ऑप्शन ट्रेडिंग के टिप्स इन हिंदी ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम क्या है?

जीवन पाटील
By -
0


ऑप्शन ट्रेडिंग के टिप्स इन हिंदी ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम क्या है?

ऑप्शन ट्रेडिंग के टिप्स इन हिंदी ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम क्या है?




अक्सर कई लोग ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम को नहीं जानते और कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लिए ऑप्शन ट्रेडिंग करते है। इसी लिए मैं इस पोस्ट में आपकी help के लिए ऑप्शन ट्रेडिंग के टिप्स को बताया है। ये टिप्स मैंने बहुत रिसर्च करके  बनाए है। 

 



अगर आप स्टॉक मार्केट में नए है और आपने अभी अभी learning को start किया है, तो ये आर्टिकल आपके लिए बहुत knowledgeble होनेवाला है। क्यों की इस पोस्ट में मैं ऑप्शन ट्रेडिंग के 12 टिप्स बताने वाला हुं  जो begginers को ही नही बल्कि अनुभवी ट्रेडर्स के लिए भी जरूरी है।


ये ऑप्शन ट्रेडिंग के 12 टिप्स आप बहुत ध्यान से पढ़िए क्यों की ये बातें आपके काम आने वाली है। आपका पैसा बर्बाद होने से बचाने वाली है।


हो सकता है की कुछ टिप्स आपको पहले से ही पता हो। लेकिन कुछ ऐसी भी टिप्स होगी जो शायद आप नहीं जानते होंगे।


ऑप्शन ट्रेडिंग के नियमों को मैने बड़ी आसान भाषा में बताया है। आप शेयर मार्केट में नए है तो ट्रेडिंग भी आसानी से समझ सकते है। इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ सके की, शेयर मार्केट में option treding क्या है, और कैसे की जाती है? तो चलिए जानते है, ऑप्शन ट्रेडिंग के टिप्स क्या है?



ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम क्या है?


इस पोस्ट मे मै आपको sattelment के बारे में भी बताऊंगा। अगर आपको sattlement के बारे में आप नहीं जानते तो आप भविष्य में कभी भी ये गलती कर सकते है। जिससे ट्रेडिंग में लाखों का नुकसान हो सकता है। इस पोस्ट मे कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जिन्हे आपको शुरुआत में नही करनी है।


अक्सर जब नए ट्रेडर ऑप्शन करते है, तो जानें कई तरह की गलतियां करते हैं जिससे उनको बहुत बड़ा लॉस हो जाता है। कई ऐसे भी लोग होते है जो ट्रेडिंग इसलिए करते है की और लोग भी इससे पैसे कमा रहे है तो मैं भी कमा सकता हु। ऐसी सोच को लेकर ट्रेडिंग करके अपना लॉस करते है।


ज्यादातर ट्रेडर्स को ऑप्शन ट्रेडिंग में लॉस इसलिए होता की वह बिना किसी नियम और ठोस stretagies के ऑप्शन ट्रेडिंग में पैसे लगाते है। वह सिर्फ प्रीमियम का प्राइस बढ़ता देखकर उसमे ट्रेडिंग करते है। क्या ये सही है?

अगर किसी indices का price down दिखा रहा है तो वह कभी भी up हो सकता है। वही अगर प्राइस अपट्रेड में है तो वह डाउन जा सकता है। यही पर नियम के अनुसार ऑप्शन ट्रेडिंग करने की आवश्यकता पड़ जाती है। 


जहा आम ट्रेडर नियम के अनुरूप ट्रेडिंग नही करते, वही पर प्रोफेशनल ट्रेडर ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम के अनुसार ही ट्रेडिंग करते है। क्यों की उन्हे मालूम होता है की option treding मे नियमों का पालन करना कितना जरूरी है। इसलिए अगर आपको अपना फाइनेंशल लॉस नही करना है तो  शेयर मार्केट में पैसे लगाने से पहले ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम क्या है उसे जान लेना चाहिए।

ये भी पढ़े :


