जेरोधा क्या है ? जेरोधा कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
आप निवेश जगत से जुड़े है या जुड़ना चाहते है तो आपको जेरोधा क्या है और जेरोधा कस्टमर केयर नंबर क्या है? इसे जान लेना चाहिए। जेरोधा की बेसिक जानकारी के लिए ये पोस्ट आपके लिए imformative होने वाली है।
आज के दौर में निवेश करना अति महत्वपूर्ण हो गया है। लोग निवेश के प्रति जागृत हो रहे है। इसलिए आए दिन लोग निवेश के नए नए तरीके ढूंढते रहते है। वही पर अगर शेयर मार्केट में निवेश करने की बात आती है तो जेरोधा का नाम आपने सुना ही होगा। ये word शेयर मार्केट और इन्वेस्टमेंट से जुड़ा हुआ है। जो शेयर मार्केट में बेग्जिनर्स है उन्हे निवेश के लिए एक ऐसा विश्वसनीय प्लेटफार्म होना जरूरी है जहा से वह निवेश कर सके।इसीलिए उन्हे जेरोधा मीनिंग इन हिंदी या जेरोधा क्या है? इसे जान लेना जरूरी है।
आजकल कई लोग शेयर मार्केट से जुड़ते जा रहे है। लोग जॉब और बिजनेस संभालकर एक्स्ट्रा इनकम सोर्स बनाने के लिए शेयर मार्केट से जुड़ना चाह रहे है। निवेश की इस रेस में आप भी कही पीछे न रह जाए। इसलिए निवेश का संपूर्ण ज्ञान प्राप्त करने के लिए इस ब्लॉग से जुड़कर अपना ज्ञान बढ़ाए। आइए, इस पोस्ट मे हम zerodhà की पूरी जानकारी detail में बता रहे है।
कई नए begginers को मालूम नहीं होता की निवेश के लिए डीमैट अकाउंट कहा खोले ? कहा से शुरुआत करे ? इसलिए ये पोस्ट आपके लिए helpfull साबित होगी।डीमैट खाता खोलकर आप ऑप्शन ट्रेडिंग से भी पैसे कैसे कमा सकते है? इस सफर में निवेश के सफर में अपने ज्ञान को उजागर करने के लिए इस पोस्ट को शुरू से अंत तक जरूर पढ़े। चलिए, जानते है, जेरोधा क्या है ? कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
Zerodhà meaning in hindi
अगर zerodha मीनिंग इन हिंदी की बात करे तो zerodhà, जीरो और रोध इन दो शब्दो से बना हुआ है। गौर से देखा जाए तो इनमे से एक वर्ड इंग्लिश में बना हुआ है और एक शब्द संस्कृत में बना है। इन दोनो को मिलाया जाए तो शून्यरोध word बनता हैं। जिसका मतलब होता है बाधा रहित ट्रेडिंग या इन्वेस्टमेंट। ये मीनिंग एक तरह से कंपनी के उद्देश को बताती है।
इसी उद्देश को ध्यान में रखकर zerodhà कंपनी आज सबसे आगे है। वह ट्रेडर्स के लिए बाधारहित ट्रेडिंग अनुभव प्रदान करने में अग्रेसर है। आए दिन कंपनी कुछ न कुछ बेहतर सेवाओं के लिए प्रयत्नशील रहती है। यही इस कंपनी की खासियत है। इसलिए zerodhà के साथ ज्यादा लोग बेझिजक जुड़ रहे है।
जेरोधा क्या है ? What is zerodha in hindi
कुछ साल पहले भारत में प्रोजेक्ट के नाम से एक कंपनी शुरू हुई थी। बहुत थोड़े समय में उसने शेयर मार्केट का रूप ही बदल दिया। ये वही zerodhà कंपनी है जिसने शेयर मार्केट की दुनिया में ऊंचा मुकाम हासिल किया है। आपको जानकर आश्चर्य होगा की इसी ने सबसे पहले शेयर मार्केट में बदलाव किए।
जेरोधा काईट ये एक सेबी द्वारा रजिस्टर्ड डिस्काउंट शेयर ब्रोकर है। जो शेयरधारको और ट्रेडर्स के लिए ऑनलाइन सेवाएं मुहैया कराता है। ये म्यूचुअल फंड्स, बॉन्ड्स, शेयर्स, इस तरह की कई सर्विसेज प्रदान करता है। इसका सीधा सा मतलब ये है की अगर किसी को शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करना है तो वह zerodhà के साथ अकाउंट ओपन करके उसमे इन्वेस्टमेंट या ट्रेडिंग कर पाएगा।
इंडिया में जीरोधा की तरह ब्रोकर सर्विसेज प्रदान करने वाली कई ब्रोकरेज कंपनिया है। जैसे
- Upstock
- Angel broking
- ICICI direct
- Aastha treding
- Kotak securities
- HDFC securities
- 5 paisa
- Motilal oswal
- हम जिस सर्विस का उपयोग करने वाले है उसका चार्जेस कौनसी कंपनी कितना लेती है?
