expiry special strategy की जानकारी हिंदी में
दोस्तो, इस पोस्ट मे आपको ऑप्शन ट्रेडिंग की expiry special strategy की जानकारी को मैं विस्तार से बताने वाला हूं। जिसकी accuracy लगभग 90% है। जिसमे बहुत कम रिस्क के साथ प्रॉफिट होने के chance ज्यादा है।
अगर आप ऐसी कोई स्ट्रेटजी को खोज में है, जो आपको ज्यादा एक्यूरेसी के साथ लगातार प्रॉफिट भी दे, तो ये पोस्ट आपके लिए ही है। इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े।जो आपके ट्रेड को प्रॉफिटेबल बनाने के लिए helpfull होनेवाली है। इस पोस्ट मे मैं आपको पूरे लॉजिक के साथ बतानेवाला ही की ये strategy कैसे काम करती है। इसका कैलकुलेशन क्या है। इसको मैं खुद ही उसे करता हु और आपको भी करना चाहिए।
ट्रेडिंग मे अगर successful बनना है तो कोई भी ट्रेड लॉजिक के साथ लेना चाहिए। मतलब की। आपके पास वह पार्टिकुलर indices या stock price ऊपर जायेगा या नीचे जाएगा, इसका कोई ठोस कारण होना चाहिए। ये कारण कई भी हो सकता है जैसे :
- टेक्निकल एनालिसिस
- मूविंग एवरेज के सिग्नल
- Macd सिग्नल
- सपोर्ट रेसिस्टेंस
- Stock या indices से जुड़ी अच्छी या बुरी खबर
- चार्ट पैटर्न
- कैंडलेस्टिक पैटर्न
यहां मैं आपको इस strategy को समझाने वाला हूं, जिसके कुछ calculations है। यहां हम जाननेवाले है की इस स्ट्रेटजी को लॉजिक के साथ कैसे ट्रेड करना है। यहां हम कोई अंधेरे में तीर नही चलाने वाले। इसलिए आपको इस पोस्ट को जानना ही होगा। तो चलिए जानते है,expiry special strategy की जानकारी हिंदी में।
disclaimer
इस साइट पर बताई गई स्ट्रैटजी आपके एजुकेशन पर्पज के लिए है। अगर आप इस स्ट्रेटजी के बेसिस पर ट्रेड करते है तो इसकी सबसे पहले backtest लेकर अपनी खुद की जिम्मेदारी पर ट्रेड ले। ट्रेडिंग करने से पूर्व सोच समझकर बुद्धि विवेक से निर्णय ले। अगर इसमें किसी को नफा नुकसान होता है तो इसके लिए ब्लॉग एडमिन जिम्मेदार नहीं होगा।
ये एक्सपायरी स्पेशल स्ट्रेटजी आपको लगातार प्रॉफिट देनेवाली है। इसकी probability और profit ज्यादा है, इसलिए इसे सिख लेना आपके लिए फायदेमंद होनेवाला है। मुझे ये ट्रिक पैसे कमाकर दे रही हैं और आपको भी दे सकती है।
(Calculation)expiry special strategy की जानकारी हिंदी में
इस strategy को use करने से पहले सबसे पहले आपको india vix को जानना पड़ेगा। अब आप सोचेंगे ये india vix क्या है? चलिए इस भी बता देते है।
India vix ये वोलाटालिटी इंडेक्स है। जो बताता है की मार्केट कितनी volatile है। ट्रेड लेने से पहले वोलेटिलिटी जानने के लिए आप google के सर्च बार में India vix को सर्च करके जान सकेंगे।
मान लीजिए आप ने जान लिया की मार्केट का india vix क्या है। अब यहां आपको समझना है की अगर india vix 25 से ज्यादा है तो मार्केट volatile है। ऐसी situation में आप कोई भी ट्रेड ले सकते है।
लेकिन अगर india vix 16 है, 18 है, 12 है, तो आपको ट्रेड नहीं लेना चाहिए। क्यों की ऐसी स्थिति में मार्केट sideway होने के चांसेस ज्यादा होते है। यहां आपने जान लिया की मार्केट की volatility क्या है।
Must readable
- IPO (आईपीओ) किसे कहते है? IPO से पैसे कैसे कमाए? What is IPO
- Ichimoku kya hai ? इचिमोकू ट्रेडिंग स्टेटेगी हिंदी में (best indicater)
जब हम ट्रेड लेते है तब जानते है की मार्केट प्राइस कहा तक जायेगा। लेकिन अब यहां हमे ये जानकारी लेना है की मार्केट प्राइस कहा तक नहीं जायेगा।
मान लीजिए, banknifty का आज का प्राइस है 41270 और india vix है 24.51
अब इस के आधार पर हम कैलकुलेशन करके पता लगा सकते है की banknifty का प्राइस आज कितना बढ़ेगा या घटेगा। इसके लिए आपको जो india vix है उसके साथ 19.11 से भाग देना है, मतलब divide करना है। जैसे..
