शेयर मार्केट से करोड़पति बनने का सीक्रेट इन हिंदी

जीवन पाटील
By -
0


शेयर मार्केट से करोड़पति बनने का सीक्रेट इन हिंदी

दोस्तों, यह पोस्ट आपके लिए बहुत-बहुत फायदेमंद होने वाली है। बहुत से लोगों के दिल में यह सवाल रहता है कि क्या सच में शेयर मार्केट से करोड़पति बना जा सकता है? क्या शेयर मार्केट से अच्छा इनकम जनरेट किया जा सकता है।


शेयर मार्केट की फुल गाइड जानने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके इस ऐप को डाउनलोड करे।

 


इन सभी सवालों का जवाब हां है। पर इसके कुछ तरीके और नियम है जिन्हे फॉलो करके एक करोड़ ही नही बल्की करोड़ो के मालिक बन सकते है। ये कोई फेकी हुई बात नही है, ये रियल हकीकत है।



इस पोस्ट मे करोड़पति होने के लिए सारी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताई गई है। इसलिए ये पोस्ट को एकांत में और बड़े ध्यान से पढ़े। मुझे विश्वास है की ये पोस्ट  आपको पसंद आएगी। इस आर्टिकल में बताए गए तरीके शायद आपको इंटरनेट पर भी न मिलेंगे। अगर इसे पढ़कर बताए गये तरीके से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग की तो आप जरूर करोड़पति बन सकते है।


इस आर्टिकल में सब कुछ details में बताया गया है जिसे कोई भी आसानी से समझ जायेगा।


Friends, ये पोस्ट आपके लिए  बहुत important और intresting होने वाली है। इस पोस्ट मे आपको वो जानकारी मिलने वाली जो आपको बहुत फायदेमंद हो सकती है। शायद ये पोस्ट आपकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट्स साबित हो सकती है, अगर इसे दिल लगाकर गौर से पढ़ लिया जाए तो।

शेयर मार्केट से करोड़पति बनने का सीक्रेट इन हिंदी


इस आर्टिकल में मैने करोड़पति बनने के कुछ  बेस्ट points बताए है। अगर आप इसे फॉलो करते है तो निश्चित तौर पर आप करोड़पति बन पायेंगे। सबसे पहले मैं आपको ये बात बताना चाहता हूं की लोग स्टॉक मार्केट से दूर क्यों रहते है?


लोग शेयर मार्केट से दूर क्यों रहते है?


क्या शेयर मार्केट से करोड़पति बन सकते है? इस सवाल पर हर किसी की राय ली जाए तो रिजल्ट में आपको पता चलेगा की ज्यादा से ज्यादा लोग negative ही जवाब देंगे। ऐसा क्यों? 


लोगों का शेयर मार्केट की तरफ देखने का नजरिया ही गलत है। लोग इस में आना ही नहीं चाहते। ये इसलिए की बचपन से ही हमारे दिमाग ये बातें ये बातें  कूट कूट कर भरी होती है जैसे...


  • शेयर मार्केट हमारे लिए नहीं है?
  • शेयर मार्केट में पैसा डूब जाता है?
  • इसमें इन्वेस्ट करना जोखिम भरा होता है?
  • स्टॉक मार्केट में scam या धोखाधड़ी होने की संभावना रहती है?

इस तरह से गलत विचारधारा लेकर लोग शेयर मार्केट से दूर ही रहते है।


क्या आप जानते है, इंडिया में सिर्फ 5% लोग ही शेयर मार्केट से जुड़े है, जब की अमेरिका में 55% लोग स्टॉक मार्केट में investing करते है। इन दोनो आंकड़ों में बहुत बड़ी तफावत है। ये फर्क इसलिए है की इंडिया में लोग negative ही ज्यादा सोचते है। चलिए अब सबसे पहले मैं आपको ऊपर जो चार सवाल है उनको सुलझाता हूं, ताकि आपको सही राह मिल जाए।