- कौन सा ब्रोकर ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं देता है।
- कौनसा ब्रोकर अच्छी ऑफर दे रहा है।
- अपने हिसाब से कौनसा ब्रोकर भरोसेमंद है।
- किस ब्रोकर की ऐप का interface अच्छा है।
- ओवरऑल हमारे लिए किस ब्रोकर का चुनाव सही रहेगा।
जिरोधा क्या है और कस्टमर केयर नंबर क्या है?
जिरोधा ने भारत में 15 अगस्त 2010 को आधिकारिक रूप से कार्य करना शुरू किया था। इनका मुख्य कार्यालय भारत के कर्नाटक राज्य में बेंगलुरु में स्थित है।
इनके founder नितिन कामत और निखिल कामत है, जिन्होंने अपने young age में इस कंपनी को अच्छी बुलंदी तक पहुंचाया। आज के समय में जिरोधा ब्रोकिंग लिमिटेड को एक पॉपुलर ब्रोकर के रूप में जाना जाता है। इस कंपनी ने गत सालों में अपने प्रॉफिट ग्रोथ को भी बढ़ाया है।
किसी भी निवेशक को कही पर कुछ भी प्रॉब्लम होने पर उस कंपनी का कस्टमर केयर नंबर मालूम होना आवश्यक होता है। इसलिए zerodha ने भी अपने कस्टमर्स के लिए उनकी समस्याओं के निवारण के लिए कस्टमर केयर नंबर जारी किया है।
अगर आपको ट्रेडिंग करते समय या डीमैट अकाउंट खोलने समय कही पर भी कुछ प्रॉब्लम आती है, तो आप जिरोधा कस्टमर केयर को फोन करके आपकी समस्या का निवारण कर पाएंगे। Zerodha का कस्टमर केयर नंबर इस प्रकार है।
1. नया डीमैट खाता खोलने की पूछताछ लिए :
समय : 10 am to 7 pm
Number : 08047192020, 08071175337
2. किसी अन्य तरह की सहायता के लिए :
समय : 8.30 am to 4.30 pm
Number : 08047181999, 08047181888
3. ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग से संबंधित शिकायत के लिए
समय : 9.00 am to 11.30 pm
Number : 08047181888
इस तरह से ऊपर बताए हुए नंबर्स पर कॉल करके अपनी शिकायत या सहायता प्राप्त कर करते है।
Zerodha में डीमैट अकाउंट खोलने के क्या फायदे है?