IPO (आईपीओ) किसे कहते है? IPO से पैसे कैसे कमाए? What is IPO


शेयर मार्केट क्या है और कैसे सीखे हिन्दी में, What is share market in hindi


1. बिना skill के ऑप्शन ट्रेडिंग करने से बचे।  


कुछ लोग ऑप्शन में ट्रेड लेना आ गया और exicute करना आ गया तो हमे ऑप्शन ट्रेडिंग आ गया ऐसा समझते है। ये तीन से चार दिन में सीखकर ऑप्शन में ट्रेड करके बड़ा लॉस कर बैठते है।


दरअसल जो begginers है, उन्हे पहले इक्विटी में ट्रेड करना चाहिए। वह भी बहुत कम wealth के साथ ट्रेड लेना चाहिए। क्यों की आपको शेयर मार्केट में experience नहीं है।  अगर प्रॉफिट होता है तो कम  होगा और लॉस भी होता है तो कम ही होगा, लेकिन सीखने को जरूर मिलेगा। 


एक जब इक्विटी में कई समय तक अच्छे से  प्रॉफिट करा पाते है, तो आपको अगला कदम धीरे धीरे और समझदारी से उठाना चाहिए। आपका अनुभव बढ़ जाने पर, सिख जाने पर, नियम को ध्यान में रखकर ऑप्शन ट्रेडिंग में ट्रेड करना चाहिए।


2. रातोरात अमीर बनने के ख्वाब देखकर option treding ना करे।


अधिकतर लोग जब शेयर मार्केट में आते है, तो जल्दी से जल्दी अमीर बनने के लिए ऑप्शन ट्रेडिंग जैसे सेगमेंट मे ट्रेडिंग करके शुरुआत में ही बड़ा लॉस कर लेते है। शेयर मार्केट में रातोरात अमीर नही बना जा सकता। जो जल्दी अमीर बनने का ख्वाब लेकर शेयर मार्केट में आते है वह लॉस कर लेते है। ज्यादा का लालच करना पतन का प्रमुख कारण होता है।


ऑप्शन ट्रेडिंग जल्दी पैसा बनाया जा सकता है पर इसके लिए मार्केट का अनुभव और skill का होना परमावश्यक होता है। इसलिए जरूरी है की skill और नियम के साथ अगर नियमित ट्रेडिंग की जाए तो धीरे धीरे करके आप अमीर बन सकते है। 


लोग अक्सर बाहरी लोगों की कही सुनी से प्रभावित हो जाते है। जैसे कोई xyz व्यक्ति option treding से रातोरात अमीर बन गया। लेकिन उसके बीचवाली बातों को नही जानते और खुद भी वही ख्वाब देखकर गलत सोच के साथ ट्रेडिंग करके फाइनेंशियल लॉस के जिम्मेदार हो जाते है।


अगर आप ये सोचकर ऐसा कर रहे है की दो दिन या चार दिन में पैसा कई गुना बढ़ाकर निकालना है तो आप यह बड़ी गलती कर रहे है। जल्दी अमीर बनने का कोई shortcut नहीं होता। जो लोग अमीर बनते है वह नियम और स्किल को अपनाकर और पेशंस रखकर ट्रेडिंग करते है। 


अपनी wealth आठ गुना, दस गुना बढ़ा पाये ऐसा ऑप्शन ट्रेड में ऐसा बहुत कम बार ऐसा होता है। इसलिए पेशंस रखकर नियमित रूपसे छोटे छोटे प्रॉफिट करके आप जरूर अमीर बन पायेंगे।


3. शुरुआत में बहुत कम पैसे लगाकर ट्रेडिंग करे।


लोग जल्दी पैसे कमाने के चक्कर अपना पूरा का पूरा wealth option treding में लगा डालते है। जिससे अगर लॉस हो जाता है तो आपका बहुत नुकसान हो सकता है। इससे अच्छा है की आप शुरुआत में सिर्फ एक लॉट ही खरीदे। भले आपके कितना भी अमीर क्यू ना हो।