  • शेयर बाजार हर किसी एक के लिए है। कोई भी शेयर मार्केट में इन्वेस्टिंग या ट्रेडिंग कर सकता है। मैं तो कहता हु की राह चलता भिकारी भी इसमें पैसा लगाकर अमीर बन सकता है या earning कर सकता है। सबसे अच्छी बात तो ये है की आप इसमें इन्वेस्ट 500 रुपए से भी इन्वेस्ट कर सकते है। एक अनपढ़ व्यक्ति भी अगर कुछ बेसिक सी बाते जान लेता है तो वह भी एक्स्ट्रा income जनरेट कर पाएगा।
  • कई लोगों की सोच होती है की शेयर मार्केट में पैसा डूब जाता है। लेकिन सच्चाई यह है शेयर बाजार में पैसा  डूबता नहीं बल्कि लॉस हो जाता है। ऐसा तब होता है जब आप गलत समय पर गलत स्टॉक में इन्वेस्ट करते है। अगर बिना सोचे समझे और बिना skill के कही भी पैसे लाएंगे तो loss तो होगा ही। दुनिया में लाखो करोड़ो लोग है जो सिर्फ शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के जरिए महीने के लाखो रुपए कमा रहे है। ये ऐसा इसलिए कर पा रहे है क्यों की उनके पास स्किल है।
  • सही मायने में देखा जाए तो लोग risk लेने से कतराते है। कही अपने पास का पैसा न खो जाए ये सोचकर अधिकतर लोग शेयर मार्केट से दूर रहते है। अगर risk management  को सही ढंग से use किया जाए तो आप स्टॉक बाजार से मालामाल हो सकते है। ये कोई फेकी हुई बात नही बल्कि एक सच्चाई है। मैं बहुत जल्द रिस्क मैनेजमेंट पर पोस्ट शेयर करनेवाला हूं। जिससे आपको clear हो जायेगा की रिस्क क्यू लेना जरूरी है। जब तक रिस्क नहीं लेंगे तब तक शेयर मार्केट से पैसा कैसे कमाएंगे। जब तक हारने से डरोगे तब तक जीतोगे कैसे।
  • क्या शेयर मार्केट में scam या धोखाधड़ी होने की संभावना रहती है। इसका जवाब है नहीं। सच कहूं तो मैं खुद भी जब शेयर मार्केट में नया था तब यही सोचता था। आजके समय में इतनी सारी सुविधाएं शेयर मार्केट किए हो चुकी है की क्या कहे। कहने जाऊंगा तो 2000 शब्द भी अधूरे लगेंगे। पूरे स्टॉक बाजार पर सेबी का नियंत्रण रहता है। अगर किसी ट्रेडर को कही कुछ गलत लगता है तो वह सेबी में ऑनलाइन तकरार कर सकता है। सारी इंडस्ट्री नियम और कानून से बंधी है। इसलिए  आज के दौर में कही भी धोखाधड़ी नही हो सकती।

दोस्तो अब आप समझ गए होंगे की लोगों के दिल में शेयर बाजार से जुड़ी कितनी गलत धारणाएं है। अगर आप भी ऐसी धारणा लेकर शेयर मार्केट से दूर है तो आजसे आप भी ऑनलाइन skill सीखकर बहुत अच्छा extra इनकम कर सकेंगे। हो सकता है की शुरुआत में आपको लॉस होता रहेगा लेकिन जैसा अनुभव बढ़ता जायेगा आप खुद बाखुद प्रॉफिट ही कराएंगे। इस के लिए शुरुआप में बहुत कम पैसे से treding journey शुरू करे।
 

शेयर मार्केट से करोड़पति बनने के रहस्य (secrets)


सभी लोग treding या investing करते है तो बहुत बड़ा ख्वाब लेकर आते है। वह सोचते है की मैं जल्दी से जल्दी अमीर कैसे बनू। पर कई लोग होते है जो गलतियां करते है जिससे उन्हें लॉस हो जाता है। इस आर्टिकल में मैं उन सभी बातों का जिक्र करूंगा जो आपकी प्रगति में बाधाएं लाती है।


आप शेयर मार्केट से करोड़पति बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको तय करना होगा की आपको ट्रेडिंग करना है या इन्वेस्टिंग करना है। आपको अगर पता नही की ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग क्या होती है तो चलिए, ये भी short में बता देते है।


जब कोई भी व्यक्ति किसी समय सीमा के दरम्यान  स्टॉक को buy और sell करता है तो उसे ट्रेडिंग कहा जाता है। जैसे आपने आज tata motors के शेयर ये सोचकर खरीदे की आठ दस दिनमे जब प्रॉफिट हो जायेगा तो बेच दूंगा, तो ये ट्रेडिंग कहलाएगी।


लेकिन अगर वही शेयर्स आप ये सोचकर खरीदे है की उन्हे मैं सालों तक यानी बिना समय तय किए खरीदा है तो ये इन्वेस्टिंग होती है। इन दोनो तरीको से आप करोड़पति बन सकते है। लेकिन ये इतना आसान नहीं है, जितना आप सोच रहे है। सबसे पहले investing की बात करते है।


शेयर मार्केट में Investing karke करोड़पति कैसे बने?


