में ichimoku टाइप कर लीजिए और अप्लाय कर ले। इसे अप्लाई हो जाने के बाद शायद आपको बहुत कुछ difficult लगेगा लेकिन थोड़ा समझ लीजिए, समझ आने के बाद सिंपल ही सिंपल लगेगा। 


ये भी पढ़े :

Ichimoku kya hai ? Ichimoku treding strategy hindi me


इचिमोकू में कुल पांच रेखाएं होती है और दो कलर के क्लाउड होते है। जो बाजार की दिशा दर्शाते है।

Ichimoku cloud एक ऐसा इंडिकेटर है। जो मोमेंटम, सपोर्ट, रेसिस्टेंस और ट्रेड की संभावित दिशा की जानकारी प्रदान करता है। ये एक ऐसा मजबूत ट्रेडिंग इंडिकेटर है जो कई संकेतकों का काम अकेला करता है। 


Intraday treding के दौरान यह संकेतक सपोर्ट और रेसिस्टेंस को दर्शाता है। जिससे ट्रेडर को सफल ट्रेड की जसक्ति है। इस इंडिकेटर का उपयोग इंडिया से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ज्यादा किया जाता है।

ये एक ऐसा treding system है जो सभी समयसिमा के साथ सटीक रूप से कार्य करता है। अलग अलग उपकरणों के साथ ये काम कर सकता है। यह इंडिकेटर ट्रेडिंग के लिए अच्छी काम में आनेवाली जानकारी अन्य संकेतकों के मुकाबले ज्यादा देता है। इसीलिए यह ज्यादा पॉपुलर इंडिकेटर है।


भले ही यह इंडिकेटर begginers  को समझना मुश्किल लगे लेकिन अच्छी तरह से study करने से आपको यह इंडिकेटर आसान लगने लग जायेगा। 




1. conversion line : इनमे पहली लाइन ब्लू कलर की होती है उसे conversion line कहते है जो शॉर्ट टर्म ट्रेड को बताती है। (High + Low) / 2 default period = 9


2. base line : दूसरी लाइन ब्राउन कलर की लाईन होती हैं उसे base line कहते है जो mid term को बताती है। (High + Low)/2 =26


दोनो lines बहुत महत्वपूर्ण होती है, क्युकी इसी से हम treding activity करते है। 


3. lagging span : अब जो तीसरी line है जो green कलर में है उसे lagging span कहते है। ये green line लॉन्ग टर्म को बताती है। जैसे की नाम से पता चलता है, ये लाइन 26 दिन पीछे चलती है ये लाइन अगर stock price से ऊपर रहती है तो market bullish है। लेकिन अगर ये ग्रीन लाइन स्टॉक प्राइज से नीचे रहता है मार्केट bearish है ऐसा समझा जाता है


 इन तीनों लाइनों के अलावा चार्ट पर बादल भी होते है, जिसे claud भी कहते है। Claud ये बादल red और green कलर के होते है। क्लाउड अगर stock price के दरम्यान है तो इसे sideway market कहा जाता है। ऐसी situation मे ट्रेड नही लेना चाहिए। 


4. Leading span -1 लाइन : इसके बावजूद Leading span -1 लाइन को जो dark green कलर में होती है, जो conversion line+base line/2 के calculation पर आधारित होती है। 


5. Leading span-2 लाइन : ये लाइन 52 weeks high period+52 weeks low period /2 के calculation पर आधारित है। Leading span -2 ये लाइन red कलर में होती है। 




Leading span -1 और Leading span -2 इन दोनो लाइन से क्लाउड बनता है। अब आपको ये तो समझ में आ गया होगा की कौन सी लाइन किस calculaton पर आधारित है। यह तक अपने इन पांचो lines को जान लिया। अब जानते है की किस लाइन का क्या use होता है।


इचिमोकू को उपयोग करने का तरीका


इससे पहले की मैं आपको ichimoku cloud को कैसे उपयोग किया जाए ये बताऊं। आपको इस इंडिकेटर की विभिन्न रणनीति को बारीकी से समझना चाहिए। जिससे ट्रेडिंग रणनीति में आप इसका बेहतर उपयोग कर सके।


इचिमोकू में कुल पांच रेखाएं होती है और दो कलर के क्लाउड होते है। जो बाजार की दिशा दर्शाते है।


ये इचिमोकू ट्रेडिंग इंडिकेटर पांच लाइनों का मिला जुला मिश्रण है। प्रत्येक रेखा अपने गतिमान औसत का प्रतिनिधित्व करती है। हर एक रेखा का अपना अपना महत्व होता है।


conversion line और base line ये दोनो लाइनों को आप मूविंग एवरेज की तरह सोच सकते है। conversion line जो ब्लू कलर की होती है वह बसे लाइन के मुकाबले कम period का डेटा दिखाती है।


जब conversion line, base line को नीचे से ऊपर की ओर काटती है तो मार्केट uptrend में जाने के संकेत होते है।वही पर अगर conversion line, base line को ऊपर से निचेकी तरफ काटती है तो मार्केट down trend में जाने के संकेत मिलते है। 

इचिमोकु से सक्सेसफुल ट्रेड कैसे ले सकते है? इसके लिए आपको नीचे कुछ पॉइंट्स बताए है, जो आपको कब किस समय ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करनी चाहिए इसकी सटीक जानकारी देते है।