कम पैसे लगाकर ट्रेडिंग करने से loss या profit लिमिट में रहेगा, लेकिन आपको बहुत कुछ सीखने को मिलेगा। अगर आप लाखों रुपए करके के ऑप्शन ट्रेनिंग करने वाले हैं। तब भी वही एक्सपीरियंस मिलने वाला है और 1000 रुपए लगाकर भी वही एक्सपीरियंस मिलेगा।

एक साथ पूरा पैसा लगाकर ट्रेड करते है और नुकसान हो जाने पर आपके पास फिर ट्रेडिंग करने के लिए कुछ नहीं बचता। यही कारण है की आपको ट्रेडिंग में हर कदम फूक फूक कर रखना चाहिए।औरों लोक


मान लीजिए अगर आपने 50000 रुपए लगाकर ट्रेड लिया और 150% का profit हो जाता है तो आपको 75000 रुपए का profit हो जायेगा।


ऐसे में आप ओवर एक्साइटेड हो जाते है और आप ज्यादा लालची होकर ज्यादा पैसे से ऑप्शन ट्रेडिंग करने लग जाते हैं। और आपको पूरे पैसों का लॉस हो जाता है। फिर आपके पास ट्रेड के लिए कुछ भी नहीं बचता। 

ये भी पढ़े :

IPO (आईपीओ) किसे कहते है? IPO से पैसे कैसे कमाए? What is IPO


शेयर मार्केट क्या है और कैसे सीखे हिन्दी में, What is share market in hindi


अगर आपको दूसरी बार भी प्रॉफिट हो जाता है तो आप और भी लालची होकर अपना पूरा loss करा बैठते है। इसलिए एक बार में ही पूरा दांव नहीं लगाए।


कभी भी खुद को पूरा लॉस होने से बचाना है। उसके लिए कुछ नियमों का अनुपालन करने की जरूरत है। वह नियम कुछ इस तरह है..


  • निर्धारित करे की मैं total capital का इतना परसेंट ही ऑप्शन ट्रेडिंग में लगाऊंगा।
  • अगर अगले दिन के प्रॉफिट के बाद लॉस होता है, तो हमे तय करना है की मैं fix इतने amount से ज्यादा लॉस नही करूंगा।
  • इसके शिवाय ये भी नियम बना लेना है की मैं लॉस होता है तो fix इतना परसेंट से ज्यादा लॉस नही करूंगा।
  • अपने आपसे एक प्रतिज्ञा करनी है की मैं प्रॉफिट और लॉस को समय के अनुसार manage रखुंगा।


इस तरह अगर नियमों को अपनाकर ऑप्शन ट्रेडिंग की जाए। तो आप बहुत हद तक पूरे wealth को खोने से बचा सकते है और प्रॉफिट करा सकते है।


4. बिना stategies के ऑप्शन ट्रेडिंग ना करे।


मैने कई लोगो से जाना है की वह सिर्फ  निफ्टी या बैंकनिफ्टी  लाल है तो put खरीदते है और निफ्टी या बैंकनिफ्टी हरा है तो कॉल खरीदते है। दरअसल इस तरह से ट्रेड लेना गलत है।


अगर वह लाल है तो कभी भी हरा हो सकता है और हरा है तो कभी भी लाल हो सकता है। इसलिए ट्रेड लेने से पहले ऐसी statagie के अनुसार ट्रेड ले जिसकी आपके हिसाब से एक्यूरेसी अच्छी है।


ऐसे कई लोग होते है जो किसी स्टॉक, या बैंक निफ्टी, निफ्टी फिफ्टी में सिर्फ इसलिए ट्रेड लेते की उसके प्रीमियम का प्राइस बढ़ रहा है। उन लोगों में ऐसा देखा गया है की जैसे ही वह ट्रेड लेते है, premium का price घटने लगता है तब आप सोचने लग जाते है की ट्रेड लेने के बाद ऐसा क्यू होता है? क्यों की उन्होंने जो ऑप्शन ट्रेड लिया है, वह बिना किसी stetagies के लिया है। 