दुनिया में कई ऐसे उदाहरण मिल जायेंगे जो लॉन्ग टर्म इन्वेस्टिंग करके करोड़ो रुपए के मालिक बने है जैसे..
  • राधाकृष्ण दमानी
  • रामदेव अग्रवाल
  • वॉरेन बफेट
  • राकेश झुनझुनवाला
मैं अब आपको बताऊंगा की इन लोगों में क्या ऐसी बात थी जो वह अमीर बन गए।

  1. उन्होंने जो शेयर खरीदे वह fandamental analysis करके चुनाव किया की कौनसे शेयर्स खरीदे जाए।
  2. उन्होंने उन शेयर्स को लंबे समय तक (20साल) सेल किया नही।
  3. उन समय के दौरान कई बार उन share का भाव भी गिरा लेकिन उन्होंने अपना patience नही खोया।
  4.  उन शेयरों में से एक शेयर भी नहीं बेचा।

इस तरह ये ऊपर लिखित सारी बातें उन सभी करोडपति लोगों में पाई गई। लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में ये चीज कारगर साबित होती है। अगर आप ये सभी चीजे  कर पाते है तो हो सकता है की आप भी करोड़पति बन जाए।



यह कुछ लोगों के दिमाग में एक सवाल आ सकता है की जब उन्होंने शेयर मार्केट में निवेश किया था तब उन लोगों के पास बहुत बड़ी wealth (पैसा) थी इसलिए ये करोड़पति बन गए होंगे। लेकिन हमारे पास उतने पैसे नहीं तो हम कैसे करोड़पति बन सकते है।



ये बात तो ठीक है की सभी लोगों के पास ज्यादा पैसा नहीं होता। पर जीतना भी पैसा आपके पास है और जितना जल्दी इन पैसों का invest करेंगे उतना ज्यादा chance होगा की आप अमीर या करोड़पति बन जाए।



यह एक बात तो सच है की जितना गुना उनकी wealth बढ़ी उतना गुना या उससे कुछ कम आपकी वेल्थ भी बढ़ सकती है। भले उन्होंने 20 करोड़ लगाए आप 20 हजार या 2 हजार भी लगाकर अच्छी शुरुआत तो कर ही सकते है। आपको ये जानकर खुशी हो सकती है की लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में रिस्क बहुत कम होता है। मतलब आपका पैसा लंबे समय में बढ़ेगा और अच्छा रिटर्न भी देगा।


दूसरा एक सवाल ये भी हो सकता है की फंडामेंटल के अनुसार कौनसा स्टॉक चुने?


फंडामेंटल के अनुसार कौनसा स्टॉक चुने?


इसके लिए सिंपल सा फंडा है। निफ्टी 50 की जो पचास कंपनी है उनमें से किसी दो चार शेयर्स में विभाजित करके unme निवेश कर दो। इससे होगा ये की आप अपने रिस्क को और भी कम कर देंगे। मान लीजिए कि उन चारो कंपनी में से किसी कंपनी के शेयर के दाम गिर जाते है तो बाकी में को बढ़ोतरी होगी उससे आपका portfolio मेंटेन रहेगा।



कुछ लोग ये भी सवाल कर सकते है की मुझे शेयर मार्केट की एबीसीडी भी पता नहीं है तो मैं कैसे इन्वेस्ट कर सकता हुं।


आजकल ज्यादातर युवक पढ़े लिखे होते है लेकिन कुछ प्रौढ़ या वयस्क व्यक्ति ऐसे भी होंगे जिन्हे कुछ knowledge नही होगा। उनके लिए भी शेयर मार्केट में पर्याय है। उनके पास कितना पैसा है उनको किसी अच्छे म्यूचुअल फंड में लंबे समय के लिए होल्डिंग में रखे। लंबे समय में म्यूचुअल फंड से सालाना लगभग 12% तक का अनुमानित रिटर्न मिल सकता है को बैंक में रखने से डेढ़ गुना से ज्यादा है। म्यूचुअल फंड में पैसा safe भी रहता है और रिटर्न भी अच्छा होता है।

ये भी पढ़े : 


जो लोग ये पोस्ट पढ़ रहे होंगे उनमें कुछ लोग इन्वेस्ट करना तो चाहते होंगे पर उनके पास पैसे नहीं होंगे। उनके लिए भी शेयर मार्केट में एक पर्याय है। चलो अब इसे भी बता देता हु।


मान लीजिए आज आपके पास investing ke लिए पैसे नहीं है तो आपको बैंक से जुड़कर एसआईपी (SIP) में पैसे डालते रहना चाहिए। इसके लिए आपके पसंदीदा शेयर में हर महीने अपने  income के अनुसार निश्चित रक्कम चुनकर उस शेयर में invest करते रहे।  ये राशि आपके बैंक से निश्चित date पर cut हो जायेगी। जिससे ये फायदा होगा की आपको निवेश की आदत भी लग जायेगी और आपका पैसा दिनोदिन बढ़ता चला जायेगा। इसमें एक बात को ध्यान में रखे की जो स्टॉक चुनेंगे वह nifty fifty का चुनना है। 



जैसे हमने अगर कोई वस्तु ईएमआई पर खरीदी होती है और जिस तरह हर महीने हम किश्त चूकते है, उसी प्रकार एसआईपी में पैसे डालते जाना है। इससे हम लंबे समय की अवधि में करोड़पति बन सकेंगे।



यहां तक मैंने आपको जो बताया है उस तरह से निवेश करने से पूर्व कुछ नियम है जिन्हे आपको ध्यान से पढ़ना है।