  • बादल के नीचे जाने वाली कीमत गिरावट का संकेत देती है।
  • क्लाउड के ऊपर कीमत बढ़ना एक अपट्रेंड का संकेत देता है।
  • बादल के भीतर कीमतों का बढ़ना साइडवेज प्रवृत्ति का संकेत देता है।
  • बादल का हरे से लाल होना अपट्रेंड के दौरान सुधार का संकेत देता है। बादल का लाल से हरे रंग में बदलना डाउनट्रेंड के दौरान सुधार का संकेत देता है।


Support और resistance का निर्धारण:


  •  लीडिंग स्पैन A एक अपट्रेंड के लिए पहली support लाइन के रूप में कार्य करता है।
  • लीडिंग स्पैन B एक अपट्रेंड के लिए दूसरी support लाइन के रूप में कार्य करता है।
  • अग्रणी स्पैन ए डाउनट्रेंड के लिए पहली resistance रेखा के रूप में कार्य करता है
  • अग्रणी स्पैन बी एक डाउनट्रेंड के लिए दूसरी resistance रेखा के रूप में कार्य करता है


क्लाउड के ऊपर होने वाले मजबूत खरीद/बिक्री के संकेत:


conversion line बेस लाइन को नीचे से काटती है, यह खरीदने का संकेत है।


conversion line ऊपर से नीचे की ओर base line को काटती है, यह बेचने का संकेत है।


क्लाउड के भीतर होने वाले कम विश्वसनीय खरीद/बिक्री के संकेत:



इचिमोकू ट्रेडिंग रणनीति


Trend की पहचान करने के लिए treders ichimoku रणनीति का उपयोग करते हैं। तेजी के संकेत के लिए यह ट्रेडिंग रणनीति तीन मानदंड निर्धारित करती है। सबसे पहले trend तब तेज होती है जब कीमतें क्लाउड की सबसे निचली रेखा से ऊपर पहुंच जाती हैं। दूसरा, जब कीमतें उलटी होती हैं और Conversion line से ऊपर पहुंचती हैं तो तेजी का aqसंकेत ट्रिगर होता है। और तीसरा, जब कीमत base line से नीचे चलती है तो trend तेज होती है।


इस एक ही indicater से हमें कितना कुछ मालूम पड़ जाता है। ये सब कुछ खोल के रख देता है। ट्रेडिंग के लिए ये इंडिकेटर किसी वरदान से कम नहीं है।


FAQ'S ichimoku treding stategies Hindi me

Q. इचिमोकु के दोष क्या है?

Ans : ये इंडिकेटर हिस्टोरिकल डेटा पर आधारित है। शेयर मार्केट में हर बार ऐतिहासिक पुनरावृत्ति नही हो सकती। इसलिए अन्य इंडिकेटर की तरह ये इंडिकेटर भी fake signal दे सकता है।

Q. क्या ichimoku कैंडल चार्ट से ज्यादा सटीक सिग्नल प्रोवाइड करता है?

Ans : हां, ये इंडिकेटर कैंडल चार्ट के मुकाबले ज्यादा अच्छा सिग्नल देता है।

Q. Ichimoku kinko hyo में कितनी रेखाएं होती है?

Ans : इसमें कुल पांच रेखाएं होती है जिनके नाम इस तरह है। tenkan-sen, kijun-sen, senkou span A, senkou span B and chikou span।

Q. Ichimoku cloud ka kya उपयोग है?

Ans : support, resistance, momentum aur trend की जानकारी के लिए इस संकेतक का उपयोग होता है।

Q. Is ichimoku cloud effective? क्या ichimoku cloud effective है?

Ans : इस इंडिकेटर का सक्सेस रेश्यो 53 % है जो की 1.5 to 1 के मुताबिक अच्छा है।

Q. क्या इचिमिकू का उपयोग डे ट्रेडिंग में किया जा सकता है? 

Ans : हां, ichimoku का उपयोग दिन के उतार चढ़ावों को जानकर उचित ट्रेडिंग के लिए किया जाता है।

Q. इचिमोकू ट्रेडिंग स्टेटजी से ट्रेडिंग कैसे करते है?

Ans : इस इंडिकेटर का उपयोग किसी भी बाजार में,किसी भी समयसीमा में किया जाता है। यह बाजार के ट्रेंड के अनुसार ट्रेड लेने के लिए प्रोत्साहित करता है।


निष्कर्ष (Conclution) इचिमोकू क्लाउड क्या है?


दोस्तो, मुझे आशा है की Ichimoku kya hai ? इचिमोकू ट्रेडिंग स्टेटेगी हिंदी में इस पोस्ट को आपने ध्यान से पढ़ा होगा और समझ गए होंगे की ichimoku cloud क्या है और ट्रेडिंग के लिए इस का उपयोग कैसे करते है। अगर इस पोस्ट से related कोई प्रश्न हो तो कॉमेंट जरूर करे, साथ ही पोस्ट को अपने दोस्तो के साथ share करना ना भूले। फ्रेंड्स, इस साइट पर आपको financial से रिलेटेड पोस्ट मिलती रहेगी साइट पर Visit करने के लिए thank you...




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)