ऑप्शन ट्रेडिंग में ज्यादातर ट्रेडर नुकसान क्यू करते है इसका ये भी एक कारण है। लोग बिना टेक्निकल एनालिसिस के कोई भी ट्रेड ले लेते है और बाद में पछताते है। हो सकता है की उन्होंने call option रेसिस्टेंस के पास खरीदा हो या put option को support के पास लिया हो। इस तरह के ट्रेड लेंगे तो लॉस तो होना ही है। इस वजह से हर ट्रेडर को कोई भी ट्रेड stetagies के अनुसार ही लेना चाहिए।


ये बिलकुल ऐसा है, जैसे आप अंधेरे में तीर चला रहे हो। जिसका निशाने पर लगना लगभग असंभव होता है। इसीलिए  किसी निश्चित योजना या stetagies के आधार पर ही ऑप्शन ट्रेड लेना या बेचना चाहिए। ऐसा करने से आपको ऑप्शन ट्रेड में लॉस को कम करके प्रॉफिट को बढ़ा सकते है।


आप को अगर ऑप्शन ट्रेडिंग में मोटा पैसा बनाना है तो option treding stategies के अनुसार ही call और put को खरीदना चाहिए। 

जैसे चार्ट पैटर्न हो या कैंडलस्टिक पैटर्न हो या फिर सपोर्ट रेसिस्टेंस हो। किसी भी ट्रिक को लेकर ऑप्शन को खरीदना चाहिए। मतलब उसके खरीदने का कोई ना कोई ठोस कारण होना चाहिए।

यहां आपने ऑप्शन ट्रेडिंग का तीसरा नियम क्या है, ये जान लिया। जो कहता है की बिना treding stategies के कोई भी ट्रेड नहीं लेना चाहिए।


5. कर्जा लेकर ऑप्शन ट्रेडिंग ना करे।


कई लोगों को ऑप्शन ट्रेडिंग में एक दो दिन प्रॉफिट हो जाता है उन्हे लगता है की उसे पूरा telent आ गया। खुद को expert समझने लगते है और वह ज्यादा पैसे से ट्रेडिंग करने लग जाते है। कुछ तो उनसे भी आगे बढ़ जाते है और कर्जा, उधार, या किसी इमरजेंसी फंड को ऑप्शन ट्रेडिंग में लगा देते है।


वह सोचते है की ऑप्शन ट्रेडिंग करके ज्यादा पैसे बनाकर उनका पैसा बढ़ाने के बाद लौटा दूंगा। लेकिन ऑप्शन ट्रेड से पैसा बनाना इतना आसान भी नहीं है। जब loss हो जाता है तो आप बड़ी मुसीबत में पड़ जाते है। देखा गया है की कर्जा या उधार के पैसे से ट्रेडिंग करने पर अधिकतर लॉस ही होता है। इसलिए ऐसी नादानी कभी मत करे।



याद रखिए जब आप उधार या loan लेकर option treding करते है तो आपके दिमाग में एक तरह का stress रहता है जिस वजह से आप सही ट्रेड और सही समय पर सही निर्णय नहीं ले पाते। जिसके कारण आपको नुकसान होता है।


वही पर अगर खुद का पैसा रहता है, जिसका लॉस भी हो जाए तो आपको कोई फर्क नहीं पड़ता। तो आप tention free होकर सही ट्रेड लेकर प्रॉफिट करा सकते है। 


आप जरा सोचकर देखिए, अगर आपने दूसरों के पैसे लेकर ट्रेड किया है। और उसमे आपको लॉस हो रहा है, तो क्या आप अपने emotions पर कंट्रोल कर पाएंगे। इमोशन पर कंट्रोल ना होने के कारण आप उसमे सही ट्रेड लेने के बावजूद लॉस करेंगे।


6. ऑप्शन ट्रेडिंग करने से पहले सीखे।


क्या आप कोई भी कार बिना सीखे चला पायेंगे? नहीं ना! फन ट्रेडिंग बिना सीखे successfully  kaise kr पायेंगे?


ऑप्शन ट्रेडिंग करनी है तो पहले आपको उसके सारे फैक्टर्स को सीखना होगा। जितनी बारीकिया सीखेंगे उतना आपके लिए बेहतर होगा।


7. Trailing stop loss जरूर लगाए।


आपको शायद मालूम होगा की स्टॉपलॉस अपने लॉस को कम करता है। कुछ लोग तो स्टॉपलॉस लगाते ही नही। इसके पीछ कुछ कारण हो सकते है, जैसे..