  • शेयर मार्केट में निवेश करना हो, एसआईपी हो या फिर म्यूचुअल फंड हो सभी में जितना लंबे समय तक बने रहेंगे उतना ज्यादा आपके लिए फायदेमंद होगा।
  • आप जितना जल्दी investment shuru करते है उतना जल्दी करोड़पति बन जायेंगे। अगर आप युवा है तो ज्यादा अच्छा है की अभी से इन्वेस्टमेंट शुरू कर दे।
  • जितनी ज्यादा वेल्थ आप ऊपर बताए गए अनुसार शेयर मार्केट में लगाते है। इतना जल्दी आप अमीर की दिशा में अग्रसर होंगे।
  • याद रखे आपको इनमे से कभी भी पैसे निकाल सकते है। अपना nominee भी बना कर रख सकते है। जब चाहे निवेश बढ़ा और घट सकते है। लेकिन आपको पेशंस रखना होगा ताकि आप करोड़पति बन सके।

यहां तक आपने जान लिया की शेयर मार्केट से करोड़पति कैसे बनते है। अब लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के क्या फायदे है उन्हे जानते है।

  • लॉन्ग टर्म में करोड़पति बनने की ज्यादा संभावना रहती है।
  • इसमें जोखिम या रिस्क ना के बराबर होता है।
  • लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट बारबार शेयर्स की खरीदारी और बिकवाली नही की जाती। साथ ही बार बार  tax nahi चुकाना पड़ता इसलिए brokarage और taxetion का  खर्चा बहुत हद तक कम हो जाता है।
  • लॉन्ग टर्म में निवेश करने से Compounding का लाभ मिलता है। मतलब आपको रिटर्न पर रिटर्न का लाभ मिलता है जिससे आप अपनी wealth पर कई गुना लाभ प्राप्त करते है।
  • इसके लिए अपना job छोड़कर ज्यादा ध्यान देनेकी जरूरत नही होती। बस हफ्ते में एक दो बार देख लेने से काम हो जाता है।
  • लंबे समय तक इन्वेस्टमेंट करने से dividend और bonus का फायदा अलग से मिलता है। अगर उसे भी उन्ही शेयर्स में निवेश कर दिया जाए तो और भी ज्यादा financial growth हो सकती है।

अब यहां कुछ उदाहरण देना चाहूंगा, जिससे आपको विश्वास हो जाए की शेयर मार्केट से आसान तरीके से करोड़पति बन सकते है। ऐसे कई example आपको मार्केट में मिल जायेंगे।


अगर आपने बीस साल पहले निप्पोन इंडिया ग्रोथ फंड में 1,51,000 रुपए लगाए होते तो आज वह 1 करोड़  हो जाते। 20 साल तक इस फंड ने प्रति साल 23.3 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। वैसे ही आपने sbi Magnum ग्लोबल फंड में इन्वेस्ट किया होता तो आज आपका पैसा 52 गुणा बढ़ गया होता। ऐसे कई उदाहरण दिए जा सकते है। 


लेकिन ये फंड्स आगे भी ऐसे ही तगड़ा रिटर्न देंगे ऐसा जरूरी नहीं है। इसलिए निवेश करने से पहले खुद की रिसर्च जरूर कर ले।


दोस्तो यहां तक तो आपने जान लिया की long term investment से करोड़पति कैसे बन सकते है। अब इस पोस्ट में आप लोगों को ये बताऊंगा की ट्रेडिंग करके करोड़पति कैसे बना जा सकता है।


ट्रेडिंग से करोड़पति बनने का सीक्रेट्स हिंदी में


दुनिया में कई लोग सिर्फ ट्रेडिंग करके मोटा पैसा बनाते है। ट्रेडिंग करना ही उनका business है, और उसी के जरिए वह अमीर भी बन चुके है। आज में भी आपको शेयर मार्केट में ट्रेडिंग करके करोड़पति कैसे बना जाता है ये बताऊंगा। आप बस इस पोस्ट को ध्यान से read करे।


कई बार आपके मन में खयाल आता होगा की बड़े बड़े ट्रेडर्स दिन का लाखो रुपए कमा लेते है। ऐसा क्या है उनके पास जो हमारे पास नहीं। क्या उनके पास कोई खास stretagy है या अगर stretagy है तो वह क्या है। आखिर कैसे वह बुरी से बुरी स्थिति में भी पैसे कमा लेते है। चलिए, जानते है ट्रेडर्स कैसे करोड़पति बनते है?