india vix / 19.11=
24.51 / 19.11=1.28
यहां कैलकुलेशन आया 1.28 इसका मतलब आज मार्केट प्राइस 1.28% ऊपर जायेगा या नीचे आयेगा। इस कैलकुलेशन को अच्छे से समझिए जो बहुत ही सिंपल है।
यहां बैंकनिफ्टी का प्राइस 41270 है। अब इसका 1.28% कितना होता है ये निकलना है।
41270 का पर्सेंटेज निकालने पर मिलता है 528.256
अब जो बैंकनिफ्ट का आज का प्राइस है उसमे 528 माइनस करना है और प्लस भी करना है। जिसका कैलकुलेशन होता है
41270+528=41798
41270 का माइनस करने पर मिलता है 40742
- इसका मतलब आज मार्केट का प्राइस 1.28% बढ़ेगा या गिरेगा।
- गिरेगा तो मोटामोटी 40750 तक गिरेगा या बढ़ेगा तो 41750 तक बढ़ेगा।
यहां मैं आपको कुछ detail me समझने के लिए कुछ कैलकुलेशन आता रहा हूं। जैसे...
- अगर एक दिन में banknifty का प्राइस कहा तक गिरेगी या बढ़ेगी इसके लिए india vix/ 19.11 का कैलकुलेशन करे।
- अगर एक weak में banknifty कहा जायेगा। कितना गिरेगा या बढ़ेगा इसके लिए india vix/ 7.21 भाग देकर कैलकुलेशन करे।
- अगर एक month या महीने में banknifty का प्राइस कहा तक गिरेगा या बढ़ेगा, इसके लिए सिंपली india vix/ 3.46 से भाग देकर ऊपर बताए अनुसार कैलकुलेशन कर सकते है।
- Fast length = 34
- Slow length = 144
- Source = close
- Signal smooting = 15
supertrend का टाइमफ्रेम आपको 15 minutes का रखना है और बाकी की सारी सेटिंग में बदलाव नहीं करना है।
इस तरह से आपकी strategy का set up बन गया है। इसमें volatility कितनी रहेगी? और मार्केट कितना गिर या बढ़ सकता है? इसे भी जान लिया।
लेकिन अब इस का उपयोग करने से पहले आपको कुछ पॉइंट्स का ध्यान रखना होगा जो इस प्रकार है।
- Macd का signal मिल जाने पर ही ट्रेड लेना है।
- मार्केट के ट्रेंड के अनुसार ही ट्रेड लेना है।
- सभी तीनों इंडिकेटर्स के अनुसार ट्रेड लेना है और एग्जिट करना है।
- अपने रिस्क मैनेजमेंट को ध्यान में रखकर ही कोई भी ट्रेड लेना प्रॉफिटेबल रहता सो ये याद रखे।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