  • लोगों को लगता है की stoploss गाने से लॉस होता है।बोते
  • कई लोग स्टॉप लॉस लगाने से डरते है।
  • कई ऐसे भी लोग होते है जिन्हे ट्रेडिंग करना तो आता है पर स्टॉप लॉस लगाना नहीं आता। 
  • कई ऐसे भी ट्रेडर होते है जो गलत स्टॉप लॉस लगाकर लॉस कर लेते है। सही ट्रेड लेने के बावजूद नुकसान उठा लेते है।

Stop loss गलत लगाना भी नुकसान करवाता है। इसलिए ज्यादा पास वाला stop loss नहीं लगाना चाहिए। इस के कारण बेवजह ट्रेड से लॉस लेकर बाहर हो जाते है। यह बात हुई स्टॉप लॉस की अब यहां मैं सिर्फ स्टॉपलॉस की बात नहीं कर रहा हूं बल्कि trailing stop loss की बात कर रहा हूं। 


स्टॉप लॉस क्यों जरूरी होता है ये तो आपने जान लिया लेकिन trailing stop loss इससे भी ज्यादा फायदेमंद होता है।


इसका सीधा सा मतलब होता है की जैसे ही आपका प्रॉफिट बढ़ता है उसी प्रकार स्टॉपलॉस को भी ऑटोमैटिक बढ़ना। इसे मैं एक उदाहरण देकर समझता हूं।


मान लेते है की आपने कॉल ऑप्शन के ट्रेड को 120 रुपए के प्रीमियम पर खरीदा है। जिसका स्टॉपलॉस आपने 110 रुपए पर लगाया है। अगर आपके ट्रेड के प्रीमियम का प्राइस बढ़कर 150 रुपए हो गया तो आपका trailing stop loss  automatically 140 रुपए हो जायेगा। जैसे जैसे आपका प्रॉफिट बढ़ता है उसी प्रकार आपका stoploss भी बढ़ता है या मैनुअली बढ़ाना होता है। इससे आपका जो प्रॉफिट हो चुका है वह सुरक्षित रहता है। 


ये सर्विस कोई ब्रोकर automatically प्रोवाइड करता है, तो किसी बोकरेज अकाउंट में मैनुअली करनी पड़ती है।


इस तरह आप पूरी तरह नुकसान की संभावना बहुत हद तक कम बच सकते है। इसलिए आपको trailing stop loss का उपयोग  करना चाहिए।

8. प्रीमियम का सही चुनाव करे।


ज्यादातर लोग contract खरीदते समय जो सबसे सस्ता प्रीमियम होता है उसे चुन लेते है। ये एक बहुत गलत तरीका है। तुम अगर बहुत दूर का प्रीमियम  चुन लेते है तो आपको लॉस होने की संभावना बढ़ जाती है।

जितने महंगा प्रीमियम आप लेते है आपका प्रॉफिट होने के chances भी बढ़ जाते है। 


contract के प्राइस के पास वाला प्रीमियम महंगा होता है, जब की उससे दूर वाला प्रीमियम सस्ता होता है। हमेशा कॉन्ट्रैक्ट वही चुनना चाहिए जो एक्सपायरी डे तक प्राइस वहा तक पहुंच सके।  जितना दुरवाला  कॉन्ट्रैक्ट चुनेंगे उतना लॉस के chances बढ़ जाते है।


9. ज्यादा ट्रेड लेने से बचना चाहिए।



Begginers जो नए से ट्रेडिंग करते है वह दिनभर कई सारे ट्रेड ले लेते है। कुछ तो ऐसे होते है जो एक के बाद एक ट्रेड लेते हो रहते है।

मान लीजिए अगर आप एक दिन के अंदर दस ट्रेड लेते है। तो लगभग 500 रुपए तक आपको brokarage और tax का खर्चा लग जाता है। उन ट्रेड्स में आपको प्रॉफिट हो या लॉस आपको वह charges देने ही होते है।