क्या आप माइकल मार्कस को जानते है। ये एक सक्सेसफुल ट्रेडर है जिन्होंने अपनी ढाई लाख रुपए की वेल्थ से 600 करोड़ कमाए है। आप सोच रहे होंगे की इन्होंने शुरुआत में ट्रेडिंग स्टार्ट करते ही बड़े प्रॉफिट करते रहे होंगे। जिससे उन्हे इतनी सक्सेस हासिल हुई। दरअसल ऐसा नहीं है, माइकल ने कई बार ट्रेडिंग में पैसे गवाए है। वह इधर उधर से पैसे इकट्ठा करता था और ट्रेडिंग में लॉस कर लेता है। ऐसा उसने आठ बार पूरे पैसे का लॉस कर लिया। लेकिन उसने हार नहीं मानी, और सोचा कि मैं कही पर गलतियां कर रहा हूं जिसे मुझे सुधारना चाहिए।



फिर उसने अपने ट्रेडिंग journey को बारीकी से backtest किया की मैं क्या और कहा गलतियां कर रहा हूं। इसके लिए उसने रिसर्च भी की। ट्रेडिंग पर आधारित कई किताबें पढ़ी। फिर उसने अपने गलतियों की लिस्ट बनाई। फिर उसने खुद्से तय किया की मैं आजसे वह गलतियां नहीं दोहराऊंगा। फिर उसने पिता के बीमा के पैसों से फिर से ट्रेडिंग शुरू की। अब वह अच्छा प्रॉफिट करने लगा था।



वह कमोडिटी में ट्रेडिंग करने लगा। फिर उसने 3000 डॉलर्स से 30000 डॉलर्स का सफर तय किया। इतने पैसे कमाने के बाद वह अपनी life में सेटल हो सकते थे। लेकिन उसने ऐसा नहीं किया। उसने अपनी ट्रेडिंग journey को आगे बढ़ाया। 



ऐसे ही कई ट्रेडर है जिन्होंने पहले बहुत लॉस झेल है फिर जाकर उन्हें अच्छा मुकाम हासिल हुआ है।  इन सभी ट्रेडर्स के अनुभव के आधार पर कुछ इंपोर्टेंट नियम निकलकर आए है जिन्हे मैं आपके साथ शेयर करता हूं। अगर आप अच्छा ट्रेडर बनना चाहते है, या ऐसा सोच रहे है तो ये नियम आपको  अपने notebook में लिख लेने चाहिए। और ट्रेडिंग के दौरान उनको फॉलो अवश्य करे।


1. Risk management : जिस ट्रेड में आपको लॉस हो रहा है, उसमे से आपको जितना जल्दी हो सके निकल जाना चाहिए। अगर उंगली काटने से डरेंगे तो आगे चलकर हाथ करना पड़ेगा। इसलिए better है की उंगली ही काट ली जाए, ताकि हाथ बच जाए।


जब तक आपका रिस्क आपके कंट्रोल में नही होता तब तक आप  successful treder नही बन सकते। ट्रेडिंग में आपका लॉस आपके झेलने की क्षमता के अनुसार होना चाहिए। ये आपको खुद तय करना है की अगर मुझे लॉस होता है तो मैं इतने लॉस से ज्यादा लॉस नही करूंगा। लॉस को पर्सेंटेज के हिसाब से रखे।


मान लेते है आप ऑप्शंन ट्रेडिंग कर रहे है तो आपका लॉस ज्यादा से ज्यादा 10% तक सीमित रहें। उससे ज्यादा नुकसान होने पर ट्रेड को exit कर लो।


2. ट्रेंड के अनुसार ट्रेड : ट्रेडिंग में ये नियम आपको फायदेमंद हो सकता है। मार्केट का moovment देखकर कौनसा ट्रेड लेना है या नही ये dicide करके उचित ट्रेड में ट्रेडिंग करे। ट्रेंड के विपरित ट्रेड लेने से से आपके ज्यादातर सौदे नुकसान में ही जायेंगे। 


3. Emotions पर कंट्रोल रखे : शेयर बाजार में ट्रेडिंग में नुकसान होने की सबसे main वजह इमोशन्स पर हावी होना है। अगर कोई ट्रेडर कॉल को खरीदता है और मार्केट विपरित दिशा में ट्रेड करने लगती है तो वह घबरा जाते है। उन्हे लगता है की कही ज्यादा लॉस ना हो जाए इसी कारण ट्रेड को एग्जिट कर देते है। फिर कुछ ही समय बाद वही शेयर फिर से नई ऊंचाई छूता है। 


इसलिए लालच और डर पर कंट्रोल होना अति आवश्यक है। इसके लिए कुछ उपाय किए जा सकते है। इन उपायों को follow करके कुछ हद तक emotions पर नियंत्रण रखा जा सकेगा।

  • Stop loss या treiling stop loss का उपयोग करना।
  • एक परफेक्ट stretagy का उपयोग करके उसी के अनुसार ट्रेड को खरीदना और बेचना चाहिए। चाहे उस शेयर का प्राइस कितना ही नीचे जाए या कितना ही बढ़ जाए। जब आपकी stretagy में सिग्नल मिलता है तभी कोई निर्णय ले। इससे आप इमोशन्स को नियंत्रित कर पाएंगे।