लोग zerodha kite से इसलिए जुड़ रहे है, क्यू की निवेशकों इससे ज्यादा सुविधाएं मिलती है। इसके लिए निवेशक को सबसे पहले zerodha में ऑनलाइन डीमैट अकाउंट खोलना पड़ता है। इस ब्रोकर के साथ डीमैट खाता खोलने के निवेशकों को जो फायदे मिलने वाले है उसे मैंने विस्तार से बताया है।
जैसे ही हम डीमैट अकाउंट खुलवाते है, कंपनी आपको एक ऐप प्रोवाइड करती है। जिसके जरिए वह निवेशक ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग कर सकता है। जेरोधा ट्रेडर्स को कई तरह के लाभ या सुविधाएं देता है। जैसे
- शेयर या इक्विटी में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग
- डेरिवेटिव ट्रेडिंग
- इंट्रा डे ट्रेडिंग
- फ्यूचर एंड ऑप्शन
- म्यूचुअल फंड में निवेश
- एसआईपी
- बॉन्ड्स और गवर्नमेंट बॉन्ड्स
- करेंसी ट्रेडिंग
- कमोडिटी ट्रेडिंग
- आईपीओ ट्रेडिंग
इस तरह से हम कई सारी सुविधाएं प्राप्त कर पाते है।
इसके शिवाय zerodha coin का उपयोग करके डायरेस्ट और रेगुलर प्लान का लाभ उठाकर उसमे निवेश कर सकते है। जो हम बिना किसी शुल्क दिए ये सर्विस पा सकते है। इस तरह की कई सारी सुविधाएं जिरोधा आपको एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराता है। जो हर कस्टमर्स के लिए सुविधाजनक हो जाता है।
जेरोधा के क्या फायदे है? ये आपने जान लिया अब इनके अलावा भी जिरोधा ब्रोकिंग आपको कई सारी सर्विसेज देती है, जिसकी कुछ जानकारी आपको नीचे दी गई है।
जीरोधा के फायदे
- डिलीवरी ट्रेड में जीरो ब्रोकरेज लगता है।
- Zerodha kite app का इंटरफेस बहुत ही अच्छा है।
- ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के लिए सबसे भरोसेमंद प्लेटफार्म
- अच्छी और यूजफुल तकनीक वाले treding platforms
- कोई भी ऑनलाइन या ऑफलाइन अकाउंट खोल सकता है।
- जिरोधा कस्टमर केयर सर्विस सपोर्ट
- 200 रुपए फीस देकर अकाउंट खोल सकते है।
- ट्रेडिंग अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस की कोई जरूरत नहीं।
- इंट्रा डे ट्रांसेक्शन पर अधिकतम 20 रुपए का ब्रोकरेज लगता है।
- रेफर और अर्न की सुविधा मिलती है।
- Zerodha console में सारे ट्रेड की रिपोस्ट आसानी से मिल जाती है।
- आईपीओ और म्यूचुअल फंड में निवेश की सुविधा मिलती है।
जिरोधा के क्या दोष है?
- जेरोधा लाइव कस्टमर सर्विस को प्रोवाइड नही करता। लेकिन रिक्वेस्ट अरेंज करके जेरोध का सपोर्ट प्राप्त किया जा सकता है।
- जेरोधा में रिसर्च एडवाइजरी सर्विस उपलब्ध नहीं है।
क्या ट्रेडिंग के लिए जिरोधा प्लेटफार्म सुरक्षित है ?
जिरोधा में ब्रोकिंग चार्ज क्या लगता है?