वही पर अगर लॉस करते है तो आपको ब्रोकरेज और लॉस दोनो मिलकर बहुत नुकसान हो जाता है। जब भी ट्रेड ले रहे है, आपको हमेशा ब्रोकरेज और tax का भी ध्यान रखना चाहिए।


Overall आपको लिमिटेड ही ट्रेड लेने चाहिए। बिना सोचे समझे और बिना नियम के दस ऑप्शन ट्रेड्स लेने से अच्छा है, प्रॉफिटेबल और stategie के आधार पर कम से कम  ट्रेड्स ले। इससे लॉस भी कम होगा और प्रॉफिट भी ज्यादा होगा।

जब आपको लगता है मार्केट ट्रेड लेने लायक है तभी आपको buy करना है। अच्छा ट्रेड लेने के लिए अगर घंटो का इंतजार करना पड़े तो कर लेना चाहिए। लेकिन गलत ट्रेड भूलकर भी नहीं लेना अच्छे ट्रेडर की निशानी होती है। आपको लगता है की मार्केट ट्रेड लेने लायक नहीं है तब कोई भी ट्रेड नहीं लेना है।


10. ध्यान रखे की एक्सपायरी के दिन out of the money का contract जीरो हो जाता है।


कई treders को ये बात पता नहीं होती, जिससे वह खुद का नुकसान करा लेते है। हमेशा इस बातों ध्यानमे रखना है। अब आप सोच रहे होंगे की इससे कैसे बचा जाए।

ऑप्शन ट्रेडिंग में ट्रेड लेने के बाद स्टॉपलॉस लगाने से आप इस तरह के नुकसान से बच सकते है। आपने जो कॉन्ट्रैक्ट लिया है अगर मार्केट उसके विपरित moovment करती है तो स्टॉपलॉस हिट होकर आपके नुकसान को कम करवाता है।


11. Paid services से बचकर रहें।


अक्सर लोग किसी भी paid services को लेकर उसके अनुसार ट्रेड करते है। कुछ लोग व्हाट्सएप या टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करके उनके कहे अनुसार ऑप्शन ट्रेडिंग करते है। अगर किसी के कहने में आकर ऑप्शन ट्रेडिंग करने से आपको बहुत बड़े financial losses होने की संभावना बढ़ जाती है।


ऑप्शन ट्रेडिंग करने से पूर्व अपनी खुद की एनालिसिस पर भरोसा करना चाहिए। खुद की stategie होने से आप खुद पर भरोसेमंद रहेंगे, और emotions को भी कुछ हद तक कंट्रोल में रख सकते है।

12. डर और लालच से बचकर रहें।



Option treding मे डर और लालच का ज्यादा रोल होता है। बहुत से ट्रेडर सिर्फ डर और लालच के कारण ही ओवरऑल लॉस में रहते है। 

अगर आपने कोई कॉल का ऑप्शन buy किया और मार्केट आपके ट्रेड के विपरित ट्रेड करने लग जाए या फिर लॉस दिखाई देने लगे तो आप डर जाते है। फिर आप लॉस बुक करके एग्जिट कर लेते है। 

लगभग हर ट्रेडर यही गलती करता है। यहां मैं आपको ये नहीं कह रहा की आप बढ़ते हुऐ लॉस को देखते रहे। यहां मेरे कहने का मतलब है की आपने जिस stategy पर भरोसा करके ट्रेड लिया है, अगर उसमे exit करने के सिग्नल दिखाई देते है, तभी आपको एग्जिट करना सही रहता है। 


जब तक आप अपनी stategy पर विश्वास नहीं करते तब तक आप रेगुलर प्रॉफिट नही कर सकेंगे। इसीलिए डर और लालच ट्रेडिंग का सबसे बड़ा दुश्मन होता है।


Option treding मे बहुत फास्ट मूवमेंट होता है। इसमें profit भी जल्दी होता है और लॉस भी जल्दी होता है। इसलिए थोड़ा बहुत मूवमेंट आपके ट्रेड के खिलाप हो जाए सबसे तो डरने की जरूरत नही है। 