बिना सीखे और बिना skill के ट्रेडिंग ना करे :  आसानी से पैसे कमाने के लिए कई ऐसे लोग भी होते है जो सिर्फ शेयर खरीदना और बेचना आ गया तो ट्रेडिंग करने लग जाते है। इस तरह से तो आप पूरे पैसों का नुकसान कर बैठेंगे। इसके लिए स्किल बहुत जरूरी है।


Skill प्राप्त करने के लिए किसी को कोई degree वगैरा लेने की आवश्यकता नहीं। इसलिए नीचे मैं कुछ पॉइंट्स बताता हु जिससे कोई भी skill को सिख सकता है।

  1. शेयर मार्केट और ट्रेडिंग से रिलेटेड ऑनलाइन या ऑफलाइन पढ़कर ज्ञान अर्जित करे।
  2. किसी ब्रोकर के साथ ट्रेडिंग या डीमैट अकाउंट खोलकर बहुत कम पैसे से ट्रेडिंग शुरू करे। ये ट्रेडिंग ट्रेनिंग के लिए बता रहा हु। इसमें अपनी हिसाब से ट्रेड लेकर experience बनाए। ये ट्रेडिंग प्रॉफिट से ज्यादा सीखने के लिए उपयोग करे।
  3. इंटरनेट पर ट्रेडिंग से जुड़ी ऑनलाइन जानकारी हासिल करके ट्रेडिंग स्किल बढाने की कोशिश करे।
  4. ऑनलाइन कोई cource ज्वाइन करे।
  5. सीखना कभी बंद ना करे। दुनिया सबसे बड़े इन्वेस्टर वारेन बफेट 13 साल के थे तब से शेयर मार्केट में है। अब इनकी आयु 90 साल से भी ज्यादा है फिर भी वह  इस उम्र में भी सीखने की कोशिश करते है।


4. उधार या कर्जा  लेकर ट्रेडिंग करने से बचे : मैने कई ऐसे ट्रेडर को देखा है। जो शेयर बाजार में कुछ प्रॉफिट हो जाने के बाद over exiting हो जाते है। उन्हे लगने लगता है की मैं किसी से loan उठाकर या उधार करके ट्रेडिंग करूंगा और बड़ा मुनाफा करके उनके पैसे वापस 
कर दूंगा।

लेकिन जैसे ही वह उन पैसों से ट्रेडिंग करने लगते है उन्हे बड़ा नुकसान हो जाता है। जिस कारण वह ट्रेडर बड़ी मुसीबत में फस जाता है। उधार के पैसे से ट्रेडिंग करने से आपका इमोशन्स भी डगमगा जाता है जिससे आपका नुकसान होने का chance बढ़ जाता है।
im

5. दुसरों की कहने पर ट्रेड लेने से बचे : अक्सर देखा गया है की लोग ट्रेडिंग में खुद का दिमाग नही लगाते। किसी की कही सुनी पर ट्रेड लेने से कोई भी profitable treding नही कर सकता। ट्रेडिंग हमेशा खुख्द की स्ट्रेटजी पर करनी चाहिए। आजकल इंटरनेट पर कई paid services  मिल जाती है।लेकिन उनमें ज्यादातर fake ही होती है। जब खुद की स्ट्रेटजी पर ट्रेड करेंगे तो आपको खुद पर भरोसा भी हो जायेगा और कब एग्जिट करना है ये भी आपको पता होगा। 

ट्रेडिंग से करोड़पति कैसे बने?



फ्रेंड्स, यह तक आपने जाना की successfully treding करने के लिए क्या करना चाहिए। ट्रेडिंग से करोड़पति बनने के लिए  आपका पोर्टफोलियो profitable रहना चाहिए, और लगातार इसमें बढ़ोतरी होना जरूरी है। आइए जानते है की करोड़पति बनने के लिए आपके अगले steps क्या उठाने है।


1. सबसे पहले जरूरी है आपका mindset का पॉजिटिव होना। स्टॉक मार्केट में ऐसे कई लोग आते है जो दूसरों की बाते सुनकर shortcut में अमीर बनने के ख्वाब लेकर आते है। जैसे 


  • अमुक व्यक्ति ने बहुत कम समय में शेयर मार्केट से बड़ी दौलत हासिल कर ली। मैं भी उसी के तरह जल्दी अमीर बन जाऊंगा।
  • अमुक एक ही दिन में 1 लाख का प्रॉफिट कर लिया।

ऐसी बाते सुनकर किसी का भी mindset गड़बड़ हो जाता है। सही mindset ये है की हमे धीरे धीरे करके आगे बढ़ना है। आपने खरगोश और कछुए की कहानी तो सुनी होगी। जल्दी अमीर बनने के सपने देखकर जो भी मार्केट में आया है उसने लॉस ही पाया है। टाइम पड़ने पर लॉस को झेलने के लिए भी तैयार रहे। आपका एक एक कदम सोचा समझा होना चाहिए।