किसी भी ब्रोकर के साथ डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट खोलने से पूर्व वह ब्रोकर कंपनी अलग अलग सेगमेंट के लिए क्या चार्जेस लगती है? हमे ट्रेडिंग करनी है या इन्वेस्टिंग करनी है, उस लिहाज से हमे क्या ब्रोकरेज देना होगा ये तय हो जाना चाहिए। इसलिए हर निवेशक को चार्जेस के बारे में मालूम होना चाहिए। यहां zerodha kite के चार्जेस नीचे दिए हुए है।
1. डीमैट या ट्रेडिंग अकाउंट खुलवाने का शुल्क
शून्य (लिमिटेड ऑफर)
2. इक्विटी और कमोडिटी अकाउंट शुल्क
शून्य (लिमिटेड ऑफर)
3. ऑफलाइन इक्विटी अकाउंट शुल्क
शून्य (लिमिटेड ऑफर)
4. डीमैट अकाउंट सालाना शुल्क
सालाना 300 रुपए (GST के साथ)
5. इक्विटी डिलीवरी ट्रांसेक्शन ब्रोकरेज शुल्क
शून्य ब्रोकरेज
6. इक्विटी इंट्रा डे ट्रांसक्शन्स शुल्क
₹20 per executed order या 0.03% जो भी उनमें कम हो।
7. इक्विटी फ्यूचर्स ट्रांसक्शन्स शुल्क
₹20 per executed order या 0.03% जो भी उनमें कम हो।
8. इक्विटी ऑप्शन ट्रांसक्शन्स शुल्क
₹20 प्रति ऑर्डर
9. म्यूचुअल फंड
शून्य ( डायरेक्ट म्यूचुअल फंड में)
zerodha के कौन कौन से प्लेटफार्म है?
देखा जाए तो ज्यादातर लोग zerodha kite को ही जानते है।
कुछ लोग तो ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग के लिए ही zerodha को जानते है। लेकिन उसके और भी कुछ प्लेटफार्म है। जैसे...
- जेरोधा काईट ( zerodha kite) : इसे शेयर मार्केट के लिए जाना जाता है।
- जेरोधा कॉइन (zerodha coin) : इसे म्यूचुअल फंड के लिए जाना जाता है।
- जेरोधा वार्सिटी (zerodha versity) : इसे शेयर मार्केट और फाइनेंशियल शिक्षा के लिए जाना जाता है।
2. जेरोधा कॉइन क्या है ?
3. जेरोधा वर्सिटी क्या है?
FAQ,S : जेरोधा क्या है ? जेरोधा कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
Q. जेरोधा क्या है?
Ans : जेरोधा भारत की डिस्काउंटेड, और सेबी रजिस्टर्ड शेयर ब्रोकर कंपनी है, जिसे जेरोध ब्रोकिंग लिमिटेड के नाम से जाना जाता है।
Q. जेरोधा के फाउंडर तथा मालिक कौन है?
Ans : इस कंपनी के फाउंडर तथा मालिक नितिन कामत और निखिल कामत है।
Q. जेरोधा का हेडक्वार्टर कहा पर है?
Ans : जेरोधा का हेडक्वार्टर इंडिया में कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु में स्थित है।
Q. जेरोधा में डीमैट अकाउंट क्यू खुलवाना चाहिए?
Ans : जेरोधा इंडिया की टॉप की ब्रोकिंग कंपनी होने के साथ वह discount broker है। पिछले कई सालों से उस क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रही है। इसलिए इस ब्रोकर के साथ डीमैट खाता खुलवाना चाहिए।
Q. जेरोधा मीनिंग इन हिंदी
Ans : जेरोधा का मतलब ऐसी कंपनी जो बिना अवरोध के सुविधाजनक ट्रेडिंग करने की अनुमति देती है।
Q. जेरोधा का कस्टमर केयर नंबर क्या है?
Ans : जिरोधा कस्टमर केयर नंबर 08047181888 है।
Q. जेरोधा में अकाउंट कैसे खोले?
Ans : आधार कार्ड, pan card, digital signature और बैंक डिटेल के जरिए आप जिरोधा में खाता बना सकते है।
Concution (निष्कर्ष) जेरोधा क्या है, जेरोधा कस्टमर केयर नंबर क्या है ?
friends, इस पोस्ट मे जेरोधा क्या है ? जेरोधा केयर कस्टमर केयर नंबर क्या है ? इसकी सही और सटीक जानकारी दी गई है। मुझे आशा है की इस पोस्ट से zerodha के बारे में काफी कुछ सीखने को मिला होगा। अपने दोस्तो के साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करे, जिससे उनको भी zerodha kya hai aur zerodha meaning in hindi की जानकारी मिल सके। अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल हो तो कमेंट जरुर करे।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