अगर इस तरह से डरते रहेंगे तो ऑप्शन ट्रेडिंग आपके लिए नहीं है। कोई भी ट्रेड डर डर के नहीं लेना चाहिए। जब तक आप अपनी stategy पर विश्वास नहीं करते तब तक आप रेगुलर प्रॉफिट नही कर सकेंगे। इसीलिए डर और लालच ट्रेडिंग का सबसे बड़ा दुश्मन होता है।

क्या आपको पता है, option treding मे डर और लालच का 90% roll होता है। जब की skill का सिर्फ 10% roll होता है। अगर आपको रेगुलर प्रॉफिट बनाना है तो आपको अपने emotions par कंट्रोल रखकर ट्रेडिंग करनी होगी।


FAQ'S (शेयर बाजार के नियम क्या है?)



Q. ऑप्शन ट्रेडिंग में कौन सा नियम सबसे जरूरी होता है?


Ans : वैसे देखा जाए तो सारे नियम जरूरी होते है। लेकिन उनमें सबसे महत्वपूर्ण नियम ये है, की कभी भी loan लेकर या उधार लेकर ऑप्शन ट्रेडिंग ना करे। क्यों की अगर आप loss करते है तो आपको उस पैसे को लौटाना मुश्किल हो जायेगा और आप बड़ी मुसीबत में पड़ सकते है

Q. ज्यादातर लोग ऑप्शन ट्रेडिंग में नियमों का पालन क्यों नहीं करते?


Ans : दरअसल लोग ऑप्शन में ट्रेड गैंबलर की तरह करते है। दूसरा reason ये हैं की ज्यादातर लोग ऑप्शन ट्रेडिंग emotions के आधार पर करते है। जब की logic के आधार पर ट्रेडिंग करनी चाहिए। तीसरा कारण ये है, की कई लोग ऑप्शन ट्रेडिंग को थोड़ा बहुत जानने के बाद खुद को skillful और expert समझने लगते है। 

Q. Option treding के नियम को जाने बिना ट्रेडिंग क्यों नहीं करनी चाहिए?


Ans : जैसे कोई बिना नियम के car चलाएगा तो उसका accident हो जायेगा या वह कार सड़क से नीचे गिर जायेगी। जिससे जान और पैसों का नुकसान होगा। ठीक इसी तरह अगर ऑप्शन ट्रेडिंग बिना नियम के करने से financial loss होने की संभावना बढ़ जाती है।


Q. Begginers किए सबसे जरूरी नियम क्या है?


Ans : अगर आप शेयर मार्केट में begginers है, तो आपके लिए सबसे जरूरी नियम ये है की आपको पहले ऑप्शन ट्रेडिंग की स्किल को सीखना चाहिए। फिर आपको थोड़े से अमाउंट के साथ ऑप्शन ट्रेड करना चाहिए।

Q. ऑप्शन ट्रेडिंग करते समय क्या ध्यान में रखना चाहिए और क्यों?


Ans :  आप्शन ट्रेडिंग कभी भी बिना stetagy के नही करना चाहिए क्यू की बिना stetagy के ज्यादातर बार आप  गलत ट्रेड लेने की संभावना बढ़ जाती है जिससे नुकसान हो सकता है।

Q. क्या ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम को फॉलो करना जरूरी है?


Ans : हां, अगर आप मोटी कमाई करने के लिए ऑप्शन को ट्रेड करते है तो आपको उनके नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए। जब तक आप ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम को फॉलो नही करेंगे तब तक आप ओवर ऑल लॉस ही करेंगे।


निष्कर्ष : option treding ke niyam kya hai?


इस article मे आपने (option treding rules in hindi) को जान लिया। मुझे आशा है की ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम को जानकर आप अपनी गलतियों को सुधारकर अच्छा प्रॉफिट कर सकोगे। 


अगर आप begginers है तो ऑप्शन ट्रेडिंग के नियम को अपनाकर अपने लॉस को कम करके ज्यादा प्रॉफिट earn करेंगे। यही सदिच्छा लेकर इस पोस्ट को समाप्त करते है। thanks for reading all post.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)