ट्रेडिंग से अमीर बननेसे पहले आपको स्किल को बढ़ान  की सोचना पड़ेगा। आपके पास स्किल होगी तो दौलत तो बन ही जायेगी। अगर  बिना स्किल के ट्रेडिंग की तो अमीर बनने का सपना आखिर सपना ही रह जायेगा।

अगर किसी दिन या कुछ दिन आप लॉस बुक कराते है तो आपको डिमोटिवेट नही होना है। जो ट्रेडर स्टॉक मार्केट में 20 साल से ट्रेडिंग कर रहे है वो भी कुछ ट्रेड्स में लॉस करते है। इसलिए इससे अपना दिमागी संतुलन को पॉजिटिव बनाए रखना है।

2. जैसे की मैने पहले बताया है, की भाई आप पैसे के पीछे मत भागो। पहले सीखने के पीछे भागो, इसके बाद पैसा आपके पीछे भागेगा। स्किल में एक्सपर्ट बनने के लिए आप वक्त निकालो। फालतू की बातो मे वक्त गवाने से better है की स्टॉक बाजार का ज्ञान बढ़ाया जाए।



सीखने की बात बता रहा हूं तो ये भी बता देता हूं की सीखना कोई दो चार दिन का नही है। सीखने के लिए बहुत सारी बातें है जैसे...


  • Chart pattern क्या है?
  • सपोर्ट रेसिस्टेंस क्या है? कैसे उपयोग करे?
  • सही स्टॉक कैसे चुने?
  • इंडिकेटर्स का उपयोग कैसे करे?
  • कौनसा इंडिकेटर कब फेल होता है?
  • कौनसा ब्रोकर कितना ब्रोकरेज लेता है? 
  • जिरोधा का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
  • प्रॉफिटेबल रणनीति कैसे बनाए?

ऐसे कई सारे सवाल होते है जिसे आप सीखने के बाद समझ सकेंगे। इसे सीखने के लिए आपको करीबन छे महीने लग सकते है।


3. जब इस तरह पूरी तरह से सिख जाओगे आपको फिर बहुत कम पैसे से ट्रेडिंग शुरू करनी है। अब यहां मानकर चलते है की आप ट्रेडिंग में स्किल को सिख चुके है।


अब तुम सिर्फ 500 रुपए से ट्रेडिंग स्टार्ट करेंगे तो better रहेगा। अब आपको intraday में शेयर्स को predict करना है की कौनसे शेयर में अच्छा प्रॉफिट बन सकता है? कब खरीदना है? उसमे आपको ट्रेड करना है। 

जब ट्रेडिंग sission बंद हो जाएगा तो आपको simply अपने  लिए हुए ट्रेड्स की backtest लेना है। इसमें देखना है की मैने क्या सही किया और क्या गलत किया।अपनी गलतियों को notepad में या dairy में लिखना है। ये prediction बहुत ज्यादा जरूरी है। क्यों की इससे आपकी गलतियां आपके सामने आएगी।  


जो गलतियां होती है उन्हे लिखने से वह आपके दिमाग में फिट हो जायेगी, मतलब ध्यान में रहेंगी। जो गलतियां हो गई है उन्हे फिर से दोहराना नहीं है। हर आदमी गलतियों से ही ज्यादा सीखता है। यही गलतियां आपको सही राह दिखाएगी।


इस तरह आप और भी skillful होते जायेंगे। अब जो ट्रेडिंग करते जा रहे है तो उसमे आपको कभी बड़ा प्रॉफिट हो सकता है तो कभी छोटा भी हो सकेगा। कभी कभी लॉस भी उठाना पड़ सकता है। जो भी नतीजा आता है उसे accept करते रहे।


इस तरह करते करते जब आपको लगने लगे की अब मैं ट्रेडिंग में अच्छा प्रॉफिट कर पा रहा हूं तब आपको अपना wealth को बढ़ाना है। और अपने पैसे को intraday  में बढ़ाते जाना है। इस तरह से इंतरादय में एक्सपर्ट होने के बाद आपको ऑप्शन ट्रेडिंग की स्किल को उजागर करते जाना है।


इसका ज्ञान अर्जित कर लेने के बाद अपने पूरे वेल्थ का छोटा सा हिस्सा या कम से कम पैसों से ऑप्शन ट्रेडिंग शुरू करे।


यहां तक आपने ट्रेडिंग से करोड़पति बनने के लिए क्या जरूरी होता है इसे जाना। अब आगे हम ट्रेडिंग journey को आगे बढ़ाने के  कौनसे कदम उठाने है इसे समझते है।


जब आपको ट्रेडिंग में सफलता मिल रही है और आपने अपना एक्स्ट्रा wealth भी इसमें लगाया है। अब पूरे एक्सपर्ट की तरह ट्रेडिंग करते रहे, गलतियों को समझे और सुधारे।


इसके आगे जैसे जैसे आपका प्रॉफिट बढ़ता है इस प्रॉफिट को अगले दिन use करते रहे।  लेकिन सुरक्षा किए इनमे से 50% की wealth को डिलीवरी में ट्रेड करते रहे। मान लीजिए अगर ऑप्शन ट्रेडिंग में अनजाने में लॉस हो जाता है तो ये फंड आपके काम आ सकता है। हमेशा अपने फंड का एक हिस्सा सुरक्षा के तौर पर अलग इन्वेस्ट करना है।


अगर आप इस तरह से दिन ब दिन प्रॉफिट को ऑप्शन ट्रेडिंग में लगाते जाएं। और उसमे सफलता के साथ अपना पैसा बढ़ाएंगे तो आप बहुत जल्दी शेयर मार्केट से करोड़पति बन जायेंगे। 

इस तरह कोई भी ट्रेडर स्टेप बाय स्टेप इस पर काम करेगा तो करोड़पति बनना कोई मुश्किल नहीं होगा।कोई काम सिद्दत से और लगन से किया जाए तो मुश्किल भी आसान हो जाया करती है। इसमें पहले पहले पाच दस हजार बनाओ, फिर धीरे धीरे 50 हजार बनाओ। इस तरह pne पोर्टफोलियो को बढ़ाते जाना है। फिर देखिए आप करोड़पति कैसे नहीं बनते। सबसे जरूरी बात ये है की आप अपना समय व्यर्थ में गवाने के बजाय  ट्रेडिंग में अव्वल होने की मुमकिन कोशिश करते रहे।


FAQ'S: (शेयर मार्केट से करोड़पति बनने का सीक्रेट्स)



Q. क्या मैं शेयर बाजार से एक साल में करोड़पति बन सकता हूं?

Ans : हाँ, ये संभव हो सकता है पर काफी मुश्किल भी है।करोड़पति बनने का सपना रातोरात पूरा नहीं होता। इसके लिए स्किल का उपयोग करके अनुशासित तरीके से ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करनी होगी।


Q. शेयर बाजार में किस तरह से अमीर बना जा सकता है?

Ans : शेयर मार्केट में लंबे समय तक सफल इन्वेस्ट करके एवम नियमबद्ध तरीके से ट्रेडिंग करने से अमीर बन सकते है।


Q. क्या शेयर बाजार से एक गरीब आदमी करोड़पति बन सकता है? 

Ans : अगर किसी के हौसले बुलंद हो तो कोई क्या नही कर सकता। अगर ठान लिया और अपना लक्ष्य पाने के लिए ट्रेडिंग स्किल प्राप्त करके गरीब से गरीब आदमी भी अमीर या करोड़पति बन सकता है।


Q. मुझे शेयर बाजार से करोड़पति बनने के लिए कितने पैसों की आवश्यकता होगी?

Ans : अगर तुम्हारे पास स्किल है, शेयर बाजार का अभ्यास है, आपमें पेशंस है, और सफलता से ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग कर सकते है तो सिर्फ पाच हजार से भी करोड़पति बन सकते है। लेकिन जितना ज्यादा पैसा और जल्दी से मार्केट में लगाएंगे, उतना जल्दी सफल ट्रेडर अमीर बन सकता है।


Q. करोड़पति बनने के लिए क्या जरूरी है?

Ans : शेयर बाजार में  ट्रेडिंग एक्सपर्ट होने के साथ उसका नियमित अभ्यास और petience के साथ ट्रेडिंग करना जरूरी है।

Q. शेयर मार्केट से करोड़पति बनने के कौनसे तरीके है?

Ans : जैसा की मैने इस पोस्ट में बताया है, आप investing, treding, SIP,  mutual fund, future and options, जैसे तरीको से करोड़पति बन सकते है।


Q. क्या मैं अपनी जॉब संभालकर शेयर बाजार से करोड़पति बन सकता हूं?

Ans : हां क्यों नहीं बन सकते। इसके लिए आपको long term investing को चुनना होगा। जिसमे आपको समय नहीं देना पड़ता। आप अपना जॉब ठीकठाक से करके करोड़पति बन पायेंगे।


निष्कर्ष : (शेयर मार्केट से करोड़पति बनने का सीक्रेट्स)


फ्रेंड्स, मुझे आशा है की शेयर मार्केट से करोड़पति बनने का सीक्रेट्स ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी। अपने दोस्तो के साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करे। ये पोस्ट मैने आपके लिए बड़ी मेहनत से बनाई है। इस article  के जरिए अगर कोई बंदा करोड़पति बनने की राह में अग्रसर होता है तो मुझे खुशी होगी। इसी आशा के साथ पोस्ट को समाप्त करता हूं। ऐसी ही usefull posts पढ़ने के लिए नीचे दी गई लिंक पर click करे।

https://forwardsindia.blogspot.com/?m=1


एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)